
चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन का नया राजा घोषित करने के साथ उनकी पत्नी कैमिली पार्कर को ‘क्वीन कन्सॉर्ट’ की उपाधि दी गई है. क्या यह उपाधि पाने के बाद कैमिला को महारानी जैसे अधिकार और पावर मिलेगी या नहीं. जानिए, क्वीन कन्सॉर्ट पद मिलने पर शाही परिवार का नियम क्या कहता है और इस पद के मायने क्या हैं?

क्वीन एलिजाबेथ की मौत के बाद उनके बेटे चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन का नया राजा घोषित किया गया है. इसके साथ ही उनकी पत्नी कैमिली पार्कर को क्वीन कन्सॉर्ट की उपाधि दी गई है. कैमिका पार्कर को यह पदवी यूं ही नहीं मिली है. इसकी वजह है उनका प्रिंस चार्ल्स की पत्नी होना. लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या ‘क्वीन कन्सॉर्ट’ की उपाधि पाने के बाद कैमिला को महारानी जैसे अधिकार और पावर मिलेगी या नहीं. जानिए, क्वीन कन्सॉर्ट पद मिलने पर शाही परिवार का नियम क्या कहता है और इस पद के मायने क्या हैं?
क्या होता है क्वीन कन्सॉर्ट पद: ‘क्वीन कन्सॉर्ट’ पद उस महिला को दिया जाता है जो शाही परिवार के उत्तराधिकारी की पत्नी होती है. वहीं महारानी का पद रिजर्व रखा जाता है, यह केवल उसे मिलता है जो शाही परिवार की पीढ़ी से ताल्लुक रखती है. आसान भाषा में समझें तो शाही परिवार में जन्मी लड़की को यह पद दिया जाता है. जिसकी रैंक, जिम्मेदारी और पावर राजा के बराबर होती है.
यान रखने वाली बात है कि कैमिला को क्वीन कन्सॉर्ट का पद मिला है ‘क्वीन’ का नहीं. शाही परिवार का नियम कहता है कि सिंहासन पर बैठने का अधिकार उसी को मिलता है जिसकी रगों में शाही परिवार का खून हो. इसलिए कैमिला पति चार्ल्स के साथ मिलकर उनका हाथ बंटाने में मदद जरूर करेंगी, लेकिन कभी भी उन्हें महारानी का दर्जा नहीं मिलेगा
किसी क्वीन कन्सॉर्ट को सरकार में कोई पद नहीं दिया जाता और न ही उनके पास सरकारी दस्तावेजों को देखने और उस पर दस्तखत करने की पावर होती है. ब्रिटिश साम्राज्य को संभालने में मदद करना ही उनका सबसे बड़ा काम होता है. बेशक यह पद पाने के बाद कैमिला को कुछ अन्य पद भी मिले हैं. जैसे- वो 90 से अधिक चैरिटी संस्थाओं की प्रेसिडेंट हो गई हैं

कैमिला चार्ल्स की दूसरी पत्नी रही हैं. पहली पत्नी डायना स्पेंसर थीं. डायना के तलाक देने के बाद चार्ल्स की कैमिला से शादी हुई थी. दोनों ने अपने पहले पार्टनर को तलाक देने के बाद शादी की थी. ऐसे में सवाल उठा था कि क्या कैमिला को क्वीन कन्सॉर्ट का पद मिलेगा. 2010 में यही सवाल चार्ल्स से पूछा गया तो उन्होंने सटीक जवाब नहीं दिया था, लेकिन जब इसी साल फरवरी में क्वीन एलिजाबेथ से यही सवाल पूछा गया है जो उनका जवाब था- मैं चाहती हूं कि मेरे जाने के बाद कैमिला इस पद को संभालें.
- सीआईएसएफ में निकली बंपर भर्ती 14264 पदों पर आवेदन शुरू 10वीं 12वीं पास जल्द करें
- UPSSSC Enforcement Constable Recruitment, 12वीं पास के लिए निकली भर्ती
- UP Police: सिपाही भर्ती के इंतजार में ओवरएज हो गए योगी जी, बढ़ा दो
- NCB bharti- सब इंस्पेक्टर के 30000+ पदों पर भर्ती, आज है आखिरी तारीख
- यूपी पुलिस में 31 साल वाले भी बन सकते हैं कांस्टेबल,