
दुनिया में कई तरह के गांव है जो अपनी खूबसूरती और साफ सफाई के लिए विश्व प्रसिद्ध है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो सारी दुनिया में अनोखे कारणों से मशहूर है.

इस दुनिया में ऐसे कई गांव है जो अपनी किसी ना किसी खासियत के लिए सारी दुनिया में प्रसिद्ध. जैसे कोई खूबसूरती के लिए जाना जाता है तो कोई साफ-सफाई के लिए लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे गांवो के बारे में बताने जा रहे हैं जो अजीबोगरीब वजहों से भी दुनियाभर में मशहूर हैं. इनके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है

स्पेन में जुजकार नाम का एक गांव है, जो पूरा का पूरा नीला है, यानी यहां हर किसी का घर नीले रंग का है. कहते हैं कि साल 2011 में यहां एक थ्री-डी फिल्म के लिए कुछ लोगों ने अपने घरों को नीले रंग से रंगवा दिया. इसके बाद तो धीरे-धीरे गांव के सभी लोगों ने अपने घरों को नीला बना दिया.

नीदरलैंड का गिएथूर्न गांव अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है और साथ ही साथ एक अजीब वजह से भी. दरअसल, इस गांव में एक भी सड़क नहीं है. इस वजह से यहां न तो किसी के पास कोई गाड़ी दिखती है और न ही मोटरसाइकिल. दरअसल, इसकी वजह ये है कि यह गांव पानी के ऊपर बसा हुआ है. यहां लोग कहीं भी आने-जाने के लिए नावों का सहारा लेते हैं. यहां घूमने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

इटली अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. यही का एक गांव है विगानेला, जो मिलान शहर की एक गहरी घाटी के नीचे स्थित है. यह गांव पूरी तरह से घाटियों से घिरा हुआ है और इतनी गहराई में बसा हुआ है कि यहां सर्दियों में लगभग तीन महीने तक सूरज की रोशनी बिल्कुल भी नहीं पहुंचती. जिस कारण इंजीनियरों और वास्तुकारों ने मिलकर एक बड़ा सा आईना बनाया है, जिसकी मदद से धूप की किरणें गांव में पहुंच जाती हैं और पूरे गांव को सूरज की रोशनी मिल जाती है.

ये गांव सारी दुनिया में ‘एक किडनी वाले गांव’ के नाम से मशहूर है. यहां का लगभग हर व्यक्ति एक किडनी के सहारे ही जिंदा है. लोगों ने अपनी एक किडनी निकलवा कर बेच देते है. कहते हैं कि उन्हें मानव अंगों की तस्करी करने वालों ने पैसों का लालच दिया था और कहा था कि किडनी फिर से उग आएगी. यही वजह है कि इस गांव का नाम ही किडनी वैली’ पड़ गया है
- SSC GD BHARTI : BSF, CRPF, CISF, CRPF में 75830 पदों पर
- आज रात 9:00 बजे का Special Test Start
- UPSSSC PET BHARTI : 4000 से अधिक क्लर्कों सहित विभिन्न पदों पर
- आधार सुपरवाईजर बनने का सुनहरा मौका, 12वी पास यहां से करे
- इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, अब बीएड के साथ ले सकते हैं ये दो विषय