24 October 2022 Daily Current Affairs For All Exams

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

24 October 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF

प्रश्न 1: वैज्ञानिकों ने किस गैलेक्सी का प्राचीन दिल जो 12.5 अरब साल पहले बने थे ,की खोज की है ?

उत्तर : मिल्की वे गैलेक्सी का

आज के Newspaper का PDF DOWNLOAD करने के लिए यहां नीचे Date पर क्लिक करे.

  • वैज्ञानिकों ने ‘गैया’ अंतरिक्ष यान के मदद से मिल्की वे गैलेक्सी का प्राचीन दिल जो 12.5 अरब साल पहले बने थे की खोज कर ली है |

  • गैया’ अंतरिक्ष यान को वैज्ञानिकों के द्वारा २०१3 में मिल्की वे गैलेक्सी की मैपिंग के लक्ष्य के साथ लॉन्च किया गया था |

प्रश्न 2: राजस्थान के किस शहर से रिलायंस जिओ की 5 जी सेवाए शुरू की गई ?

उत्तर : नाथद्वारा से (श्रीजी नगरी )

प्रश्न 3: दक्षिण-पूर्व तथा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव क्षेत्र के वजह से कौन से तूफान ने जन्म लिया है ?

उत्तर : सितरंग ने

बिजली जाने के बाद अब घर में नहीं होगा अंधेरा, यह शानदार बल्ब बिखेरते रहेंगे रोशनी, सस्ते में यहां खरीदें

सितरंग तूफान आज 24 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा | जिसके  प्रभाव से ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्य भी प्रभावित होगें |

प्रश्न 4: किस मंत्रालय के द्वारा राजीव गाँधी फाउंडेशान का लाइसेंस रद कर दिया गया है ?

उत्तर : गृह मंत्रालय के द्वारा

प्रश्न 5: किस देश की क्विन कैमिला पहली बार अपने निजी दौरे पर भारत पहुंची है ?

उत्तर : ब्रिटन की

ब्रिटेन की क्विन कंसर्ट कैमिला और किंग चार्ल्स तृतीय अपने प्रथम निजी दौरा पर बेंगलुरु पहुंची है | जहाँ वे टोनी समग्र स्वास्थ्य कल्याण केंद्र का निरिक्षण किया | कैमिला अपना उपचार बंगलुरु में कराएगी |

प्रश्न 6: किस देश में 14 नवम्बर 2022 से “जी20 शिखर सम्मेलन” का आयोजन किया गया है ?

उत्तर : इंडोनेशिया ( बाली में )

युवाओं के लिए बंपर दिवाली गिफ्ट का ऐलान, PM मोदी 75 हज़ार नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और लाखों को मिलेगा घर

प्रश्न 7: किस राज्य सरकार ने राजीव गाँधी किसान बिज उपहार योजना रबी 2022-23 लागु करने की घोषणा की है ?

उत्तर :  राजस्थान सरकार ने

प्रश्न 8: किसे अणुव्रत लेखक पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जायेगा ?

उत्तर : डॉक्टर कुसुम लुनिया को

प्रश्न 9: स्पेन में आयोजित अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रथम भारतीय रेसलर कौन बने है ?

उत्तर : अमन सेहरावत

स्पेन में U23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 18 वर्षीय अमन सेहरावत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में तुर्की के पहलवान अहमत डूमन को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया |

प्रश्न 10: प्रत्येक वर्ष 23 अक्टूबर कौनसा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर : तिल दिवस  

अगर आप IAS परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो इन 5 गलतियों से बचें…

प्रश्न 11: प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को कौन सा देवास मनाया जाता है ?

उत्तर : संयुक्त राष्ट्र दिवस

प्रश्न 12: हाल ही में किन्हें ‘यूथ बिजनेस इंटरनेशनल ग्लोबल यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2022’ पुरस्कार दिया गया?

उत्तर :  निरंजन ओवल

रेसिंग एवं कंप्यूटर गेमिंग उपकरण सस्ते बनाने की प्रतिस्पर्धा में देश के प्रथम और एकमात्र सिम रेसिंग गियर निर्माता सिमफोर्ज इंजीनियरिंग के स्वामी निरंजन ओवल ने पुरस्कार जीता है

23 October 2022 current affairs in Hindi ये है 23 अक्टूबर 2022 के करंट अफेयर्स

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *