जानें डॉक्टर्स ऑपरेशन थियेटर में क्यों पहनते हैं हरे और नीले रंग के कपड़े?

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

जब कभी आप हॉस्पिटल गए होंगे तो आपने देखा होगा डॉक्टर्स और नर्स हमेशा ऑपरेशन थियेटर में हरे या नीले रंग के कपड़े पहन कर ही जाते हैं या जब किसी मरीज का ऑपरेशन किया जाता है तो उसे हरे या नीले रंग के कपड़े ही पहनाये जाते हैंI क्या आप जानते हैं इसके पीछे क्या कारण है? जी हाँ इसके पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण हैं आइये जानें उन कारणों के बारे में

डॉक्टर्स की किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने और बीमारियों से सुरक्षित रखने में एक अहम भूमिका होती हैI हर व्यक्ति को किसी न किसी मेडिकल इमेरजेंसी में डॉक्टर के पास जाना ही पड़ता है, और डॉक्टर्स ही हैं जो किसी मरीज की जान बचा सकते हैं जिसके कारण डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता हैI आप जब कभी हॉस्पिटल गए हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि डॉक्टर्स, नर्स या मेडिकल स्टाफ जब किसी मरीज  को  ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर ले जाते हैं तो वो हरे या नीले रंग के ही कपड़े पहनते हैं साथ की मरीज को भी ऑपरेशन थियेटर में हरे या नीले रंग के कपड़े  पहना कर ही लाया जाता हैI क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों है? हरे और नीले रंग के कपड़े पहनने के पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण होते हैंI आइये उन कारणों को हम जानने का प्रयास करेंI  

क्या है ऑपरेशन थियेटर में हरे और नीले रंग के कपडे पहनने का कारण? 

ऑपरेशन थियेटर में हरे और नीले रंग के कपड़े पहने के कुछ वैज्ञानिक कारण होते हैंI एक रिपोर्ट के अनुसार, हमारी आँखों को हरे और नीले रंग से सुकून मिलता है साथ ही हरा, नीला और लाल रंग हम आसानी से देख सकते हैंI जबकि अन्य रंग प्रकाश के कारण अपने वास्तविक रंग में नहीं रह पाते हैंI ऑपरेशन थियेटर में रोशनी के लिए कई तरह की हैवी लाइट्स का इस्तेमाल होता है इन लाइट्स में रंग अपने वास्तविक रूप में नहीं दिखते हैं जिससे भ्रम की स्थिति हो सकती हैI डॉक्टर्स को ऑपरेशन के समय किसी प्रकार का भ्रम न हो और उन्हें ऑपरेशन के दौरान रंगों में भिन्नता साफ दिखे इसी कारण ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ हरे और नीले रंग के कपडे पहनते हैं

चूँकि खून भी लाल रंग का ही होता है, और कई बार ऑपरेशन कई घंटों तक चलते हैं तो डॉक्टर्स को लम्बे समय तक खून देखना पड़ता और लगातार लाल रंग देखने की वजह से उन्हें कोई भ्रम न हो, इसीलिए नीले और हरे रंग के कपड़ों पहनते हैं जिससे उनकी आँखों को शांति मिलेI            

0 votes, 0 avg
286
Created on

Geography Quiz

Geography Quiz

Geography Quiz Start करें 

1 / 10

एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच कितना समयांतराल होता है ?
What is the time interval between one longitude to another?

2 / 10

वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है -
The latitude line on which the duration of day and night is always the same is -

3 / 10

पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकॉर्ड किये जाते हैं -

The highest temperature recorded on earth is

4 / 10

निम्नलिखित में से कौन - सा कथन असत्य है ?
Which of the following statement is false?

5 / 10

निम्नलिखित में से कौन - सा कथन असत्य है ?
Which of the following statement is false?

6 / 10

दो अक्षांश रेखओँ के बीच की दूरी लगभग होती है -

The distance between two latitude lines is approximately -

7 / 10

1 डिग्री देशांतर की सर्वाधिक दूरी कहाँ पर होगी ?
Where will be the longest distance of 1 degree longitude

8 / 10

कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है ?
What is the total number of latitudes?

9 / 10

को सूची-II से सुमेलित कीजिए सूची-I A. प्लासी का युद्ध(1757) B. बक्सर का युद्ध(1764) C. बंगाल का युद्ध (1770) सूची-II 1. राबर्ट क्लाइव 2. वेन्सीटार्ट 3. कर्टियर
Match the List-II with List-I A. Battle of Plassey(1757) B. Battle of Buxar(1764) C. Battle of Bengal (1770) List-II 1. Robert Clive 2. Venicart 3. Cartier

10 / 10

प्लासी की लड़ाई (1757) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया?
Who led the English army in the Battle of Plassey (1757)?

Your score is

The average score is 58%

0%

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *