17 September Current Affairs

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Q1. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (World Patient Safety Day) सितंबर में कब मनाया है?


Ans. 17 सितंबर – प्रतिवर्ष 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है, इस दिवस का उद्देश्य रोगी सुरक्षा के बारे में वैश्विक जागरूकता फैलाना एवं सभी देशों और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों द्वारा रोगी की हानि को कम करने के लिए एकजुटता और एकजुट कार्रवाई का आह्वान करना है।

Q2. फोर्ब्स की रियल टाइम अरबपति सूची में किस भारतीय अरबपति का नाम दूसरे स्थान पर है?


Ans. गौतम अडाणी – अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। इस स्थान पर उन्होंने फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाउल्ट और परिवार को पीछे छोड़ दिया है।

Q3. काकाडू 2022 सैन्य अभ्यास किस देश की नौसेना द्वारा आयोजित एक बहुराष्ट्रीय अभ्यास है?


Ans. ऑस्ट्रेलियाई – ऑस्ट्रेलियाई नौसेना द्वारा काकाडू 2022 (KA22) ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र की राजधानी डार्विन में आयोजित एक बहुराष्ट्रीय अभ्यास है। वर्ष 1993 में अभ्यास काकाडू का उद्घाटन संस्करण आयोजित किया गया था।

Q4. ‘अम्बेडकर एंड मोदी: रिफॉर्मर्स आइडियाज परफॉर्मर्स इम्प्लीमेंटेशन’ पुस्तक हाल ही में किसने वि.मोचन किया?


Ans. रामनाथ कोविंद – संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संबंधित पुस्तक ‘अम्बेडकर एंड मोदी: रिफॉर्मर्स आइडियाज परफॉर्मर्स इम्प्लीमेंटेशन’ का हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विमोचन किया।

Q5. किस देश में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन किया जायेगा?


Ans. भारत – भारत को वर्ष 2020 संस्करण की मेजबानी करनी थी, परन्तु COVID-19 बीमारी के कारण से यह खेल रद्द कर दिया गया था।

Q6. 2021-22 का प्रतिष्ठित ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ से किसे प्रदान किया गया है?


Ans. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) – क्षेत्र ‘सी’ में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में आधिकारिक भाषा का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए युद्धपोत निर्माता गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड को वर्ष 2021-22 का प्रतिष्ठित ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ हाल ही में प्रदान किया गया।

Q7. अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2023 किस देश में खेला जायेगा?


Ans. दक्षिण अफ्रीका – अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप खेला जायेगा जिसमें भारत देश समेत दुनिया की 16 टीमे हिस्सा लेंगी।

Q8. 61वां सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट बॉयज अंडर-14 का खिताब किस राज्य ने जीता?


Ans. मणिपुर – हिरोक हायर सेकेंडरी (मणिपुर) ने हाल ही में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में फाइनल में बारवे हाई स्कूल (झारखंड) को 2-0 से हराकर 61वां सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट बॉयज अंडर-14 खिताब अपने नाम किया।

10
Created on By PawanDixit

जीव विज्ञान: प्रदूषण GK Questions Set 4

जीव विज्ञान: प्रदूषण GK Questions Set 4

1 / 10

तेज़ाब वर्षा पर्यावरण में निम्न प्रदुषण से होती है

Acid rain is caused by low pollution in the environment

2 / 10

वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है

The ozone layer present in the atmosphere absorbs

3 / 10

निम्न में से कौन सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उतरदायी है

Which of the following gas is responsible for global warming

4 / 10

वायुमंडल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है वह कहाँ स्थित है

Where is the ozone hole detected in the atmosphere located?

 

5 / 10

वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है

may result from global warming

6 / 10

मानव जनित पर्यावरण प्रदुषण कहलाते है

man-made environmental pollution is called

7 / 10

राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है

Where is the National Institute of Environmental Engineering located

8 / 10

निम्न में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदुषण का कारण है

Which of the following is the cause of maximum noise pollution

9 / 10

उर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है ?

Which form of energy does not cause pollution problems?

10 / 10

निम्न में से कौन एक वाहन प्रदुषण का भाग नहीं है

Which one of the following is not a part of vehicle pollution

Your score is

The average score is 51%

0%

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *