
पांच दिन तक चलने वाले त्योहार धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज पर समाप्त होता है
अगर आप दिवाली मना रहे हैं तो धनतेरस के साथ साथ पांच दिन तक चलने वाले इस त्योहार को विधिवत पूरा करते होंगे। धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का भी विशेष महत्व है। हालांकि, लोग बर्तन, सोना और चांदी, वाहन और घर जैसी वस्तुओं को भी खरीदते हैं लेकिन बिना झाड़ू खरीदे यह त्योहार अधूरा है। धनतेरस के दिन भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी और चिकित्सा के देवता धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है।आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन झाड़ू क्यों खरीदा जाता है, ऐसे कौन से उपाय हैं जिनकी मदद से धन को बढ़ाया जा सकता है।
आज का Current Affairs – Download करे
क्यों खरीदा जाता है झाड़ू
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से पुराने कर्ज से मुक्ति मिलती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मत्स्य पुराण के अनुसार धनतेरस पर खरीदी गई वस्तुओं में 13 गुना वृद्धि होती है। अगर आप धनतेरस पर झाड़ू खरीदते हैं तो घर में सुख, समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। जहां स्वच्छता होती है वहीं धन की देवी निवास करती हैं।
माता तो प्रसन्न करने के लिए इन उपायों का करें पालन
आज का Newspaper PDF Download- करे
इसके अलावा मान्यताओं के अनुसार ऐसे कई उपाय भी हैं जिन्हें अपनाकर आप अधिक धनी बन सकते हैं। अगर कोई आर्थिक समस्या से जूझ रहा है तो उसे धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदकर किसी मंदिर में या अपने पूजा घर में चुपचाप रख देना चाहिए। इससे समस्याएं दूर होती हैं। खरीदी गई झाड़ू का इस्तेमाल दिवाली के दिन अवश्य करें। नई झाड़ू लाने के बाद धनतेरस के ही दिन पुरानी झाड़ू को घर से बाहर न फेंके।
नई और पुरानी दोनों झाड़ू की सिंदूर, कुमकुम, उसपर सफेद धागा बांधकर और अक्षत आदि से पूजा करें। झाड़ू को हमेशा किसी कोने में सबकी नजर से दूर रखें। वास्तु के अनुसार झाड़ू को लिटाकर रखें खड़ा करके नहीं। शाम में घर में झाडू न लगाएं और न ही टूटी झाड़ू का इस्तेमाल करें। हमेशा विषम संख्या 3, 5 , 7 आदि में ही झाड़ू खरीदनी चाहिए। कम से कम तीन झाड़ू अलग अलग कार्य के लिए खरीदें।
महंगी वस्तु नहीं खरीदना चाहते हैं तो करें बस इतना काम
Flipkart, Amazon को TATA और Reliance ने किया पीछे, 90 हज़ार का Apple Laptop मात्र 3900 में ले जाए
इसके अलावा अगर आप इस धनतेरस किसी कारण कोई महंगी वस्तु खरीदने के मूड में नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है । आप साबुत धनिया ही खरीद कर अपने घर ले आएं। इसे मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ाएं इससे मां प्रसन्न होती हैं। ऐसा माना जाता है कि धनिया माता को बहुत पसंद है। उम्मीद है इससे आपकी परेशानियां दूर होंगी।
इसके अलावा श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, आपको धनतेरस के दिन नमक खरीदना चाहिए और दिवाली के दिन नमक वाले पानी से पोछा लगाना चाहिए, ऐसा करने से दुख, गरीबी, दरिद्रता, नकारात्मकता दूर होती है। अब आपको नमक का नया पैकेट खरीद कर और उसका ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा घर के उत्तर और पूर्व दिशा में कोने में एक शीशे की कटोरी में थोड़ा सा नमक डालकर रख दें, इससे घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है।
BH नम्बर प्लेट का रेजिस्ट्रेशन किया गया बंद. 2 साल का एकसाथ जमा होगा TAX.
यह सारी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं।
Join Telegram Group – Click Here