युवाओं के लिए बंपर दिवाली गिफ्ट का ऐलान, PM मोदी 75 हज़ार नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और लाखों को मिलेगा घर

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

युवाओं समेत गरीब लोगों के लिए खुशखबरी

 

दिवाली के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने युवाओं समेत गरीब लोगों के लिए खुशखबरी सुनाई है। 10 लाख कर्मचारियों की नियुक्ति के अभियान की शुरुआत की जाएगी। आज पीएम मोदी 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment letter) सौंपेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

आज का Newspaper Download करे – Click Here

रोजगार के 10 लाख पदों पर निर्देश दिया गया था

 

बताते चलें कि इसी साल जून महीने में सभी कार्यालयों को रोजगार के 10 लाख पदों पर निर्देश दिया गया था। पूरी प्लानिंग की जाएगी। अगले साल दिसंबर तक और सवा 9 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी साढ़े 4 लाख गरीबों का गृह प्रवेश कराएंगे और वह दिवाली नए घर में मना पाएंगे।

आज का Current Affairs- Click Here

इन विभागों में हैं पद खाली

 

भारत सरकार के 38 विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप ए (राजपत्रित), ग्रुप बी (गैर-राजपत्रित) और ग्रुप सी में रिक्त स्थानों पर भर्ती होने वाले है। दिवाली के पहले हुआ यह ऐलान बहुत से लोगों की जिन्दगी में सकारात्मक फर्क लेकर आएगा। केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस आदि में नियुक्ति होनी है। रक्षा मंत्रालय में करीब 2.5 लाख पद खाली हैं और रेलवे में 2.9 लाख पद खाली हैं। 26 हजार पद ग्रुप बी में खाली है।

Flipkart, Amazon को TATA और Reliance ने किया पीछे, 90 हज़ार का Apple Laptop मात्र 3900 में ले जाए

 

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *