राष्ट्रपति भवन के बारे में 20 आश्चर्यजनक तथ्य

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली स्थित भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास है। यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्मारकों में से एक है। इसमें उद्यान, संग्रहालय, समारोह कक्ष, बड़ा खुला स्थान, अंगरक्षकों एवं कर्मचारियों आदि के निवास भी शामिल हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से यह देश में राष्ट्र प्रमुख का सबसे बड़ा निवास स्थान है। राष्ट्रपति भवन के सबसे प्रमुख और खास पहलू है उसका गुंबद जो इसकी संरचना पर उपर से रखा गया है।

ष्ट्रपति भवन नई दिल्ली स्थित भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास है। यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्मारकों में से एक है। इसमें उद्यान, संग्रहालय, समारोह कक्ष, बड़ा खुला स्थान, अंगरक्षकों एवं कर्मचारियों आदि के निवास भी शामिल हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से यह देश में राष्ट्र प्रमुख का सबसे बड़ा निवास स्थान है। राष्ट्रपति भवन के सबसे प्रमुख और खास पहलू है उसका गुंबद जो इसकी संरचना पर उपर से रखा गया है।

राष्ट्रपति भवन के बारे में 20 आश्चर्यजनक तथ्य इस प्रकार है :

1. राष्ट्रपति भवन जो राष्ट्रपति निवास के नाम से भी जाना जाता है, इटली के रोम स्थित क्यूरनल पैलेस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निवास स्थान है।

2. इसे तैयार होने में पूरे 17 वर्षों का समय लगा था इसका निर्माण कार्य 1912 में शुरु हुआ था और 1929 में यह बन कर तैयार हुआ था। इसके निर्माण कार्य में करीब 29,000 लोग लगाए गए थे।

3. इसमें राष्ट्रपति कार्यालय, अतिथि कक्षों और कर्मचारी कक्षों समेत 300 से भी अधिक कमरे हैं।

4. इसमें 750 कर्मचारी काम करते हैं जिनमें से 245 राष्ट्रपति के सचिवालय में कार्यरत हैं।

5. इसे 700 मिलियन इंटों और 3 मिलियन घन फीट पत्थरों का इस्तेमाल कर बनाया गया है।

Jagranjosh

7. स्वतंत्रता से पहले इसे वायसरॉय हाउस के नाम से जाना जाता था और यह भारत का सबसे बड़ा निवास स्थान था।

6. इसे रायसीना हिल पर बनाया गया है जिसे (रायसिनी और माल्चा) दो गांवों के नाम पर नाम दिया गया था और इस महल के निर्माण के लिए  इन गांवों को हटा दिया गया था। इसका निर्माण वास्तुकार सर एडविन लैंडसीर लुटियन द्वारा किया गया था।

8. प्रत्येक वर्ष फरवरी के महीने में राष्ट्रपति भवन के पीछे बने मुगल गार्डन को उद्यानोत्सव नाम के त्योहार के दौरान जनता के लिए खोला जाता है।

9. इसमें अलग–अलग आकार वाले कई उद्यान हैं जैसे आयता कार, लंबा और गोलाकार। सबसे मनमोहक दृश्य गोलाकार उद्यान का हैं। जिसमें सीढ़ीदार कटोरानुमा फूलों के खेतों में अलग–अलग रंगों में फूल खिले हुए हैं।

10. गौतम बुद्ध की प्रतिमा जो चौथी–पांचवीं शताब्दी के आस–पास गुप्त काल के दौरान कला एवं संस्कृति के स्वर्ण युग से सम्बंधितहै। यह प्रतिमा राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल के पीछे है।

11. गौतम बुद्ध की प्रतिमा जिस स्थान पर रखी गई है उसकी उंचाई इंडिया गेट के बराबर  है।  

12. एक और रोचक तथ्य यह है कि राष्ट्रपति भवन के बैंक्वेट हॉल में एक साथ 104 अतिथि बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें न सिर्फ संगीतकारों के लिए गुप्त दीर्घा है लेकिन इसमें प्रकाश की व्यवस्था भी अद्भुत है क्योंकि ये भूतपूर्व राष्ट्रपतियों की तस्वीरों पर लगी है, जो खानसामों के लिए कब परोसना है, कब नहीं परोसना है और कब कक्ष की साफ– सफाई करनी है, का संकेत देती है।

13. राष्ट्रपति भवन के उपहार संग्रहालय में किंग जॉर्ज पंचम की चांदी की 640 किलोग्राम की कुर्सी रखी है। इस कुर्सी पर दिल्ली दरबार में वे 1911 में बैठे थे।

Jagranjosh

14. राष्ट्रपति भवन के मार्बल हॉल में वायसरॉय और ब्रिटिश राजपरिवार के कुछ दुर्लभ चित्र और मूर्तियां रखी हैं। अद्भुत बात यह है कि इसमें हमारे वर्तमान राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की सजीव मोम की प्रतिमा रखी है। इस प्रतिमा को आसनसोल के कलाकार ने बनाया था।

15. राष्ट्रपति भवन का अशोका हॉल– इसमें मंत्रियों के शपथग्रहण आदि जैसे समारोह होते हैं। साथ ही इसमें फारस के कजर शासक फतेह अली शाह के अद्भुत चित्र रखे गए हैं। इतावली चित्रकार कोलोन्नेलो द्वारा जंगल विषय पर बनाए गए कुछ चित्र भी रखे हुए हैं।

0%
0 votes, 0 avg
279
Created on

Geography Quiz

Geography Quiz

Geography Quiz Start

1 / 20

भारतीय उपमहाद्वीप मूलत: एक विशाल भूखंड का भाग था, जिसे कहा जाता है -

Which of the following Indian state is situated to the north of the Tropic of Cancer? ,

2 / 20

भारत के उत्तर के मैदान से संबंधित निम्नलिखित में से कौन - सा कथन असत्य है ?

Which of the following statements regarding the northern plains of India is false?

3 / 20

किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है ?

The border of which Indian state touches the border of most of the states?

4 / 20

निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किससे होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

Tropic of Cancer does not pass through which of the following Indian states?

5 / 20

Which latitude line passes through the middle of India?

6 / 20

भारत का वह राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है -

The state of India through which the Tropic of Cancer passes -

7 / 20

भारत का दक्षिणतम बिन्दु है -

The southernmost point of India is-

8 / 20

आर्यों ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था ?

Through which pass did the Aryans enter India?

9 / 20

निम्नलिखित में से कौन - सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटम स्थित है ?

Which of the following places is closest to the equator?

10 / 20

निम्नलिखित में से कौन - सा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?

Which one of the following passes is not located in the Western Ghats ranges?

11 / 20

सिंधु घाटी की सभ्यता कहाँ तक विस्तृत थी?

12 / 20

सिंधु घाटी स्थल कालीबंगन किस प्रदेश में है ?

13 / 20

हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?

14 / 20

सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग -

15 / 20

निम्नलिखित में से कौन सौरमंडल का भाग नहीं है ?

Which of the following is not a part of solar system?

16 / 20

ब्रहमाण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?

17 / 20

निम्नलिखित में से किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते हैं ?

18 / 20

सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

19 / 20

मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है
In which region does the midnight sun appear

20 / 20

निम्नलिखित में से कौन एक तारा है ?
Which one of the following is a star?

Your score is

The average score is 57%

0%

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *