India VS Pakistan Cricket Finals: भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे लास्ट फाइनल मैच चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में 18 जून 2017 को लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया था जिसमें पाकिस्तान की जीत हुई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच विगत वर्षों में संपन्न हुए फाइनल मैचों में 8 बार पाकिस्तान और 4 बार भारत विजयी रहा है.आइये इस लेख में इन दोनों देशों के बीच ल्ह्जेले गये 12 फाइनल्स के बारे में जानते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला कोई भी क्रिकेट मैच बहुत ही रोचक माना जाता है. शायद यही कारण है कि ICC; जानबूझकर दोनों देशों के बीच किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का मैच जरूर आयोजित करती है. इस लेख में हम भारत एवं पाकिस्तान के बीच हुए 12 यादगार मैचों से जुड़े रिकार्ड्स का विवरण दे रहे हैं.
भारत एवं पाक के बीच हुए 12 यादगार फाइनल मैचों का इतिहास (India VS Pakistan Cricket finals)
- चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 फाइनल मैच (विजेता पाकिस्तान
फाइनल मैच में पाकिस्तान ने 50 ओवर में 338/4 का स्कोर बनाया था जिसमें फखर जमान ने 114 रनों की पारी खेली थी.इसके बाद भारत की टीम 30 ओवर में केवल 158 रनों पर आल आउट हो गयी थी. भारत की और से हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 76 रन बनाये थे. पाकिस्तान ने यह फाइनल 180 रनों से जीता था.
2. किटप्लाई कप (2008, विजेता: पाकिस्तान)
Image source: Pakistan Cricket
भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में आमना-सामना 2008 में बांग्लादेश में आयोजित किटप्लाई कप टूर्नामेंट में हुआ था. मीरपुर के मैदान पर आयोजित दिन-रात के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 25 रन से विजयी हुई थी. इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान शोएब मलिक और भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे.
3. टी20 विश्वकप (2007, विजेता: भारत)
Image source: Zee News
भारत और पाकिस्तान की टीम का पहली बार किसी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आमना-सामना 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 विश्वकप टूर्नामेंट में हुआ था. जोहान्सबर्ग के मैदान पर आयोजित फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 5 रन से विजयी हुई थी. इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान शोएब मलिक और भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे.
- सीआईएसएफ में निकली बंपर भर्ती 14264 पदों पर आवेदन शुरू 10वीं 12वीं पास जल्द करें
- UPSSSC Enforcement Constable Recruitment, 12वीं पास के लिए निकली भर्ती
- UP Police: सिपाही भर्ती के इंतजार में ओवरएज हो गए योगी जी, बढ़ा दो
- NCB bharti- सब इंस्पेक्टर के 30000+ पदों पर भर्ती, आज है आखिरी तारीख
- यूपी पुलिस में 31 साल वाले भी बन सकते हैं कांस्टेबल,