पानी के बारे में 85 रोचक तथ्य | 85 Interesting Facts About Water In Hindi

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम पानी के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Water In Hindi) शेयर कर रहे हैं. पानी (Water) जीवन का आधार है. यह हाइड्रोजन (Hydrogen) के 2 और ऑक्सीजन (Oxygen) के 1 अणु से मिलकर बना एक रासायनिक पदार्थ है, जो ठोस, द्रव और गैस तीन अवस्थाओं में रह सकता है.

पानी (Water) जीवन के लिए अति-आवशयक है. इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. मनुष्य बिना भोजन के तो १ माह जीवित रह सकता है, लेकिन बिना पानी के 7 दिन से ज्यादा जीवित नहीं रह सकता.  इसलिए कहा जाता है – “जल ही जीवन है”.

1. पानी हाइड्रोजन (Hydrogen) के 2 और ऑक्सीजन (Oxygen) के १ अणु से मिलकर बना होता है. इसका रासायनिक सूत्र H2O है.

2. शुद्ध पानी की न तो कोई गंध होती है, न ही स्वाद. इसका Ph Level ७ होता है. यह न तो अम्लीय होता है न क्षारीय.

3. पृथ्वी पर पानी ही ऐसा पदार्थ है, जो ठोस, द्रव और गैस तीनों अव्स्था में पाया जाता है.

4. पानी एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जो ठोस रूप में अपने द्रव रूप से हल्का होता है. इस कारण बर्फ पानी में तैर पाती है.

5. गर्म पानी ठंडे पानी की तुलना में तेजी से जमता है.

पानी के बारे में 85 रोचक तथ्य | 85 Interesting Facts About Water In Hindi

3 years ago

 

पानी (Water) जीवन के लिए अति-आवशयक है. इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. मनुष्य बिना भोजन के तो १ माह जीवित रह सकता है, लेकिन बिना पानी के 7 दिन से ज्यादा जीवित नहीं रह सकता.  इसलिए कहा जाता है – “जल ही जीवन है”.

 

Interesting Facts About Water In Hindi | Facts About Water In Hindi


0-1 Interesting Facts About Water In Hindi

 

2. शुद्ध पानी की न तो कोई गंध होती है, न ही स्वाद. इसका Ph Level ७ होता है. यह न तो अम्लीय होता है न क्षारीय.

 

4. पानी एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जो ठोस रूप में अपने द्रव रूप से हल्का होता है. इस कारण बर्फ पानी में तैर पाती है.

 

6. पानी का घनत्व 3.98 ० C होता है. जमने पर इसका घनत्व कम हो जाता है और आयतन ९% तक बढ़ जाता है.

7. एक गैलन पानी का वजन 8 pounds होता है.

8. पानी में घुले नमक की मात्रा बढ़ने से इसका freezing point कम हो जाता है. सामान्य खारेपन में समुद्र का पानी -2 डिग्री सेल्सियस पर जमता है.

9. पानी की उष्माधारिता (Heat Capacity) अपेक्षाकृत अधिक होती है. इस कारण पानी का boiling point बहुत उच्च होता है. १ किलोग्राम पानी का तापमान 1 degree celsius बढ़ाने के लिए 4,185 Joules ऊष्मा की आवश्यकता होती है. इस गुण के कारण ही पानी को उद्योगों और वाहनों में coolant के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

10. उष्माधारिता (Heat Capacity) अधिक होने के गुण के कारण पानी धरती के तापमान को नियंत्रित करने में प्रमुख भूमिका निभाता है

11. पानी universal solvent है, इसमें अधिकाश पदार्थों को घोला जा सकता है.

12. शुद्ध पानी का रंग हल्का नीला होता है.

13. साफ़ पानी से बिजली प्रवाहित नहीं होती. पानी के अंदर मौज़ूद गंदगी के कारण पानी में से बिजली प्रवाहित हो पाती है.

14. शोघ के अनुसार मनुष्य के शरीर में पानी की मात्रा कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे लिंग, आयु, वजन आदि. औसतन एक व्यस्क पुरुष के शरीर में उसके कुल भार का 65% तथा वयस्क स्त्री के शरीर में उसके कुल भार का 52% पानी होता है.

15. जन्म के समय नवजात शिशुओं (Infants) के शरीर में पानी की मात्रा 75% होती है. इस प्रकार जब हम पैदा होते हैं, तब हमारे शरीर में पानी की मात्रा ताज़ा आलू में पाए जाने वाले पानी के बराबर होती है. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है, पानी की यह मात्रा कम होती जाती है. के अनुसार, 1 साल का होने पर शिशुओं में पानी की मात्रा 10% घटकर 65% रह जाती है. जितना लंबा जीवन हम जीते हैं, पानी की मात्रा हममें उतनी कम होती है.  

