
Q1. प्रत्येक वर्ष हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 14 सितम्बर –
14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी भाषा को 14 सितंबर, वर्ष 1949 में राजभाषा का दर्जा मिला था। इस अवसर पर छात्रों को हिंदी दिवस के महत्व व इतिहास के बारे में बताया जाता है.
Q2. किस प्रसारण में पहली बार हिन्दी भाषा में कमेंट्री की जाएगी?
Ans. लालीगा-
पहली बार हिंदी कमेंट्री के साथ स्पेन की प्रमुख फुटबॉल लीग लालिगा के 2022-23 सीज़न में रियल माड्रिड और एफसी बारसिलोना के बीच खेला जाने वाले पहला ‘एल क्लासिको’ मैच प्रसारित किया जाएगा।
Q3. कौनसा राज्य पहली बार दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी करेगा?
Ans. सिक्किम-
दिसंबर 2022 में सिक्किम राज्य पहली बार रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी करेगा। कूचबिहार ट्रॉफी मैच 12 नवंबर को असम के खिलाफ सिक्किम में पहला बड़ा घरेलू मैच होगा।
Q4. किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों के लिए ‘ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर वज़ीफ़ा स्कीम’ शुरू की है?
Ans. पंजाब सरकार-
पंजाब सरकार प्रदेश को खेल जगत में खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए मजबूत करने के लिए व उनका हौसला अफज़ायी के लिए ‘ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर वज़ीफ़ा स्कीम’ की शुरुआत करने का फ़ैसला किया गया है।
Q5. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक किस बहुभाषी ऐप के साथ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता किया?
Ans. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप –
भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने हाल ही में भारत के अपने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप के साथ एक समझौता किया है।
Q6. हाल ही में भारतीय सेना की खड़गा कोर और वायु सेना ने पंजाब में संयुक्त कौनसा अभ्यास किया?
Ans. ‘गगन स्ट्राइक’-
भारतीय सेना की खड़गा कोर और वायु सेना दोनों ने पंजाब राज्य में संयुक्त अभ्यास ‘गगन स्ट्राइक’ किया है। इस अभ्यास में शामिल थल सैनिकों के समर्थन के लिए हमलावर हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया था।
Q7. हाल ही में किस मशहूर फ्रांसिसी फिल्म निर्देशक का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
Ans. जीन ल्यूक गोडार्ड
– मशहूर फ्रांसिसी निर्देशक जीन ल्यूक गोडार्ड का का हाल ही में 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इन्होने वर्ष 1960 के दशक में अपनी पहली फिल्म ‘ब्रेथलेस’ से लोकप्रिय सिनेजगत में क्रांतिक्रारी बदलाव लाया था.
Q8. निजी क्षेत्र की पोस्ट हार्वेस्ट कृषि प्रबंधन कंपनी नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एनसीएमएल) इंडिया ने किसे हाल ही में एमडी और सीईओ नियुक्त किया?
Ans. संजय गुप्ता-
निजी क्षेत्र की पोस्ट हार्वेस्ट कृषि प्रबंधन कंपनी नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एनसीएमएल) इंडिया के निदेशक मंडल ने हाल ही में संजय गुप्ता को कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त कर दिया।
Q9. किसे अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन अपनी भारतीय इकाई एईबीसी इंडिया का सीईओ नियुक्त किया है?
Ans. संजय खन्ना-
हाल ही में संजय खन्ना को अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन (एईबीसी) ने अपनी भारतीय इकाई एईबीसी इंडिया का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया है।
- SSC GD Exam 2023 : एसएससी जीडी की परीक्षा में पकडे गए दो सॉल्वर
- SSC MTS Quiz
- UPSSSC PET Result 2023 Out, Direct Download Link
- Old 10 Rupees Note Demand 2023: 10 रूपये के इस नोट पर आगे के हिस्से में छपी ये चीज बना सकती है मालामाल, ढूंढे गुल्लक और चेक करे खासियत-Very Useful
- Anganwadi Helper Bharti 2023 : 53000 पदो पर हेल्पर, सुपरवाइजर की बम्पर भर्ती 8वी पास छात्रो के लिए ।