एक ही परिवार के 4 भाई बने IAS-IPS अफसर, पढ़ें सफलता की कहानी

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

घर में चार भाई-बहन का अफसर होना माता-पिता के लिए बहुत गर्व की बात है एक ही घर में 4 आईएएस और आईपीएस होने की कहानी यूपी के लालगंज गांव की है

हर साल लाखों युवा यूपीएससी की तैयारी करते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही इस परीक्षा को सफल कर अफसर बन पाते हैं आज हम आपको ऐसे चार भाई बहन की कहानी बताने जा रहे हैं जो आईएएस और आईपीएस अफसर है

घर में चार भाई-बहन का अफसर होना माता-पिता के लिए बहुत गर्व की बात है एक ही घर में 4 आईएएस और आईपीएस होने की कहानी यूपी के लालगंज गांव की है

योगेश अपनी बहनों की मदद के लिए आगे आए और खुद यूपीएससी के लिए उपस्थित होने का फैसला लिया और अपनी बहनों का भी मार्गदर्शन किया

बता दे कि 2013 में अपनी नौकरी छोड़कर योगेश ने यूपीएससी की तैयारी पर फोकस किया अगले साल उन्होंने पहले टाइम में यूपीएससी क्लियर कर आईएएस अधिकारी बन गए

फिर उन्होंने एग्जाम और नोट्स की अपनी समझ से अपने दोनों बहनों और छोटे भाई को भी कोचिंग देकर यूपीएससी क्लियर करवाएं।
साल 2015 में माधवी ने क्लियर कर आईएएस अफसर बन गई उसके अगले साल अक्षम लोकेश ने एग्जाम दिया और वह भी अधिकारी बन गए

5/5 - (1 vote)

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *