पढ़ाई में मन कैसे लगाएं – STUDY में मन लगाने के लिए अपनाए यह उपाय √

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

पढ़ाई में मन कैसे लगाएं

 (padhai me man kaise lagaye) – Study कैसे  करें | विद्यार्थियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि पढ़ाई में मन कैसे लगाएं? students को पढ़ाई तो करनी होती है पर उनको पढ़ाई करने का मन नहीं करता और इसी वजह से वह पढ़ाई भी नहीं कर पाते. सब बोलते हैं पढ़ाई में मन लगाओ, exam आने वाले हैं, exam में अच्छा score करना है, किसी का target है class में first आना, फिर चाहे आपका गोल (goal) कोई भी क्यों ना हो उनको पाने के लिए एक काम जो आप सभी को करना ही पड़ेगा और वह है पढ़ाई. और वह कैसे होगा? जब आपका मन पढ़ाई में लगेगा. और वह कैसे होगा, जब बिना किसी के कहे आप अपने आप पढ़ने बैठोगे.ब आपकी पढ़ाई काफी interesting होने वाली है. मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं कि इस article को पढ़ने के बाद आपके अंदर पढ़ने का जुनून सा आ जाएगा. यहां पर जो मैं आपको पढाई करने के लिए tips बताने वाला हूं उनसे ना केवल आप पढ़ाई में मन लगा सकते हैं बल्कि किसी भी अच्छी आदत को अपना सकते हैं. 

जो कार्य अब तक नहीं कर पाते थे वह आप बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कर पाएंगे. दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि अगर आप का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो क्या करें, पढ़ाई में मन कैसे लगाएं (how to concentrate on study) पढ़ाई में मन लगाने के उपाय क्या है, पढ़ाई में मन लगाने के तरीके क्या है, स्टडी कैसे करें.

पढ़ाई में मन कैसे लगाएं – पढ़ाई कैसे करें


पढ़ाई में मन लगाने के लिए यहां पर मैं आपको कुछ tips बता रहा हूं जिन्हें follow करके आप भी पढ़ाई में मन लगा सकते हैं. अगर आपके बच्चो को पढाई में मन नहीं लगता है तो क्या करे इसका solution भी आपको यही पर मिलेगा. मैं भी एक student हूं, मुझे भी पढ़ाई करनी पड़ती है और मैं इन्हीं tips को follow करता हूं. और इसीलिए मैं आपको यहाँ पर पढाई में मन लगाने के मंत्र के बारे में बता रहा हूं. तो चलिए एक-एक करके उन सभी टिप्स के बारे में जानते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं पढ़ाई में मन लगाने के लिए tips.

यह पोस्ट उन छात्रो के लिए है जो अपनी पढाई पर ध्यान केन्द्रित करना चाहते है, जो लगातार पढाई करना चाहते है पर उनका मन पढाई में लग ही नहीं रहा है. और सबसे बड़ा सवाल की पढाई की शुरुआत कैसे करे? और कहा से करे? और उन parents के लिए है जिनके मन में यह सवाल होता है की बच्चे का पढाई में मन नहीं लगता क्या करू, बच्चो का ध्यान पढाई में केन्द्रित कैसे करे. निचे आपको पढाई में मन लगाने के टिप्स दिए गए है.

1. पढ़ाई करने का हेतु (Purpose of study)


किसी भी आदत को शुरू करने से पहले आपको अपने आपसे यह पूछना है की मेरा हेतु क्या है? मेरा purpose क्या है? मैं पढ़ाई क्यों कर रहा हूं, इसके पीछे का कारण क्या है कि जिसकी वजह से मुझे पढ़ाई करनी है, पढ़ना क्यों जरूरी है यह सोचिए. 

अपने आप से पूछे जाने वाले इन सभी सवालों के जवाब में आपको कुछ ऐसे जवाब मिलेंगे जैसे की पढ़ाई तो करनी ही पड़ेगी, पढ़ाई नहीं करूंगा तो exam में fail हो जाऊंगा, मुझे class में topper बनना है, जीवन में एक successful person बनना है.

हर चीज को करने के पीछे उसका कुछ purpose होता है जिसके लिए आप वह काम करते हैं. ठीक उसी तरह पढ़ाई करने का भी एक purpose होता है कि जिसकी वजह से आप पढ़ाई करते हैं. आपको पढ़ाई करनी पड़ती है. तो पढ़ाई में मन लगाने के लिए आपको पढ़ाई करने के बाद क्या सफलता मिलेगी इनके बारे में सोचिए, इनके बारे में सोचिए कि अगर मैं पढ़ाई करूंगा तो मुझे यह फायदा होगा. और इसी सोच के कारन आपको पढाई करने का मन करेगा.

2. एक दिन में एक ही subject को बार-बार ना पढ़े

ज्यादातर students क्या करते हैं कि वह 1 दिन में किसी एक subject को लेकर बैठ जाते हैं और पढ़ना शुरू कर देते हैं. scientific research यह कहता हैं कि जब हम एक ही दिन में एक ही सब्जेक्ट को पढ़ते रहेंगे तो बाद में कुछ समय बाद हमें उस subject को पढ़ने में आलस आने लगेगा और इसी वजह से जो आप पढ़ते हो वह आपको पूरी तरह से याद नहीं रह पाता और उससे आप demotivate हो जाते हैं और सोचते हैं कि मैं जो पढ़ रहा हूं वह तो मुझे याद ही नहीं रहता. इससे बचने के लिए आपको एक ही दिन में किसी एक सब्जेक्ट को पढ़ना नहीं है बल्कि अलग-अलग विषयों पर भी ध्यान देना है.

exam के दौरान बात कुछ अलग है. exam के वक्त जिस subject का पेपर होता है हम पूरा दिन उसी subject को पढ़ते रहते हैं. यह सही है. पर यहां पर मैं बात कर रहा हूं पूरे साल की. जब आप नए standard में आते हैं, तब से लेकर पढ़ाई कैसे करें इसके बारे में मैं आपको बता रहा हूं.

3. Short time मे revision करें

रट्टा मार के पढ़ने की जगह थोड़ा पढ़े पर उसे बार-बार revision करें. revision करने से आपने जो पढ़ा है वह आपके mind में store हो जाता है. थोड़ी पढ़ाई करने के बाद आपने जो पढ़ा है उसे दोबारा पढ़ें उसका रिवीजन करें ताकि आपको पूरी तरह से याद रह सके.

यह बभी पढ़े:

0%
0 votes, 0 avg
279
Created on

Geography Quiz

Geography Quiz

Geography Quiz Start

1 / 20

भारतीय उपमहाद्वीप मूलत: एक विशाल भूखंड का भाग था, जिसे कहा जाता है -

Which of the following Indian state is situated to the north of the Tropic of Cancer? ,

2 / 20

भारत के उत्तर के मैदान से संबंधित निम्नलिखित में से कौन - सा कथन असत्य है ?

Which of the following statements regarding the northern plains of India is false?

3 / 20

किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है ?

The border of which Indian state touches the border of most of the states?

4 / 20

निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किससे होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

Tropic of Cancer does not pass through which of the following Indian states?

5 / 20

Which latitude line passes through the middle of India?

6 / 20

भारत का वह राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है -

The state of India through which the Tropic of Cancer passes -

7 / 20

भारत का दक्षिणतम बिन्दु है -

The southernmost point of India is-

8 / 20

आर्यों ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था ?

Through which pass did the Aryans enter India?

9 / 20

निम्नलिखित में से कौन - सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटम स्थित है ?

Which of the following places is closest to the equator?

10 / 20

निम्नलिखित में से कौन - सा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?

Which one of the following passes is not located in the Western Ghats ranges?

11 / 20

सिंधु घाटी की सभ्यता कहाँ तक विस्तृत थी?

12 / 20

सिंधु घाटी स्थल कालीबंगन किस प्रदेश में है ?

13 / 20

हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?

14 / 20

सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग -

15 / 20

निम्नलिखित में से कौन सौरमंडल का भाग नहीं है ?

Which of the following is not a part of solar system?

16 / 20

ब्रहमाण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?

17 / 20

निम्नलिखित में से किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते हैं ?

18 / 20

सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

19 / 20

मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है
In which region does the midnight sun appear

20 / 20

निम्नलिखित में से कौन एक तारा है ?
Which one of the following is a star?

Your score is

The average score is 57%

0%

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *