जानें कैसा था जब पहली बार आया था इंटरनेट, पढ़ें रोचक तथ्य

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इंटरनेट 30 साल का हो चुका है। इसका आविष्कार 12 मार्च 1989 को हुआ था। इंटरनेट ने दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। जब इसे शुरू किया गया था तो किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इंटरनेट इस तरह से लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाएगा। वैसे तो हम सभी इंटरनेट का इस्तेमाल रोजाना करते हैं लेकिन यहां हम आपको इंटरनेट से जुड़े कुछ फैक्टस बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप न जानते हों। 

1. 12 मार्च 1989 में सबसे पहले ब्रिटिश इंजिनियर और साइंटिस्ट टिम बर्नर्स ली ने वर्ल्ड वाइड वेब का प्रस्ताव दिया था।

2. टिम बर्नर्स ली के साथ WWW को डेवलप करने में बेल्जियम के इंफॉर्मेटिक्स इंजिनियर और कम्प्यूटर साइंटिस्ट रॉबर्ट कैलिउ ने मदद की थी।

3. टिम बर्नर्स ली को इंटरनेट के आविष्कार का क्रेडिट दिया जाता है, लेकिन सबसे पहले ऑफिशयिल सर्वर कैलिउ बने थे।

4. इंटरनेट के लिए जिस सिस्टम (NeXt) पर प्रोग्राम कोड लिखा गया था उसे स्टीव जॉब ने डेवलप किया था।

5. जब बर्नर्स ली के इस बात का प्रस्ताव अपने बॉस के सामने रखा तो उन्होंने कहा कि यह अजीब है लेकिन इंटरेस्टिंग भी है।

6. वर्ष 1993 में वर्ल्ड वाइड वेब को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। यह फ्री सर्विस थी।

7. सबसे पहले इंटरनेट को जेनेवा के अनुसंधान केंद्र CERN में काम करने वाले फिजिसिस्ट्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। इसकी मदद से यहां डाटा शेयर किया जाता था।

8. आपको बता दें कि दुनिया का पहला सर्च इंजन पहला सर्च इंजन Archie था। यह नाम Archive से बना है।

9. http://info.cern.ch/ सबसे पहली वेबसाइट थी जिसे 6 अगस्त 1991 को लाइव किया गया था।

10. वर्ष 1992 में इंटरनेट पर पहली फोटो CERN के इन-हाउस बैंड की अपलोड की गई थी। इसे लेस हॉरिबल सरनेट्स कहा जाता था।

11. वर्ष 1992 में जीन आर्मर पॉल ने इंटरनेट सर्फिंग को लोकप्रिय किया।

12. दुनिया में सबसे ज्यादा वेब ऐक्टिव सर्फर्स चीन और फिर भारत और यूएसए में हैं।

13. दुनियाभर में 1.6 अरब से ज्यादा लाइव वेबसाइट्स मौजूद हैं।

14. सबसे पहला जो वेबपेज बनाया गया था उसमें WWW प्रोजेक्ट की जानकारी शामिल थी।

15. WWW एक ऐसा कम्यूनिकेशन माध्यम है जो बहुत तेजी से बढ़ा है। इसने 4 साल में 5 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है। रेडियो को इतने लोगों तक पहुंचने में 38 वर्ष और टीवी को 13 वर्ष का समय लगा था।

16. दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट्स गूगल फेसबुक, Baidu और विकीपीडिया हैं। इस बात की जानकारी अलेक्सा इंटरनेट रिसर्च में दी गई है।

17. एक बार बिल गेट्स ने इंटनरेट ब्राउजर्स को सॉफ्टवेयर का तुच्छ हिस्सा कहा था।

18. वर्ल्ड वाइड वेब से पहले मेश, माइन ऑफ इंफॉर्मेशन और इंफॉर्मेशन माइन जैसे नामों पर भी विचार किया गया था।

19. सबसे पहले ई-मेल की खोज वीए शिवा अय्यादुरई ने की थी। इसके बाद पेटेंट करवाया गया था। उस समय यह 14 वर्ष के स्टूडेंट्स थे।

20. कई ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं जो जनरल वेब ब्राउजर्स पर ओपन नहीं होती हैं। ये सभी डार्क इंटरनेट का हिस्सा है।

0 votes, 0 avg
158
Created on

Todays 09:00 PM Special Night Test For All Exams - UPSC STATE PCS SSC POLICE

 

निर्देश, ध्यान से पढ़े -

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

 

1 / 10

निम्नलिखित में से कौन - सा कथन असत्य है ?

Which of the following statement is false?

2 / 10

निम्नलिखित देशान्तरों में कौन - सा भारत की प्रामाणिक मध्याह्रन रेखा (Standard Meridian) कहलाता है ?

Which of the following longitudes is called the Standard Meridian of India?

3 / 10

निम्नलिखित में से वह राज्य क्षेत्र कौन - सा है जिसकी सीमा मिजोरम से नहीं लगी हुई है ?

Which one of the following is the territory of which Mizoram does not share its border?

4 / 10

निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन - सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है ?

Which of the following is the region which does not share its border with Arunachal Pradesh?

5 / 10

निम्नलिखित में से कौन - सा राज्य पहले नेफा (NEFA) के नाम से जाना जाता था ?

Which of the following states was earlier known as NEFA?

6 / 10

निम्न में से कौन - सा युग्म सही नहीं है ?

Which of the following pair is not correct?

7 / 10

सियाचिन है -

Siachen is -

8 / 10

भारत (मुख्य भूमि) का दक्षिणी नोक है -

The southern tip of India (mainland) is-

9 / 10

राज्य समूह जिनसे मणिपुर की सीमाएं लगी हुई हैं -

State group with which Manipur borders -

प्रतिदिन रात में टेस्ट का समय क्या है - 09;00 PM

10 / 10

प्रतिदिन रात में टेस्ट का समय क्या है

Daily Night Test Time ?

Your score is

The average score is 45%

0%

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *