पढ़ाई से जुड़ी रोचक बातें (Study Fact in Hindi) इस पोस्ट में आप पढ़ाई से जुड़ी कुछ रोचक बातें जानेंगे. जो की छात्रों के लिए कारगर साबित हो सकता है. यदि आप इस मनोवैज्ञानिक तथ्यों को समझकर आप बहुत ही अच्छे से पढ़ाई कर सकते है.
पढ़ाई से जुड़ी अनोखी बातें – Amazing Study Facts in Hindi
- अक्षरों के मुकाबलें चित्र देखकर समझना दिमाग के लिए आसान होता है. ऐसे भी चित्र कोई भी चीज समझने के लिए आसान होता है.
- जगह बदल-बदल पढ़ाई करना एक जगह से बैठकर पढ़ाई करने से बेहतर होता है.
- ताज़ा फल खाने वाले बच्चों में आईक्यू (IQ) लेवक दूसरे बच्चों से अधिक तेज होता है. परीक्षा से पहले केला खाना चाहिए. यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के साथ ही इनमे मौजूद पोटेशियम याद करने की शक्ति भी तेज करता है.
- ऐसा माना जाता है की पढ़ाई करते समय चॉकलेट खाना नये विषय याद करने में मदद करता है.
- पढ़ते समय बनाये गए नोट को एक दिन में पढ़ लेने से उन्हें याद रखने की संभावना 60% तक बढ़ जाता है.
- कोई भी व्यक्ति लगातार 20 मिनट तक पढ़ाई नही कर सकता है. पढ़ते समय हर 20 मिनट पर ब्रेक लेकर दिमाग को फ्रेश करना अच्छी फोकस स्टडी के लिए जरूरी है.
- रट्टा लगाने की जगह पर हम किसी विषय को समझकर पढ़ते है तो दिमाग विषय को अच्छे तरीके से ग्रहण करता है.
- किसी विषय के संबंध बारे में जल्दी पढ्न है तो प्रारम्भ और अंतिम पैराफ्राफ पहले पढ़ें. उसके बाद बीच का ऐसा करने से विषय जल्दी समझने में मदद मिलता है.
- दुनिया में सबसे ज्यादा होमवर्क चीन के स्कूलों में दिया जाता है. वहाँ सप्ताह के चौदह घंटे बच्चे होमवर्क करने में व्यस्त रहते है.
- जब भी कोई नया विषय पढ़ना, समझना और याद करना हो तो उसे छोटे-छोटे भागों में बाँट कर पढ़ें. इस तरह आपको जानकारी जल्दी याद हो जायेगी.
- छात्र अक्सर प्रयास करते है की जल्दी-जल्दी कम समय में अधिक विषय पढ़ लें. लेकिन मनोवैज्ञानिक शोध में यह पाया गया है की कम समय में अधिक पढ़ने की अपेक्षा अधिक समय में कम पढ़ना ज्यादा अच्छा रहता है. यही एक रात में 5 अध्याय पढ़ने से अच्छे 5 दिन में 1 अध्याय पढ़ा जए.
उम्मीद करता हूँ को आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा Study Fact in Hindi पढ़ाई से जुड़ी मनोवैज्ञानिक बातें. ऐसे ही जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारे वैबसाइट पर आते रहे और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें.
Read This………
- SSC GD Exam 2023 : एसएससी जीडी की परीक्षा में पकडे गए दो सॉल्वर
- SSC MTS Quiz
- UPSSSC PET Result 2023 Out, Direct Download Link
- Old 10 Rupees Note Demand 2023: 10 रूपये के इस नोट पर आगे के हिस्से में छपी ये चीज बना सकती है मालामाल, ढूंढे गुल्लक और चेक करे खासियत-Very Useful
- Anganwadi Helper Bharti 2023 : 53000 पदो पर हेल्पर, सुपरवाइजर की बम्पर भर्ती 8वी पास छात्रो के लिए ।