16. व्यायाम या शरीरिक श्रम के कारण शरीर का जो वजन घटता है, वह वसा के घटने से नहीं, बल्कि पानी की मात्रा कम हो जाने के कारण होता है.

17. मनुष्य के मस्तिष्क (Brain) का 75%, खून (Blood) का 83% और दांत (Tooth) का 10% पानी है.

18. मानव हड्डियों (Human Bones) का 31% पानी है.

19. हम प्रतिदिन पसीने द्वारा 2 quarts (64 oz) पानी रिलीज़ कर देते हैं.

20. हमारे शरीर में 1% पानी की कमी हो जाने पर हमें प्यास लग जाती हैं.

21. शरीर में 10% पानी की कमी होने पर मौत हो जाती है.

22. 80% बीमारियाँ पानी में मौजूद बैकटीरिया (Bacteria) के कारण होती है. जिसके कारण प्रति वर्ष लगभग 34 लाख से भी अधिक लोगों की मृत्यु होती है.

23. बिना भोजन के मनुष्य 1 माह तक जीवित रह सकता है. लेकिन बिना पानी (Water) के 1 सप्ताह में ही मनुष्य की मौत हो जाएगी.

24. ऐसी कोई साइंटिफिक स्टडी नहीं है, जो प्रतिदिन 8 घंटे पाने पीने की सिफारिश या समर्थन करती है.

25. बहुत अधिक पानी पीना भी स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक हो सकता है. इसे water intoxication कहते हैं.

26. हर उस स्थान पर जीवन है, जहाँ पानी की मौजूदगी है. भले ही वह पानी उबलता हुआ ही क्यों न हो?

27. पृथ्वी पर पाए जाने वाले जीवों में जिराफ़ (Giraffe) सबसे ज्यादा लंबे समय तक बिना पानी पिए जीने में सक्षम है.

28. जानवरों में हाथी (Elephant) एकमात्र जानवर है, जो 5 किलो मीटर दूर से पानी का पता लगा लेता है.

29. जेलीफिश (Jellyfish) के अंदर 95% पानी होता है.

30. खीरे (cucumber) में 95% पानी होता है. इसलिए गर्मी के मौसम में hydrated रहने के लिए खीरा एक उत्तम आहार है.के अनुसार 1 कप कटा हुआ खीरा लगभग एक गिलास पानी के बराबर होता है.

21
Created on By PawanDixit

Geography Quiz set 8 For All Goverment Exam's

Geography Quiz set 8 For All Goverment Exam's

1 / 50

निम्न में से कौन - सा युग्म सही नहीं है ?
Which of the following pair is not correct?

2 / 50

पोर्ट ब्लेयर स्थित है -
Port Blair is located at -

3 / 50

निम्नलिखित में से कौन - सा राज्य पहले नेफा (NEFA) के नाम से जाना जाता था ?
Which of the following states was earlier known as NEFA?

4 / 50

संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली भारत में निम्न में से किन राज्यों के बीच स्थित है ?
The Union Territory of Dadra and Nagar Haveli is situated between which of the following states in India?

5 / 50

निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा से राजस्थान सटा हुआ नहीं है ?

Rajasthan is not adjacent to the border of which of the following states?

6 / 50

निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन - सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है ?
Which of the following is the region which does not share its border with Arunachal Pradesh?

7 / 50

निम्नलिखित में से वह राज्य क्षेत्र कौन - सा है जिसकी सीमा मिजोरम से नहीं लगी हुई है ?
Which one of the following is the territory which does not share its border with Mizoram?

8 / 50

भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
In which hemisphere is India located?

9 / 50

भारत अवस्थित है -
India is located in -

10 / 50

निम्नलिखित देशान्तरों में कौन - सा भारत की प्रामाणिक मध्याह्रन रेखा (Standard Meridian) कहलाता है ?
Which of the following longitudes is called the Standard Meridian of India?

11 / 50

पाल घाट निम्नलिखित में से किनके मध्य स्थित है ?

12 / 50

निम्नलिखित में से कौन - सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है

13 / 50

भारत में प्रथम बहुद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है ?

14 / 50

भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना कौन - सी है ?

15 / 50

पराम्बिकुलम-अलियार परियोजना निम्नलिखित में से किन राज्यों की सम्मिलित परियोजना है ?

16 / 50

मचकुंड परियोजना किन दो राज्यों की सम्मिलित परियोजना है ?

17 / 50

मयूराक्षी परियोजना से भारत के कौन - से दो राज्य लभान्वित हो रहे हैं ?

18 / 50

आन्ध्र प्रदेश एवं ओड़िशा की सम्मिलित परियोजना है ?

19 / 50

उकाई परियोजना स्थित है ?

20 / 50

कौन- सी बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण टेनेसी नदी घाटी परियोजना के आधार पर किया गया है ?

21 / 50

पेरियार जिल-विद्युत परियोजना किस राज्य में है ?

22 / 50

सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर चल रही है ?

23 / 50

प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का अंग था ?
According to ancient Indian geographical belief, Bharatvarsha was a part of which island?

24 / 50

सर्वप्रथम 'इंडिया' शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया ?
In which language was the word 'India' first used for India?

25 / 50

भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा है -
The southern boundary of the mainland of India is -

26 / 50

भारत का प्रमाणिक समय उस स्थान का स्थानीय समय है, जो स्थित है -
The authentic time of India is the local time of the place, which is located at -

27 / 50

भारतीय मानक समय आधारित है -
Indian Standard Time is based on -

28 / 50

इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम और ग्रीन विच मीन टाइम में कितना का अंतर है ?
What is the difference between Indian Standard Time and Green Witch Mean Time?

29 / 50

भारत का धुर दक्षिणी भाग की भूमध्य रेखा से दूरी कितनी है ?
What is the distance of the extreme southern part of India from the equator?

30 / 50

भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है ?
What is the length of the terrestrial border of India?

31 / 50

द्वीपों सहित भारत के तट रेखा की लम्बाई कितनी है ?
What is the length of the coast line of India including the islands?

32 / 50

भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई कितनी है ?
What is the length of India from north to south?

33 / 50

भारत की तट रेखा की लम्बाई है -
The length of the coast line of India is-

34 / 50

भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना है ?
What is the area of India in the total geographical area of the world?

35 / 50

भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय क्षेत्र (माध्य समुद्रतल से 2135 मीटर या अधिक उंचाई) के अंतर्गत आता है ?
What percentage of the total area of India comes under the mountainous region (2135 meters or more above mean sea level)?

36 / 50

सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पर्वत और पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है ?
What percentage of the land area of the whole of India is found in the extent of mountains and hills?

37 / 50

सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है ?
What percentage of the landmass of the whole of India is found in the expansion of the plateau?

38 / 50

सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है ?
What percentage of the land area of the whole of India is found in the extension of the plain?

39 / 50

भारत की प्रादेशिक जल सीमा (Territorial water) समुद्र तट से कितने समुद्री मील की दूरी तक है ?
How many nautical miles is the territorial waters of India from the coast?

40 / 50

भारत का संलग्न क्षेत्र (Contiguous zone) प्रादेशिक जल सीमा के आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है ?
The Contiguous Zone of India is up to how many nautical miles beyond the territorial waters?

41 / 50

भारत का एकान्तिक आर्थिक क्षेत्र (Exclusive economic zone) संलग्न क्षेत्र के आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है ?
By how many nautical miles is the Exclusive Economic Zone of India beyond the enclosed area?

42 / 50

भारत की पूर्व से पश्चिम तक की लम्बाई है -
The length of India from east to west is

43 / 50

भारत में कितने राज्य समुद्र तट रेखा में हैं ?
How many states have coastline in India?

44 / 50

भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की तट रेखा सबसे लम्बी है ?
Which of the following states in India has the longest coastline?

45 / 50

निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किससे होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
Tropic of Cancer does not pass through which of the following Indian states?

46 / 50

भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा किसके द्वारा सीमांकित की गई है ?
By whom is the international border between India and Pakistan demarcated?

47 / 50

भारत के सुदूर पूर्व में कौन - सा देश भारत के साथ सर्वाधिक लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है ?
Which country shares the longest international border with India in the Far East of India?

48 / 50

भारत एवं चीन के बीच सीमा निर्धारित करने वाली मैकमोहन रेखा निम्नलिखित में से किस प्रदेश के उत्तरी सीमा पर खिंची गई है ?
The McMahon Line, which determines the boundary between India and China, is drawn on the northern border of which of the following states?

49 / 50

निम्नलिखित में से कौन - सा देश भारतीय उपमहाद्वीप के अंतर्गत शामिल नहीं किया जाता है
?Which of the following countries is not included in the Indian subcontinent?

50 / 50

निम्नलिखित में से कौन - सा देश भारतीय उपमहाद्वीप के अंतर्गत शामिल नहीं किया जाता है ?
Which of the following countries is not included in the Indian subcontinent?

Your score is

The average score is 42%

0%

5/5 - (1 vote)

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *