
अब ‘महादेव’ का दीवाना हो रहा चीन..
इंडिया-चाइना के बीच बॉर्डर के मुद्दे को लेकर भले ही कूटनीतिक दांव-पेंच चल रहा हो, और संबंधों में तनातनी हो, लेकिन चीन के लोग महादेव शंकर के दीवाने हो रहे हैं.
भारत और चीन के संबंधों में पहले ही राजनीतिक मतभेदों की वजह से कड़वाहट आ गई हो, लेकिन लेकिन चीन में भारत के हिंदी सीरियल बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं. इनमें ‘महाभारत ’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘नागिन’ जैसी भारतीय पौराणिक धारावाहिक खूब पसंद किए जा रहे हैं.
यांग बुहुई कहती हैं कि उसने ‘देवों के देव महादेव’ को देखने के बाद इस समूह की शुरूआत की. चीन के दर्शक बाहर के टीवी कार्यक्रमों को पसंद करते रहे हैं.
इससे पहले चीन में अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और जापान के कार्यक्रम चीन में खासे लोकप्रिय हुए हैं. टीचिंग फील्ड में काम करने वाली 35 साल की किंग किंग कहती हैं कि वह अभिनेताओं को इतना पसंद करती हैं कि वह हिंदी भाषा में ही कार्यक्रमों को देखती हैं.