नवोदय विद्यालयप्रवेश: नवोदय विद्यालय में करें चिल्ड्रन का नोट, देखें कि किस राज्य में सबसे अधिक 

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

 

नवोदय विद्यालयप्रवेश: नवोदय विद्यालय में करें चिल्ड्रन का नोट, देखें कि किस राज्य में सबसे अधिक 

नवोदय विद्यालय प्रवेश:  जवाहर नवोदय विद्यालय देश के माने-जाने वाले स्कूलो में से एक है जहाँ आप अपने बच्चेचो को कम नौकरी में भी अच्छी शिक्षा दे सकते हैं। इन स्कूलों में शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा भी दी जाती है। आज के समय में देश के हर राज्य में नवोदय विद्यालय की शाखा है। खास बात यह है कि नवोदय विद्यालय जैसे किसी अच्छे स्कूल से पढ़ाई करवाना हर माता-पिता का सपना होता है। ऐसे में आज हम यहां पर पूरी जानकारी ले कर आए हैं कि कैसे आप अपने

नवोदय विद्यालय प्रवेश

बता दें कि नवोदय स्कूल में एडमिशन लेने के लिए पहले एप्लिकेशन फार्म भरे जाते है, उसके बाद एग्जाम लिया जाता है. परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा या 9वीं कक्षा के लिए एडमिशन दिया जाता है. यदि आपका बच्चा 5वीं या 8वीं क्लास पास करने वाला है तो आप नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिला सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए Navodaya.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

खास बात यह है कि इस स्कूल की कम फीस होने के साथ ही छात्रो को छात्रावास, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स समेत ड्रेस और किताबें नि:शुल्क दी जाती है. सबसे अच्छी बात यह है कि नवोदय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हॉस्टल में ही रहना होता है. यहा एडमिशन मिलने के बाद प्रत्येक छात्र को 600 रुपये प्रति माह  विद्यालय विकास निधि दी जाती है.

यूपी में है सबसे अधिक नवोदय विद्यालय

फिलहाल 2023-24 के एडमिशन के लिए फार्म जारी कर दिये गए है जिसकी परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी और रिजल्ट जून तक आने की संभावना है. बता दें कि नवोदय विद्यालय की सबसे ज्यादा 76 शाखाएं उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं. इसके बाद एमपी में 54 जबकि बिहार में 39 नवोदय विद्यालय मौजूद हैं. राज्यवार नवोदय स्कूलों की पूरी लिस्ट यहां पर चेक कर सकते हैं.

महाराष्ट्र– 34 मध्यप्रदेश– 54 बिहार – 39 चंडीगढ़– 1 छत्तीसगढ़– 28 दिल्ली– 2 गुजरात– 34 हरियाणा– 21 हिमाचल प्रदेश– 12 जम्मू कश्मीर– 20 झारखंड– 26 उत्तराखंड– 13 उत्तर प्रदेश– 76 राजस्थान– 35 पंजाब– 23 ओडिशा– 31 नागालैंड– 11 मिजोरम– 8 मेघालय– 12 मणिपुर– 11 आंध्र प्रदेश– 15 अरुणाचल प्रदेश– 17 असम– 27 दादरा नगर हवेली और दमन दीव– 3 गोवा– 2 कर्नाटक– 31 केरल– 14 लद्दाख– 2 लक्षद्वीप– 1 पश्चिम बंगाल– 18 अंडमान निकोबार– 3 त्रिपुरा– 8 तेलंगाना– 9 सिक्किम– 4 पुडुचेरी– 4

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *