दुनिया में वो एकमात्र कौन सा देश है, जिसका इंटरनेशनल बॉर्डर 14 देशों के साथ लगता है?

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

देश दुनिया की जानकारी की जब बात आती है तो कहते हैं कि तुम्हारी जीके कितनी मजबूत है चलो चेक करते हैं. तो लोग कई बार ऐसे ही एक दूसरे से सवाल भी पूछने लग जाते हैं. आज हम बात कर रहे हैं जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों की जो देश दुनिया से जुड़े हैं लेकिन सुनने में आसान लगते हैं. पर जब जवाब देन की बारी आती है तो उन आसान सवालों के जवाब नहीं पता होते हैं

 

  • सवाल: दुनिया में वो एकमात्र कौन सा देश है, जिसका इंटरनेशनल बॉर्डर 14 देशों के साथ लगता है

जवाब: दुनिया में चीन (China) ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसका दुनिया के सबसे ज्यादा देशों के साथ इंटरनेशनल बॉर्डर से जुड़ा हुआ है. चीन की सीमाएं  अफगानिस्तान, भूटान, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लाओस, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और वियतनाम के साथ जुड़ी हुई हैं

ऐसे कौनसे देश हैं जिनकी सीमाएं किसी और देश कि सीमा से नहीं लगती

न्यूज़ीलैंड- वैसे न्यूज़ीलैंड के संविधान में दूसरें देशों से बॉर्डर की बात हैं लेकिन न्यूजीलैंड कि फिर भी किसी देश के साथ सीमाएं नहीं हैं

ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है इसीलिए ऑस्ट्रेलिया किसी भी देश से ज़मीनी सीमाएं नही रखता

श्रीलंका- श्रीलंका भी ज़मीनी तौर से भारत से अपनी सीमा नही बांटता है

सायप्रस- सायप्रस देश बहुत ही कम जानेमाने देशों में गिना जाता हैं. यह भी एक आइलैंड देश है जो अपनी सीमा दूसरे देशों के साथ नही शेयर करता है. 

आइसलैंड- आइसलैंड देश एक आइलैंड होने के कारण सीधे तौर पर अपनी सीमाएं दूसरे देशों के साथ नही शेयर करता है.

 

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *