गुरुत्वाकर्षण हर चीज़ को धरती की सतह से बांधे रखता है. अर्थात इस बल के कारण ही हम पृथ्वी पर चल पाते हैं परन्तु पृथ्वी पर कुछ ऐसे भी स्थान है जहां पर गुरुत्वाकर्षण बल शून्य हो जाता है और अजीब प्रकार की घटनाएं देखने को मिलती हैं. इस लेख के माध्यम से जानेंगे की ऐसी कौन सी जगह हैं जहां गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है या फेल हो जाता है?
गुरुत्वाकर्षण वह बल है जो सौर्य मंडल में सूर्य और अन्य ग्रहों को बांधे रखता है. यही वो ताकत है जो हमें और हर चीज़ को धरती की सतह से बांधे रखती है या धरती के केंद्र की तरफ खीचती है. साधारण शब्दों में बोले तो अगर आप ज्यादा झुकते है तो आप गिर सकते है परन्तु जहां गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है वहां झुकने पर नहीं गिरते है.
हम सब न्यूटन की लोकप्रिय कहानी के बारे में जानते है कि जब वह एक सेब के पेड़ के नीचे बैठे थे तो उनके सिर पर एक सेब गिरा और उन्होंने सोचना शुरू किया कि कोई भी वस्तु ऊपर से नीचे ही क्यों आती है. जिसके बाद उन्होंने गुरुत्वाकर्षण के नियम का प्रतिपादन किया, जिसके अनुसार, किसी भी दो कणों के बीच कार्य करनेवाला आकर्षण बल उन कणों के द्रव्यमान के गुणनफल का समानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग का व्युत्क्रमानुपाती होता है. लेकिन कुछ ऐसी भी जगह है जहां गुरुत्वाकर्षण शून्य हो जाता है. हमारी पृथ्वी पर ऐसी कुछ जगह हैं जहां गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है.
प्रथ्वी पर 5 ऐसे स्थान जहां गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता है
1. मिस्ट्री स्पॉट, सांता क्रूज़ कैलिफ़ोर्निया (Mystery Spot, Santa Cruz California)
इस जगह को लगभग 1939 में सर्वेक्षणकर्ताओं के एक समूह द्वारा खोजा गया और ऐसा कहा जाता है कि 1940 में जॉर्ज प्राथेर के द्वारा जनता के लिए खोला गया था. उनका कहना है कि जब उन्होंने इस जगह को ढूंढा था तब उनको लगता था कि यहां पर कुछ अलग ताकतें काम करती हैं. उनका दावा है कि यहां के चुम्बाकीय क्षेत्र में कुछ अलग प्रकार की अनियमितता है और यह चुम्बाकीय अनियमितता लगभग 150 वर्ग फीट गोलाकार क्षेत्र में देखने को मिलती है जिसे मिस्ट्री स्पॉट भी कहा जाता है. यह एक ऐसी जगह है जहां आपको गुरुत्वाकर्षण में अजीब सी अनियमितता देखने को मिलेगी जैसे की पानी का ऊपर की तरफ बहना, मैग्नेटिक कंपास का विचित्र तरह से काम करना, लोगों का और चीजों का अकार में बदलाव. इस जगह पर आप बिना गीरे एक एंगल पर खड़े हो सकते हैं .