नए ट्रैफिक नियम जारी,भरना पड़ सकता है 10k का चालान

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

New Traffic Rule 2023 – दोस्तों अगर आप वाहन चालक हैं और आपके पास स्वयं का कोई पर्सनल वाहन है तो नए ट्रैफिक चालान की रेट जरूर जान ले, नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार अब आपको छोटी सी गलती पर ₹10000 तक का चालान देना पड़ सकता है इसलिए नए नियम जरूर जान ले ताकि आपको बेवजह का फालतू चलाना देना पड़े हमने आपको यहां ट्रैफिक नियमों के अनुसार लगने वाले सभी प्रकार के चालान की लिस्ट नीचे उपलब्ध करवाइए जिसमें आप देख सकते हैं कि आपकी छोटी सी गलती के लिए आपको कितना बड़ा चालान भरना पड़ सकता है

दोस्तों अधिकतर वाहन चालक अपने वाहन में छोटी-छोटी कमियां रख लेते हैं या फिर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं इसके कारण उन्हें काफी बड़ा बड़ा चालन देना पड़ता है कुछ लोगों को तो जानकारी ही नहीं रहती है कि इस छोटी सी गलती के लिए कितना बड़ा चालान देना पड़ सकता है इसलिए हमने आज चालान की नई लिस्ट उपलब्ध करवाई है जिससे सभी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगने वाले चालान राशि की जानकारी मिल सके तो आइए दोस्तों जानते हैं नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कितने रुपए तक का चालान भरना पड़ सकता हैं

दोस्तों हम आपको आज सबसे महत्वपूर्ण चालान के बारे में बताना जा रहे हैं जिसके बारे में अधिकतर वाहन चालक गलती करते हैं और जब उन्हें चलाने के पैसों की जानकारी मिलती है तो उनके होश उड़ जाते हैं जी हां दोस्तों नए चालान के नियमों के अनुसार अब वायु प्रदूषण के लिए आपको ₹10000 तक का चालान देना पड़ सकता है जबकि आपको प्रदूषण सर्टिफिकेट मात्र डेढ़ सौ रुपए में प्रदान कर दिया जाता है इसलिए अगर आप स्वयं का वाहन रखते हैं तो अपने वाहन पर प्रदूषण सर्टिफिकेट अवश्य लगवा ले जिसका खर्च मात्र डेढ़ ₹100 आता है

दोस्तों राजस्थान पुलिस ने नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार चालान की लिस्ट जारी की है हमने वह लिस्ट आपको नीचे उपलब्ध करवाई है, जिसमें आपको हेलमेट से लेकर सीटबेल्ट तक की सभी चालान की जानकारी प्राप्त हो जाएगी

ट्रैफिक नियमचालान की राशि
हेलमेट (पिछला व्यक्ति)100 रुपए
हेलमेट (अगला व्यक्ति)1000 रुपए
बिना नंबर प्लेट(500+2000) रुपए
काला शीशा(500+2000) रुपए
बिना सीट बेल्ट1000 रुपए
सरकारी आदेश की अलवेहना2000 रुपए
नो पार्किंग50 रुपए
बिना लाइसेंस5000
नाबालिग के साथ गाड़ी चलाना25,000 रुपए
हल्के वाहन के साथ ओवर स्पीड2000 रुपए
खतरनाक तरीके से वाहन चलाना5000 रुपए
गलत दिशा में चलाना/गलत यूटर्न/वन वे में प्रवेश5000 रुपए
सिग्लन नहीं होना5000 रुपए
वायु प्रदूषण10,000 रुपए
ट्रैफिक सिग्नल नही मानना5000 रुपए
स्टॉप लाइन से आगे बढ़ना5000 रुपए
गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना5000 रुपए
बिना इनस्योरेंश2000 रुपए
ट्रिपल सवारी1000 रुपए

दोस्तों यह थी नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार राजस्थान में वाहनों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगने वाले चालान की संपूर्ण लिस्ट इस लिस्ट को देखकर आपको यह जानकारी तो मिल गई होगी कि अब आपको ट्रैफिक नियम तोड़ने पर काफी बड़ा चालान भरना पड़ सकता है इसलिए हमेशा वाहन ट्रैफिक नियमों के अनुसार ही चलाएं ताकि आपको कोई फालतू का चलाना बनना पड़े और वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने से आप दुर्घटना से भी बच सकते हैं

4/5 - (1 vote)

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *