
26 सितंबर को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. European Day of Languages – ‘यूरोपीय भाषा दिवस’ का उद्देश्य अधिक लोगो को इसके बारे में परिचित कराना इसलिए वर्ष 2001 से हर साल 26 सितंबर को इस दिवस का आयोजन होता है.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किस हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की ?
Ans. चंडीगढ़ हवाई अड्डे – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल हीमें चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की आज घोषणा की।हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ?
Ans. झूलन गोस्वामी – झूलन गोस्वामी जिनके नाम अब तक महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट का रिकॉर्ड है एवं वे आईसीसी रैंकिंग में वे गेंदबाज़ी में नंबर वन रह चुकी हैं इनके अलावा उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है.हाल ही में किस देश ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के जरिए दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है ?
Ans. चीन – चीन ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के माध्यम से दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है।किस धावक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए बर्लिन मैराथन के चैंपियन बने ?
Ans. एलियुड किपचोगे – केन्या के किपचोगे अब तक चार बर्लिन मैराथन जीतने वाले दूसरे धावक बने. एलियुड किपचोगे ने हाल ही में मैराथन में इतिहास रचते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ओलंपिक चैंपियन किपचोगे ने बर्लिन में 2घंटे 01मिनट 10सेकंड के समय की दौड़ में अपने पुराने विश्व मैराथन रिकॉर्ड से 30 सेकंड से आगे निकल गए.26 सितंबर को किस परिषद की स्थापना दिवस मनाई जाती है ?
Ans. सी.एस.आई.आर – भारत सरकार द्वारा 26 सितंबर 1942 को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की स्थापना की गई थी.किस देश ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया ?
Ans. भारत – भारतीय तिकड़ी जोड़ी शार्दुल विहान, शपथ भारद्वाज और आर्य वंश त्यागी ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर विजय हासिल की।
- Details About Cryptocurrencies their Future.
- उत्तर प्रदेश शिक्षक रिक्ति: उत्तर प्रदेश में टीचर्स स्कूलों में
- Basics of India , Location, latitude, longitude, time zone
- UPSC PYQ 𝐀𝐫𝐭 & 𝐂𝐮𝐥𝐭𝐮𝐫𝐞
- MCQ