नमस्कार पाठको आज के इस लेख में हम लिखावट के ऊपर बात करेंगे और लिखावट से जुड़े कुछ मनोवैज्ञानिक तथ्यों (Interesting Facts about Handwriting in hindi) पर भी एक नजर डालेंगे। क्या आपको पता है? आपकी लिखावट आपके स्वभाव को दर्शाती है। यूं कहूं तो आपकी लिखावट आपके स्वभाव का आइना होती है।
दुनिया में कई तरह के लोग है जो हल्के हाथ से लिखते है तो कोई दबाकर लिखते हैं, कोई छोटे अक्षरों में लिखता है तो कोई बड़े अक्षरों में लिखता है। कोई दाएं हाथ से लिखता है तो कोई बाएं हाथ से लिखता है। हर इंसान अपनी अपनी कार्यशैली के हिसाब से लिखता है। तो चलिए शुरू करते है और आपको लिखावट से जुड़े अन्य रोचक तथ्य बताते हैं।
लिखावट से होती है आपके व्यक्तित्व की पहचान (Interesting Facts about Handwriting in hindi)
लेखन मनोविज्ञान व ग्राफोलॉजी में व्यक्ति के स्वभाव का अध्ययन उसकी लेखन शैली यानी लिखावट से हम जान सकते है कि व्यक्ति का स्वभाव कैसा है वह किस प्रफोशन में है यानी किस फिल्ड का है। जब व्यक्ति अपने मन में चल रहे भावों, विचारों को कागज पर लिखता है तो उसके चेतन व अवचेतन दिमाग के भाव भी नजर आने लगते हैं। यह तो सभी को पता है कि दुनियां के लगभग सभी व्यक्तियों की लिखावट हमेशा अलग होती हैं। कोई छोटे अक्षरों को लिखता है कोई बहुत ही जल्दी लिखता है तो कोई बहुत ही सलिखे से सुंदर ढंग से लिखने की कोशिश करता है।
- IAS Tina Dabi Salary: आईएएस टीना डाबी की सैलरी कितनी है? घर, कुक के साथ मिली हैं ये सुविधाएं
- एक IAS अधिकारी का जीवन
- IAS Tina Dabi Success Mantra
- Motivation post
- क्या कोचिंग संस्थान के बिना भी आईएएस बन सकते हैं ?