जानें भारत में ब्रह्माजी का एक ही मंदिर क्यों हैं

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

ब्रह्मा, विष्णु और महेश त्रिमूर्ति के नाम से जाने जाते हैं. ब्रह्मा संसार के रचनाकार, विष्णु पालनहार और महेश को संहारक माना जाता है, इसलिए ये तीनो देव सबसे प्रधान देवता हैं. भारत में ही क्या सम्पूर्ण विश्व में शिव और विष्णु भगवान् के काफी मंदिर हैं परन्तु भारत में एक ऐसा स्थान है जहां केवल ब्रह्माजी का ही मंदिर हैं. आइए ऐसे मंदिर के बारें में अध्ययन करते हैं और यह कहाँ स्थित हैं.

ये हम सब जानते है कि भारत में या हिन्दू धर्म में ब्रह्मा, विष्णु और महेश त्रिमूर्ति के नाम से जाने जाते हैं और ये ही प्रधान देवता भी हैं. ब्रह्मा संसार के रचनाकार, विष्णु पालनहार और महेश को संहारक माना जाता है. भारत में विष्णु और महेश के काफी मंदिर हैं परन्तु एक ही ऐसा स्थान हैं जहां केवल ब्रह्माजी का ही मंदिर है. इस लेख के माध्यम से यह जानने की कोशिश करते हैं कि ऐसा क्यों हैं.


ब्रह्माजी का मंदिर आखिर है कहाँ

Lord Brahma

देश में ऐसा स्थान हैं जहां केवल ब्रह्माजी का ही मंदिर है और वो भी भारत में राजस्थान के पुष्कर तीर्थ स्थल में. पद्म पुराण के अनुसार ऐसा इसलिए हैं क्योंकि ब्रह्माजी की पत्नी सावित्री ने उन्हें श्राप दिया था. अब सवाल यह उठता है कि ब्रह्माजी को उन्हीं की पत्नी ने आखिर श्राप क्यों दिया था.


सावित्री ने ब्रह्माजी को श्राप क्यों दिया था


हिन्दू धर्मग्रन्थ पद्म पुराण के अनुसार वज्रनाश नामक राक्षस ने धरती पर उत्पात मचाया हुआ था. उसके अत्याचारों से तंग आकर ब्रह्माजी ने उसका वध कर दिया. परन्तु वध करते वक्त ब्रह्माजी के हाथों से कमल का पुष्प तीन जगहों पर गिरा जहाँ पर तीन झीलें बन गई. इस घटना के बाद इस जगह का नाम पुष्कर पड़ गया और फिर ब्रह्माजी ने संसार की भलाई के लिए इसी स्थान पर यज्ञ करने का फैसला किया.

पुष्कर में यज्ञ करने के लिए ब्रह्माजी पहुचे परन्तु उनकी पत्नी सावित्री को आने में देर हो गई और इस यज्ञ को पूरा करने के लिए उनकी पत्नी का होना अनिवार्य था, लेकिन सावित्री के समय पर न पहुचने की वजह से ब्रह्माजी ने गुर्जर समुदाय की एक कन्या ‘गायत्री’ से विवाह करके इस यज्ञ को शुरू किया. उसी दौरान सावित्री जी वहां पहुंची और ब्रह्माजी के साथ किसी और स्त्री को बैठे और पूजा करते हुए देख कर क्रोधित हो गई और श्राप दे दिया कि प्रथ्वी पर देवता होने के बावजूद कभी भी उनकी पूजा नहीं होगी.
सभी देवता सावित्री के इस रूप को देखकर डर गए और विनती करने लगे की वो अपना श्राप वापिस ले लें, परन्तु उन्होंने किसी की नहीं सुनी. गुस्सा ठंडा होने के बाद सावित्री जी ने कहाँ की इस पृथ्वी पर सिर्फ पुष्कर में ही आपकी पूजा होगी और अगर कोई भी आपका मंदिर बनाएगा तो उसका विनाश हो जाएगा. इन सबमें विष्णुजी ने भी ब्रह्माजी की मदद की थी इसलिए सरस्वती देवी ने विष्णु भगवान् को भी श्राप दिया था की जब वह राम का पृथ्वी पर अवतार लेंगे तो 14 साल के वनवास में अपनी पत्नी से विरह का कष्ट सेहन करना पड़ेगा.


पुष्कर का मंदिर किसने बनवाया था


पुष्कर में किसने और कब ब्रह्माजी का मंदिर बनवाया था इसका कहीं कोई उल्लेख नहीं मिलता है. परन्तु मान्यता है की तकरीबन एक हज़ार दो सौ साल पहले अरण्व वंश के एक शासक को स्वप्न आया था कि पुष्कर में एक मंदिर है जिसकी रख-रखाव की आवश्यकता है, तब उस राजा ने इस मंदिर के पुराने ढांचे को दुबारा से बनवाया था. यह मंदिर ‘जगत पिता ब्रह्मा’ के नाम से भी जाना जाता हैं. प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर इस मंदिर के आसपास काफी बड़ा मेला लगता हैं. मेले के दौरान ब्रह्माजी के मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इन दिनों में भगवान ब्रह्मा की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है.

0%
0 votes, 0 avg
250
Created on

Geography Quiz

Geography Quiz

Geography Quiz Start Now

1 / 10

निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी पर प्रकाश का स्रोत है?
Which one of the following is the source of light on the earth?

2 / 10

वह वृत्त जो ग्लोब को दिन और रात में विभाजित करता है, कहलाता है
The circle that divides the globe into day and night is called

3 / 10

पृथ्वी के एक चक्कर की अवधि को कहा जाता है
The period of one rotation of the earth is known as

4 / 10

यदि पृथ्वी न घूमती तो क्या होता?
What would have happened if the earth did not rotate?

5 / 10

366 दिनों वाला वर्ष कहलाता है
year with 366 days is called

6 / 10

पृथ्वी पर ऋतुएँ क्यों बदलती हैं?
Why do seasons change on the earth?

7 / 10

उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात कब होती है ?
When do the longest day and the shortest night occur in the northern hemisphere?

8 / 10

ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस किस मौसम में मनाया जाता है ?
In which season Christmas is celebrated in Australia

9 / 10

पृथ्वी पर विषुव कब होते हैं?
When do equinoxes occur on the earth

10 / 10

पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं
Days and nights occur on earth due to

Your score is

The average score is 68%

0%

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *