15 September Current Affairs

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Q 1. “विल पावर: द इनसाइड स्टोरी ऑफ द इनक्रेडिबल टर्नअराउंड इन इंडियन वूमेन हॉकी” नामक एक नई पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई जिसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया जाएगा?
Ans. सोजर्ड मारिन –

“विल पावर: द इनसाइड स्टोरी ऑफ द इनक्रेडिबल टर्नअराउंड इन इंडियन वूमेन हॉकी” नामक एक नई पुस्तक पूर्व डच फील्ड हॉकी खिलाड़ी और पूर्व भारतीय महिला हॉकी कोच, सोजर्ड मारिन ने लिखी। हार्पर कॉलिन्स पब्लिशर्स इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक को इस वर्ष सितंबर 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

Q 2. हाल ही में यूएई की ‘बुर्जील होल्डिंग्स’ कंपनी ने किस भारतीय बॉलीवुड अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?


Ans. शाहरुख खान –

अभिनेता शाहरुख खान को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और एमईएनए (पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका) क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी निजी कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

Q 3. भारत में इंजीनियर दिवस कब मनाया जाता है?


Ans. 15 सितंबर –

देश में 15 सितंबर का दिन हर वर्ष इंजीनियर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन देश के महान इंजीनियर और भारत रत्न से पुरुस्कृत एवं सम्मानित मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को समर्पित किया गया है।

Q 4. किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है?
Ans. रॉबिन उथप्पा –

भारत की वनडे और टी20 क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। रॉबिन ने भारत के लिए आखिरी मैच वर्ष 2015 में खेला था।

Q 5. लोकतंत्र का अंतर्राष्ट्रीय दिवस सितंबर में किस दिनांक को मनाया जाता है?
Ans. 15 सितंबर –

15 सितंबर के दिन हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है. इस खास दिन के लिए वर्ष 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया था.

Q 6. राजस्थान में चल रहे ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ के तहत हाल ही में भीलवाड़ा में भी इस अभियान की शुरुआत की गई यह अभियान किससे सम्बंधित है?
Ans. खानों में मिलावट –

राजस्थान गहलोत सरकार ने सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती व कार्यवाही के करेगी यदि कोई शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दूध और दूध से बने पदार्थों, मिठाइयों, मसालों, घी-तेल और अन्य खाद्य पदार्थों में करने की हिम्मत करेगा

Q 7. किस साइकिल चालक ने हाल ही में लेह से मनाली तक 475 किलोमीटर की दूरी 29.18 घंटे 21 सेकेंड में पूरी करके पुराने रिकॉर्ड 35.32 घंटे रिकॉर्ड को तोड़ा?
Ans. आदिल तेली –

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक साइकिल चालक आदिल तेली ने हाल ही में लेह से मनाली तक का सफ़र 475 किलोमीटर की दूरी 29.18 घंटे 21 सेकेंड में तय कर एक और रिकॉर्ड कायम किया है। साथ ही उन्होंने पुराने रिकॉर्ड 35.32 घंटे के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है।

Q 8. आईसीसी द्वारा हाल ही में जारी की गई ताजा रैंकिंग के अनुसार बल्लेबाज विराट कोहली किस स्थर पर है?
Ans. 15वें –

आईसीसी की ओर से हाल ही में जारी नइ रैंकिंग के अनुसार विराट कोहली की टी20 रैंकिंग में 14 पायदान का सुधार हुआ है और वह अब 599 रैंकिंग पॉइंट के साथ 15वें स्थान पर आ गए हैं।
बीते

9
Created on By PawanDixit

जीव विज्ञान: प्रदूषण GK Questions Set 2

जीव विज्ञान: प्रदूषण GK Questions Set 2

1 / 10

मिनामाता महामारी जिसके कारण 1965 में जापान में अनेक लोग मरे थे पानी में इसके प्रदुषण के कारण हुई

The Minamata epidemic that killed many people in Japan in 1965 was caused by water contamination

2 / 10

पृथ्वी के वायुमंडल में उपस्थित ओजोन स्तर ---

Ozone level present in Earth's atmosphere

3 / 10

कहा जाता है कि ताजमहल 'मार्बल कैंसर' से ग्रस्त है | यह मार्बल कैंसर क्या है ?

It is said that the Taj Mahal is suffering from 'Marble Cancer'. What is this marble cancer?

4 / 10

वायुमंडल में CO₂ का निर्माण मुख्यतः हुआ है

CO₂ formation in the atmosphere is mainly caused by

5 / 10

ताजमहल को क्षति पहुंच रही है

Taj Mahal is getting damaged

6 / 10

लोहे की खानों में काम करने वाले मजदूरों में लौह सकितमयता रोग होने का कारण है

The cause of iron deficiency disease in workers working in iron mines is

7 / 10

निम्न में से कौन सा वायु प्रदूषक मनुष्य में रक्तदाब को बढ़ा देता है और दिल सम्बन्धी रोग पैदा करता है

Which of the following air pollutants increases blood pressure in humans and causes heart diseases?

8 / 10

निम्न में से किस वायु प्रदूषक के कारण मनुष्य में तंत्रिका तंत्र सम्बन्धी रोग पैदा होता है

Which of the following air pollutants causes nervous system diseases in humans?

9 / 10

निम्नलिखित प्रदूषको में कौन जैव विघटित है ?

Which of the following pollutants is biodegradable?

10 / 10

निम्नलिखित में से कौन - सा जैव निम्नीकरणीय है ?

Which of the following is biodegradable?

Your score is

The average score is 41%

0%

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *