
अगर मुर्ग़ी का अंडा मांसाहार में गिना जाता है तो दूध को भी क्यों नहीं मांसाहार में गिनते ?
मांसाहार वो है जिसे पीड़ा देकर प्राप्त किया जाए ,दूध से किसी पीडॉ का जन्म नही हो रहा अंडे से होता है मुर्गी फार्म हाउस में तरह तरह के इंजेक्शन दाना देकर घुटन भरे माहौल में मुर्गियां रहती है और अंडे देने को मजबूर होती है
ढूध देना पशु का आनन्द भी है,किसी स्त्री को जिसने अभी बच्चे को जन्म दिया है अगर ढूध स्तनों में भर जाए और न निकास हो पाए तो डॉक्टर को दिखाना होता है यही बात पशु में भी है
मांसाहार का सीधा सम्बन्ध पीड़ा द्वारा प्राप्ति है
दूध पूरी तरह से शाकाहारी होता है, अंडा मांसाहारी होता है परंतु दूध पुरी तरह से शाकाहारी मन जाता है