भारतीय दण्ड संहिता भारत के अन्दर भारत के किसी भी नागरिक द्वारा किये गये कुछ अपराध की परिभाषा व का प्रावधान करती है। किन्तु यह संहिता पर लागू नहीं होती।अनुच्छेद 370 हटने के बाद में भी अब भारतीय दण्ड संहिता (IPC) लागू है।
भारतीय दण्ड संहिता ब्रिटिश काल में सन् 1860 में लागू हुई। इसके बाद इसमे समय-समय पर संशोधन होते रहे (विशेषकर होने के बाद)। औरने भी भारतीय दण्ड संहिता को ही लागू किया। लगभग इसी रूप में यह विधान तत्कालीन अन्य ब्रिटिश आदि) में भी लागू की गयी थी। लेकिन इसमें अब तक बहुत से संशोधन किये जा चुके है।
सार्वजनिक शान्ति के विरुद्ध अपराध
- धारा 141 विधिविरुद्ध जनसमूह।
- धारा 142 विधिविरुद्ध जनसमूह का सदस्य होना।
- धारा 143 गैरकानूनी जनसमूह का सदस्य होने के नाते दंड
- धारा 144 घातक आयुध से सज्जित होकर विधिविरुद्ध जनसमूह में सम्मिलित होना।
- धारा 145 किसी विधिविरुद्ध जनसमूह, जिसे बिखर जाने का समादेश दिया गया है, में जानबूझकर शामिल होना या बने रहना।
- धारा 146 उपद्रव करना
- धारा 147 बल्वा करने के लिए दण्ड
- धारा 148 घातक आयुध से सज्जित होकर उपद्रव करना।
- धारा 149 विधिविरुद्ध जनसमूह का हर सदस्य, समान लक्ष्य का अभियोजन करने में किए गए अपराध का दोषी।
- धारा 150 विधिविरुद्ध जनसमूह में सम्मिलित करने के लिए व्यक्तियों का भाड़े पर लेना या भाड़े पर लेने के लिए बढ़ावा देना।
- धारा 151 पांच या अधिक व्यक्तियों के जनसमूह जिसे बिखर जाने का समादेश दिए जाने के पश्चात् जानबूझकर शामिल होना या बने रहना
- धारा 152 लोक सेवक के उपद्रव / दंगे आदि को दबाने के प्रयास में हमला करना या बाधा डालना।
- धारा 153 उपद्रव कराने के आशय से बेहूदगी से प्रकोपित करना
- धारा 153 क धर्म, मूलवंश, भाषा, जन्म-स्थान, निवास-स्थान, इत्यादि के आधारों पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता का संप्रवर्तन और सौहार्द्र बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कार्य करना।
- धारा 153 ख राष्ट्रीय अखण्डता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन, प्राख्यान
- धारा 154 उस भूमि का स्वामी या अधिवासी, जिस पर गैरकानूनी जनसमूह एकत्रित हो
- धारा 155 व्यक्ति जिसके फायदे के लिए उपद्रव किया गया हो का दायित्व
- धारा 156/3 उस स्वामी या अधिवासी के अभिकर्ता का दायित्व, जिसके फायदे के लिए उपद्रव किया जाता है
- धारा 157 विधिविरुद्ध जनसमूह के लिए भाड़े पर लाए गए व्यक्तियों को संश्रय देना।
- धारा 158 विधिविरुद्ध जमाव या बल्वे में भाग लेने के लिए भाड़े पर जाना
- धारा 159 दंगा
- धारा 160 उपद्रव करने के लिए दण्ड।
- पोस्ट ऑफिस भर्ती : 25000 से अधिक क्लर्क, पोस्टिया, सहायक पदों पर भर्ती
- RPF Recruitment 2023: Railway Protection Force (RPF)
- 22 हजार से ज्यादा क्लर्क, चपरासी के पदों पर
- 31 May 2023 The Hindu Newspaper Notes
- The Hindu Vocabulary For All Competitive Exams | 31-05-2023