भारत में गांधीजी के प्रारंभिक सत्याग्रह GK Notes

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

भारत में गांधीजी के प्रारंभिक सत्याग्रह GK Notes

भारत में गांधीजी के प्रारंभिक सत्याग्रह

चंपारण सत्याग्रह , 1917 को गांधी जी का पहला सत्याग्रह कहा जाता है क्यूंकी भारत में गांधीजी के प्रारंभिक सत्याग्रह – बिहार के चंपारण में गांधीजी ने सत्याग्रह का पहला प्रयोग 1917 में किया 

भारत में गांधीजी के प्रारंभिक सत्याग्रह

चंपारण सत्याग्रह , 1917

  • 19 वीं सदी के आरंभ में गोरे बागान मालिकों ने चंपारन के किसानों से एक अनुबंध के आधार पर यह विनिश्चित करा लिया था कि उन्हें अपनी जमीन के 3 / 20 वें भू – भाग में नील की खेती करना अनिवार्य है , जिसे ‘ तिनकठिया पद्धति ‘ के नाम से जाना जाता था ।
  • महात्मा गांधी को चंपारन आने तथा कृषकों की समस्या की जांच करने के लिए पं . राजकुमार शुक्ल ने राजी किया था तथा चंपारन समस्या की जांच में गांधीजी के सहयोगियों में आचार्य जे.बी. कृपलानी के साथ डॉ . राजेंद्र प्रसाद , महादेव देसाई , सी.एफ. एन्डूज , डॉ . अनुग्रह नारायण सिंह , राज किशोर प्रसाद , एच . एस . पोलाक इत्यादि शामिल थे ।
  • बिहार के चंपारण में गांधीजी ने सत्याग्रह का पहला प्रयोग 1917 में किया ।
    चंपारण में सत्याग्रह प्रारंभ करने के दो प्रमुख कारण थे- चंपारण में नील बागान के मालिकों द्वारा ‘ तकावी ऋण ‘ और ‘ तिनकठिया व्यवस्था ‘ ( कृषकों को अपनी जमीन के 3 / 20 वें भाग पर नील की खेती करना अनिवार्य ) के कारण किसानों की स्थिति बहुत दयनीय थी ।
  • 19 वीं सदी के अंत में जर्मनी में रासायनिक रंगों ( डाई ) का विकास हो गया था जिससे भारतीय कृषकों द्वारा उगाए गए नील की मांग ठप्प हो चुकी थी । परिणामतः चंपारण के बागान मालिक नील की खेती बंद करने को विवश हो गए । यूरोपीय बागान मालिकों ने इस स्थिति का फायदा उठाया तथा लगान व गैरकानूनी अबवाब ( अतिरिक्त कर ) की दर मनमाने ढंग से बढ़ा दी । 1917 में चंपारण के एक किसान राजकुमार शुक्ल ने इस अवस्थिति से गांधीजी को अवगत कराया ।
  • गांधीजी चंपारण पहुँचकर कृषकों की समस्याओं से अवगत हुए तथा सरकार को इस समस्या का हल करने के लिये कहा । सरकार ने इस मामले की जाँच के लिये एक आयोग गठित किया और गांधीजी को भी इसका सदस्य बनाया ।
  • गांधीजी आयोग को समझाने में सफल रहे कि तिनकठिया पद्धति खत्म होनी चाहिये । गांधीजी के प्रयास से ही किसानों को अंग्रेज़ नील बागान मालिकों से मुक्ति मिली । चंपारण सत्याग्रह के सफल नेतृत्व के बाद रवींद्रनाथ टैगोर ने गांधीजी को पहली बार ‘ महात्मा ‘ कहा ।
  • चंपारण सत्याग्रह में ब्रज किशोर , राजेंद्र प्रसाद , महादेव देसाई , नरहरि पारिख , जे.बी. कृपलानी , अनुग्रह नारायण सिन्हा , मज़रूल हक आदि उनके सहयोगी थे ।

अहमदाबाद मिल मजदूरों का आंदोलन ( प्रथम भूख हड़ताल ) 1918

  • यह आंदोलन मिल मालिकों एवं मज़दूरों के बीच प्लेग बोनस को लेकर हुआ ।
  • वस्तुतः प्लेग का प्रकोप खत्म होने के बाद मिल मालिक इसे समाप्त करना चाहते थे । जबकि प्रथम विश्व युद्ध के कारण बढ़ी महँगाई के चलते मज़दूर इसे बरकरार रखना चाहते थे ।
  • तथ्यों की गहराई से जाँच करने के बाद गांधीजी ने 35 प्रतिशत बोनस की मांग की ।
  • मिल मालिकों ने 20 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा की और यह भी कहा कि जो इसे स्वीकार नहीं करेगा उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा ।
  • गांधीजी इससे क्षुब्ध हुए तथा उन्होंने मज़दूरों को हड़ताल पर जाने को कहा तथा सारे मामले को न्यायाधिकरण ( ट्रिब्यूनल ) को सौंप दिया ।
  • न्यायाधिकरण ने भी 35 प्रतिशत बोनस देने को कहा ।
  • इस पूरे आंदोलन में अम्बालाल साराभाई की बहन अनुसूईया बेन गांधीजी की मुख्य सहयोगी रहीं ।

खेड़ा सत्याग्रह ( प्रथम असहयोग आंदोलन ) 1918

  • खेड़ा में किसानों की फसल अकाल पड़ने के कारण बर्बाद हो गई , इसके बावजूद भी सरकार द्वारा मालगुजारी वसूल की जा रही थी । किसानों द्वारा इसका विरोध किया गया तथा मालगुजारी माफ करने की मांग की गई ।
  • सर्वेट्स ऑफ इंडिया सोसायटी के सदस्यों , विट्ठलभाई पटेल और गांधीजी ने पूरे मामले की पड़ताल करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि किसानों की मांग जायज़ है ।
  • वल्लभभाई पटेल , इंदुलाल याज्ञनिक आदि नेता भी गांधीजी के साथ रहे ।
  • इस आंदोलन में ‘ गुजरात सभा ‘ ने भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई । उस वर्ष इसके अध्यक्ष गांधीजी थे ।
  • इसी बीच सरकार द्वारा गुप्त निर्देश जारी किया गया कि लगान उन्हीं से वसूल किया जाये जो देने की स्थिति में है । इसकी जानकारी मिलते ही गांधीजी ने आंदोलन समाप्त कर दिया ।

यदि आप और अधिक अध्ययन सामग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

5/5 - (1 vote)

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *