आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने अपनी एक रिपोर्ट (Education at a Glance 2017) में दुनिया के उन देशों के बारे में बताया है जहाँ पर टीचर की सैलरी सबसे ज्यादा और सबसे कम है. सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले देशों की सूची में प्रथम स्थान पर लक्ज़मबर्ग का नंबर आता है जहाँ पर एक हाई स्कूल के फ्रेशर टीचर की शुरूआती सैलरी लगभग $80,000 है जबकि सबसे अच्छा टीचर सबसे अधिक सैलरी $1,35,000 भी पाता है.
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने अपनी एक रिपोर्ट (Education at a Glance 2017) में दुनिया के उन देशों की सूची दी है जहाँ पर टीचर की सैलरी सबसे ज्यादा और सबसे कम है. इस सूची में प्रथम स्थान पर लक्ज़मबर्ग का नंबर आता है जहाँ पर एक हाई स्कूल फ्रेशेर टीचर की शुरूआती सैलरी लगभग $80,000 है जबकि सबसे अच्छा टीचर सबसे अधिक सैलरी लगभग $1,35,000 भी पाता है. OECD की पूरी रिपोर्ट बताती है कि विश्व में सबसे अधिक और सबसे कम सैलरी पाने वाले अध्यापकों की सैलरी में बहुत बड़ा अंतर है.
लक्ज़मबर्ग के लोगों की प्रति व्यक्ति आय पूरी दुनिया में सबसे अधिक 40 लाख रुपये है. यह देश टीचर की सैलरी के मामले में भी पूरी दुनिया में सबसे ऊपर है. यहाँ पर काम करने वाला एक गैर अनुभवी (fresher) टीचर भी एक ही दिन में इतना रुपया कमा लेता है कि कई देशों में काम करने वाला एक बहुत अच्छा टीचर भी इतना रुपया अपने पूरे टीचिंग करियर में नही कमा पाता है.
सबसे ज्यादा चौकाने वाला आंकड़ा यह है कि सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले 10 देशों के गैर अनुभवी (fresher) टीचर की शुरूआती सैलरी भी, सबसे ख़राब सैलरी वाले देशों के सबसे अच्छे टीचर (salary of best teacher) की सैलरी से भी ज्यादा है, जैसे जापान में गैर अनुभवी टीचर (fresher teacher) की शुरूआती सैलरी $30000 है जो कि चेक रिपब्लिक, हंगरी और पोलैंड के सबसे अच्छे टीचर को मिलने वाली सैलरी ($26000) से भी ज्यादा है.
महिलाओं और पुरुषों को प्राथमिक शिक्षा टीचर के तौर पर कितनी सैलरी मिलती है
लक्ज़मबर्ग में स्त्री और पुरुष शिक्षकों के बीच में सैलरी को लेकर कोई भेदभाव नही है और दोनों को ही US$108,000 औसत सैलरी प्रति वर्ष मिलती है. जबकि यहं पर उच्च शिक्षा प्राप्त एक अच्छे शिक्षक को 1,35,000 डॉलर मिलते हैं. लेकिन यहाँ पर यह बात ध्यान दी जानी चाहिए कि यहाँ पर शिक्षक को उच्च स्तर की गुणवत्ता पढाई में भी दिखानी पड़ेगी. इसी प्रकार की शैक्षिक योग्यता वाले शिक्षक को बेल्जियम, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी और कोरिया में US$ 95,000 मिलते हैं.
विश्व के अन्य सभी देशों में पुरुष और महिला अध्यापकों को मिलने वाली सैलरी में बहुत अंतर भी है. जैसे ऑस्ट्रिया में पुरुष अध्यापक को $66,000 मिलते हैं जबकि महिलाओं को $62,000. दुनिया में प्राइमरी टीचर को सबसे अधिक सैलरी देने वाले 5 देशों के आंकड़े इस प्रकार हैं:
महिलाओं और पुरुषों को प्राथमिक शिक्षा टीचर के तौर पर कितनी सैलरी मिलती है
लक्ज़मबर्ग में स्त्री और पुरुष शिक्षकों के बीच में सैलरी को लेकर कोई भेदभाव नही है और दोनों को ही US$108,000 औसत सैलरी प्रति वर्ष मिलती है. जबकि यहं पर उच्च शिक्षा प्राप्त एक अच्छे शिक्षक को 1,35,000 डॉलर मिलते हैं. लेकिन यहाँ पर यह बात ध्यान दी जानी चाहिए कि यहाँ पर शिक्षक को उच्च स्तर की गुणवत्ता पढाई में भी दिखानी पड़ेगी. इसी प्रकार की शैक्षिक योग्यता वाले शिक्षक को बेल्जियम, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी और कोरिया में US$ 95,000 मिलते हैं.
विश्व के अन्य सभी देशों में पुरुष और महिला अध्यापकों को मिलने वाली सैलरी में बहुत अंतर भी है. जैसे ऑस्ट्रिया में पुरुष अध्यापक को $66,000 मिलते हैं जबकि महिलाओं को $62,000. दुनिया में प्राइमरी टीचर को सबसे अधिक सैलरी देने वाले 5 देशों के आंकड़े इस प्रकार हैं:
ऊपर दी गयी सारिणी देखकर यह कहा जा सकता है कि अमेरिका में भी महिला और पुरुष अध्यापकों के बीच में भेदभाव होता है.
प्राइमरी शिक्षक को सबसे कम सैलरी देने वाले 5 देशों के नाम इस प्रकार हैं:
यहाँ पर एक रोचक तथ्य यह भी है कि चेक रिपब्लिक में महिला और पुरुष दोनों को बराबर की सैलरी मिलती है. वहीँ दूसरी ओर हंगरी और पोलैंड जैसे देश भी हैं जहाँ पर महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा सैलरी मिलती है.
- SSC GD Exam 2023 : एसएससी जीडी की परीक्षा में पकडे गए दो सॉल्वर
- SSC MTS Quiz
- UPSSSC PET Result 2023 Out, Direct Download Link
- Old 10 Rupees Note Demand 2023: 10 रूपये के इस नोट पर आगे के हिस्से में छपी ये चीज बना सकती है मालामाल, ढूंढे गुल्लक और चेक करे खासियत-Very Useful
- Anganwadi Helper Bharti 2023 : 53000 पदो पर हेल्पर, सुपरवाइजर की बम्पर भर्ती 8वी पास छात्रो के लिए ।