
जब कभी आप हॉस्पिटल गए होंगे तो आपने देखा होगा डॉक्टर्स और नर्स हमेशा ऑपरेशन थियेटर में हरे या नीले रंग के कपड़े पहन कर ही जाते हैं या जब किसी मरीज का ऑपरेशन किया जाता है तो उसे हरे या नीले रंग के कपड़े ही पहनाये जाते हैंI क्या आप जानते हैं इसके पीछे क्या कारण है? जी हाँ इसके पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण हैं आइये जानें उन कारणों के बारे में
डॉक्टर्स की किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने और बीमारियों से सुरक्षित रखने में एक अहम भूमिका होती हैI हर व्यक्ति को किसी न किसी मेडिकल इमेरजेंसी में डॉक्टर के पास जाना ही पड़ता है, और डॉक्टर्स ही हैं जो किसी मरीज की जान बचा सकते हैं जिसके कारण डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता हैI आप जब कभी हॉस्पिटल गए हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि डॉक्टर्स, नर्स या मेडिकल स्टाफ जब किसी मरीज को ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर ले जाते हैं तो वो हरे या नीले रंग के ही कपड़े पहनते हैं साथ की मरीज को भी ऑपरेशन थियेटर में हरे या नीले रंग के कपड़े पहना कर ही लाया जाता हैI क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों है? हरे और नीले रंग के कपड़े पहनने के पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण होते हैंI आइये उन कारणों को हम जानने का प्रयास करेंI
क्या है ऑपरेशन थियेटर में हरे और नीले रंग के कपडे पहनने का कारण?
ऑपरेशन थियेटर में हरे और नीले रंग के कपड़े पहने के कुछ वैज्ञानिक कारण होते हैंI एक रिपोर्ट के अनुसार, हमारी आँखों को हरे और नीले रंग से सुकून मिलता है साथ ही हरा, नीला और लाल रंग हम आसानी से देख सकते हैंI जबकि अन्य रंग प्रकाश के कारण अपने वास्तविक रंग में नहीं रह पाते हैंI ऑपरेशन थियेटर में रोशनी के लिए कई तरह की हैवी लाइट्स का इस्तेमाल होता है इन लाइट्स में रंग अपने वास्तविक रूप में नहीं दिखते हैं जिससे भ्रम की स्थिति हो सकती हैI डॉक्टर्स को ऑपरेशन के समय किसी प्रकार का भ्रम न हो और उन्हें ऑपरेशन के दौरान रंगों में भिन्नता साफ दिखे इसी कारण ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ हरे और नीले रंग के कपडे पहनते हैं
चूँकि खून भी लाल रंग का ही होता है, और कई बार ऑपरेशन कई घंटों तक चलते हैं तो डॉक्टर्स को लम्बे समय तक खून देखना पड़ता और लगातार लाल रंग देखने की वजह से उन्हें कोई भ्रम न हो, इसीलिए नीले और हरे रंग के कपड़ों पहनते हैं जिससे उनकी आँखों को शांति मिलेI