चेक के कोने पर खिंची लाइनों से बदल जाती है लेन-देन की शर्त, जानिए इनका मतलब

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

लेन-देन करने के तरीकों में एक तरीका चेक के जरिए भी होता है. ग्राहक को बैंक की ओर से एक चेकबुक दी जाती है. दरअसल, चेक के कोने पर ये लाइनें खींचने पर चेक में कुछ बदलाव होता है

चेक पर ये लाइनें खींचने से चेक में एक कंडीशन लग जाती है. ये लाइनें उस व्यक्ति के लिए खींची जाती है, जिसके नाम पर चेक इश्यू किया गया है यानी जिसे आपको पैसे देने हैं

 

इस लाइन को भुगतान करने वाले अकाउंट का संकेत माना जाता है. जिसका अर्थ होता है कि इससे जिस व्यक्ति के नाम पर चेक कटा है, पैसे सिर्फ उसके खाते में ट्रांसफर किए जाएं.

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *