100 + Polity Most Important Question And Answers For All Governments Competitive Exams.
So hello children, we are going to read today 20 very important questions of the Indian Constitution, which will be asked to you in every exam, so do not delay and download this video as soon as possible and read it well. Share it in every group so that all other children can read it, then you guys read it well, you will be asked in every exam whether it is in UPSC, CSE, IAS GD exam, then you guys keep reading it well. hind
सो हैलो बच्चो तो हम लोग आज पढ़ने वाले हैं भारतीय संविधान के 20 बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल जो कि आप लोगों से हर एक एग्जाम में पूछा जाएगा तो आप लोग देर मत कीजिए और जल्द से जल्द इस वीडियो को डाउनलोड कीजिए और अच्छे से पढ़िए और इसको हर एक ग्रुप में शेयर कीजिए जिससे और सभी बच्चे पढ़ सके तो आप लोग इसको अच्छे से पढ़िए यह आप लोगों से हर एक एग्जाम में पूछा जाएगा चाहे वहUPSC , CSE ,IAS GD एग्जाम में है पूछा जाएगा तो आप लोग इसे अच्छे से पढ़ते रहिए जय हिंद
100 + Polity Most Important Question And Answers For All Governments Competitive Exams.
Q.1. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना किस पर निर्भर करता है?
Ans. – राज्य सरकार पर
Q.2. राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है?
Ans. – राज्य के राज्यपाल के
Q.3. राष्ट्रपति राज्यों में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन आरोपित करता है?
Ans. – अनुच्छेद 356
Q.4. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
Ans. – भारत का उपराष्ट्रपति
Q.5. भारतीय संविधान किसको हटाने की व्यवस्था प्रदान नहीं करता है?
Ans. – राज्यपाल
Q.6. कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है?
Ans. – संसद द्वारा महाभियोग लगाकर
Q.7. भारत के प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है?
Ans. – राष्ट्रपति
Q.8. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है?
Ans. – लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य
Q.9. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?
Ans. – संसद सत्र शुरू होने पर
Q.10. कौन-सा अधिकार केवल राज्यसभा को प्राप्त है?
Ans. – नवीन अखिल भारतीय सेवाओं को शुरू करने का अनुमोदन करना
Q.11. राष्ट्रपति की मुत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति के कार्यालय का कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे?
Ans. – अधिकतम छ: महीने की अवधि तक
Q.12. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था?
Ans. – 26 नवम्बर, 1949
Q.13. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में क्या लिखा है?
Ans. – हम भारत के लोग अपनी संविधान सभा में इस संविधान को अपनाते हैं, अधिनियमित करते हैं और इसे स्वयं को प्रदान करते हैं
Q.14. बिक्री कर कौन लगाता है?
Ans. – राज्य सरकार
Q.15. भारत के सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमाण्डर कौन होता है?
Ans. – राष्ट्रपति
Q.16. केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद् किसके लिए उत्तरदायी होती है?
Ans. – लोकसभा
Q.17. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
Ans. – लोकसभा अध्यक्ष
Q.18. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
Ans. – 30 वर्ष
Q.19. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में किसको मान्यता दी जाती है?
Ans. – यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो
Q.20. संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है?
Ans. – अनुच्छेद 368
सो हैलो स्टूडेंड तो आज हम लोग पढ़ने वाले हैं पंचवर्षीय योजनाओं के बारे में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो आप लोगों को हर एक परीक्षा में काम आएगा तो आप लोग इसे अच्छे से पढ़िए और अच्छे से ध्यान से पढ़ते रहिए इसको और आपको किसी भी सब्जेक्ट की क्विज़ चाहिए पोस्ट चाहिए तो आप लोग हमारी वेबसाइट www.onlystudyos.com पर जाइए और वहां पर कमेंट कीजिए हम लोग उस सब्जेक्ट की भी पोस्ट बनाकर हम लोग देगे आप लोग उसे अच्छे से पढ़ते रहिए और अगर आप लोगों को कोई दिक्कत हो तो वह भी कमेंट सेक्शन में बताइए हम लोग उसे भी पूरा करेंगे तो चलिए पढ़ाई करते रहिए जय हिंद
So hello student, today we are going to read some important questions about five year plans, which will be useful to you in every exam, then you guys read it well and keep reading it carefully and you will get quiz of any subject. If you want a post, then you guys go to our website www.onlystudyos.com and comment there, we will make a post of that subject and we will give you people, keep reading it well and if you people have any problem then that too comment Tell in the section we will complete that too, so let’s keep studying Jai Hind
⛲️ पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र/Major areas of priority in Five Year Plans 🖊
✅ 1 पंचवर्षीय योजना (1951-56) – कृषि की प्राथमिकता। / 1st Five Year Plan (1951-56) – Priority of Agriculture.
✅ 2 पंचवर्षीय योजना (1956-61) – उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता। / 2 Five Year Plan (1956-61) – Priority of Industry Sector.
✅ 3 पंचवर्षीय योजना (1961-66) – कृषि और उद्योग। /3 Five Year Plan (1961–66) – Agriculture and Industry.
✅ 4 पंचवर्षीय योजना (1969-74) – न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया। / 4 Five Year Plan (1969-74) – Removed the development of poverty with justice.
✅ 5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79) – गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।
/ 5th Five Year Plan (1974-79) – Removed poverty and self-reliance.
✅ 6 पंचवर्षीय योजना (1980-85) – पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।
/ 6 Five Year Plan (1980-85) – Emphasized only as the Fifth Plan.
✅ 7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) – फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता
/7th Five-Year Plan (1985–90) – Food production, employment, productivity
✅ 8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) – रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।
/8th Five Year Plan (1992-97) – Job creation, control of population.
✅ 9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02) -7 प्रतिशत की विकास दर. /9th Five Year Plan (1997-02) – 7 percent growth rate.
✅ 10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) – स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।
/10th Five Year Plan (2002-07) – Self employment and development of resources.
✅ 11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) – व्यापक और तेजी से विकास। /11th Five Year Plan (2007-12) – Comprehensive and rapid development.
✅ 12 वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार। /12th Five Year Plan (2012-17) – Reform of health, education and sanitation
सो हैलो फ्रेंड्स तो आज हम लोग पढ़ने वाले हैं राज्य और उनके प्रमुख लोक नृत्य तो आप लोग इसको भी अच्छे से पढ़िए यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है और इसे पढ़कर ध्यान में रखिए यह आप लोगों से हर एक एग्जाम में पूछा जाएगा चलिए आप लोग अच्छे से पढ़ाई देते रहिए अपना बेस्ट देते रहिए जय हिंद
So hello friends, today we are going to study the state and their main folk dances, so read this very well, this is a very important question and keep in mind after reading this, you will be asked in every exam, let’s go well. Keep studying, keep giving your best Jai Hind
══━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━══
❁ राज्य एवं उनके प्रमुख लोक नृत्य ❁
══━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━══
❀ मध्य प्रदेश ➭ पंडवानी, गणगौर नृत्य
❀ असम ➭ बिहू
❀ उत्तरप्रदेश ➭ नौटंकी
❀ गुजरात ➭ गरबा
❀ कर्णाटक ➭ यक्षगान
❀ पंजाब ➭ भांगड़ा, गिद्दा
❀ राजस्थान ➭ कालबेलिया, घुमर,
तेरहताली, भवाई नृत्य
❀ महाराष्ट्र ➭ तमाशा, लावणी
❀ उत्तराखंड ➭ कजरी, छौलिया
❀ जम्मू-कश्मीर ➭ कूद दंडीनाच, रुऊफ
❀ हिमाचल प्रदेश ➭ छपेली,दांगी, थाली
❀ बिहार ➭ छऊ, विदेशिया, जाट- जतिन
❀ केरल ➭ कथकली, मोहिनीअट्टम
❀ नागालैंड ➭ लीम, छोंग
❀ पश्चिमबंगाल ➭ जात्रा,ढाली, छाऊ
❀ गोवा ➭ मंदी, ढकनी
❀ आन्ध्रप्रदेश ➭ कुचीपुडी
❀ झारखंड ➭ विदेशिया, छऊ
❀ उड़ीसा ➭ ओडिसी, धुमरा
❀ छत्तीसगढ़ ➭ पंथी नृत्य