
फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम पानी के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Water In Hindi) शेयर कर रहे हैं. पानी (Water) जीवन का आधार है. यह हाइड्रोजन (Hydrogen) के 2 और ऑक्सीजन (Oxygen) के 1 अणु से मिलकर बना एक रासायनिक पदार्थ है, जो ठोस, द्रव और गैस तीन अवस्थाओं में रह सकता है.
पानी (Water) जीवन के लिए अति-आवशयक है. इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. मनुष्य बिना भोजन के तो १ माह जीवित रह सकता है, लेकिन बिना पानी के 7 दिन से ज्यादा जीवित नहीं रह सकता. इसलिए कहा जाता है – “जल ही जीवन है”.
1. पानी हाइड्रोजन (Hydrogen) के 2 और ऑक्सीजन (Oxygen) के १ अणु से मिलकर बना होता है. इसका रासायनिक सूत्र H2O है.
2. शुद्ध पानी की न तो कोई गंध होती है, न ही स्वाद. इसका Ph Level ७ होता है. यह न तो अम्लीय होता है न क्षारीय.
3. पृथ्वी पर पानी ही ऐसा पदार्थ है, जो ठोस, द्रव और गैस तीनों अव्स्था में पाया जाता है.
4. पानी एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जो ठोस रूप में अपने द्रव रूप से हल्का होता है. इस कारण बर्फ पानी में तैर पाती है.
5. गर्म पानी ठंडे पानी की तुलना में तेजी से जमता है.
पानी के बारे में 85 रोचक तथ्य | 85 Interesting Facts About Water In Hindi
3 years ago
पानी (Water) जीवन के लिए अति-आवशयक है. इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. मनुष्य बिना भोजन के तो १ माह जीवित रह सकता है, लेकिन बिना पानी के 7 दिन से ज्यादा जीवित नहीं रह सकता. इसलिए कहा जाता है – “जल ही जीवन है”.
Interesting Facts About Water In Hindi | Facts About Water In Hindi
0-1 Interesting Facts About Water In Hindi
2. शुद्ध पानी की न तो कोई गंध होती है, न ही स्वाद. इसका Ph Level ७ होता है. यह न तो अम्लीय होता है न क्षारीय.
4. पानी एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जो ठोस रूप में अपने द्रव रूप से हल्का होता है. इस कारण बर्फ पानी में तैर पाती है.
6. पानी का घनत्व 3.98 ० C होता है. जमने पर इसका घनत्व कम हो जाता है और आयतन ९% तक बढ़ जाता है.
7. एक गैलन पानी का वजन 8 pounds होता है.
8. पानी में घुले नमक की मात्रा बढ़ने से इसका freezing point कम हो जाता है. सामान्य खारेपन में समुद्र का पानी -2 डिग्री सेल्सियस पर जमता है.
9. पानी की उष्माधारिता (Heat Capacity) अपेक्षाकृत अधिक होती है. इस कारण पानी का boiling point बहुत उच्च होता है. १ किलोग्राम पानी का तापमान 1 degree celsius बढ़ाने के लिए 4,185 Joules ऊष्मा की आवश्यकता होती है. इस गुण के कारण ही पानी को उद्योगों और वाहनों में coolant के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
10. उष्माधारिता (Heat Capacity) अधिक होने के गुण के कारण पानी धरती के तापमान को नियंत्रित करने में प्रमुख भूमिका निभाता है
11. पानी universal solvent है, इसमें अधिकाश पदार्थों को घोला जा सकता है.
12. शुद्ध पानी का रंग हल्का नीला होता है.
13. साफ़ पानी से बिजली प्रवाहित नहीं होती. पानी के अंदर मौज़ूद गंदगी के कारण पानी में से बिजली प्रवाहित हो पाती है.
14. शोघ के अनुसार मनुष्य के शरीर में पानी की मात्रा कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे लिंग, आयु, वजन आदि. औसतन एक व्यस्क पुरुष के शरीर में उसके कुल भार का 65% तथा वयस्क स्त्री के शरीर में उसके कुल भार का 52% पानी होता है.
15. जन्म के समय नवजात शिशुओं (Infants) के शरीर में पानी की मात्रा 75% होती है. इस प्रकार जब हम पैदा होते हैं, तब हमारे शरीर में पानी की मात्रा ताज़ा आलू में पाए जाने वाले पानी के बराबर होती है. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है, पानी की यह मात्रा कम होती जाती है. के अनुसार, 1 साल का होने पर शिशुओं में पानी की मात्रा 10% घटकर 65% रह जाती है. जितना लंबा जीवन हम जीते हैं, पानी की मात्रा हममें उतनी कम होती है.
16. व्यायाम या शरीरिक श्रम के कारण शरीर का जो वजन घटता है, वह वसा के घटने से नहीं, बल्कि पानी की मात्रा कम हो जाने के कारण होता है.
17. मनुष्य के मस्तिष्क (Brain) का 75%, खून (Blood) का 83% और दांत (Tooth) का 10% पानी है.
18. मानव हड्डियों (Human Bones) का 31% पानी है.
19. हम प्रतिदिन पसीने द्वारा 2 quarts (64 oz) पानी रिलीज़ कर देते हैं.
20. हमारे शरीर में 1% पानी की कमी हो जाने पर हमें प्यास लग जाती हैं.
21. शरीर में 10% पानी की कमी होने पर मौत हो जाती है.
22. 80% बीमारियाँ पानी में मौजूद बैकटीरिया (Bacteria) के कारण होती है. जिसके कारण प्रति वर्ष लगभग 34 लाख से भी अधिक लोगों की मृत्यु होती है.
23. बिना भोजन के मनुष्य 1 माह तक जीवित रह सकता है. लेकिन बिना पानी (Water) के 1 सप्ताह में ही मनुष्य की मौत हो जाएगी.
24. ऐसी कोई साइंटिफिक स्टडी नहीं है, जो प्रतिदिन 8 घंटे पाने पीने की सिफारिश या समर्थन करती है.
25. बहुत अधिक पानी पीना भी स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक हो सकता है. इसे water intoxication कहते हैं.
26. हर उस स्थान पर जीवन है, जहाँ पानी की मौजूदगी है. भले ही वह पानी उबलता हुआ ही क्यों न हो?
27. पृथ्वी पर पाए जाने वाले जीवों में जिराफ़ (Giraffe) सबसे ज्यादा लंबे समय तक बिना पानी पिए जीने में सक्षम है.
28. जानवरों में हाथी (Elephant) एकमात्र जानवर है, जो 5 किलो मीटर दूर से पानी का पता लगा लेता है.
29. जेलीफिश (Jellyfish) के अंदर 95% पानी होता है.
30. खीरे (cucumber) में 95% पानी होता है. इसलिए गर्मी के मौसम में hydrated रहने के लिए खीरा एक उत्तम आहार है.के अनुसार 1 कप कटा हुआ खीरा लगभग एक गिलास पानी के बराबर होता है.