5 Most Important Questions
Q1) Swiss open 2022 (बैडमिंटन) में महिला सिंगल्स का खिताब किसने जीता ?/who won the
women’s singles title at Swiss Open 2022 (Badminton)?
A) पीवी सिंधु/Pv sindhuv
b) ज्वाला गुट्टा/lwala Gutta
c) साइना नेहवाल/Saina Nehwal
d) पारुपल्ली कश्यप/Parupalli Kashyap
Correct ✅A
, 2016 ओलंपिक में सिल्वर मेडल और 2020 ओलिंपिक में बॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी
सिंधु ने Swiss Open 2022 का खिताब अपने नाम किया है
-Swiss Open में थाईलैंड की खिलाड़ी को 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-8 से
हराया.
• Swiss Open में भारत के HS प्रणॉय पुरुष एकल के फाइनल में हार गए हैं
Q2) गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
who has been sworn in as the chief
Minister of Goa?
A) प्रमोद सावंत/Pramod Sawantv
b) विश्वजीत राणे/vishwajit Rane
c) मौविन गोडिन्हो/mauvin godinho
d) नीलेश कबराल/Nilesh cabral
Correct ✅ A
– प्रमोद सावंत (13th Chief Minister of Goa) ने को लगातार दूसरी बार CM पद की शपथ ली
– गोवा के राज्यपाल PS श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और
गोपनीयता की शपथ दिलाई
– प्रमोद सावंत साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री
बने थे.
Q3) किस दिन अर्थ आवर – 2022 मनाया गया ?
on which day Earth Hour : 2022 was
observed?
a) 25 मार्च
b) 26 मार्च
c) 27 मार्च
d) 28 मार्च
Correct ✅ B
मार्च महीने के आखिरी शनिवार को दुनिया भर में ‘अर्थ आवर’ मनाया जाता है जिससे
जलवायु परिवर्तन को समर्थन किया जाए
अर्थ आवर में रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक लाइटें बंद कर दी जाती हैं
इसे वर्ष 2007 में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में एक ‘लाइट-ऑफ इवेंट’ के रूप में शुरू किया गया था
अब इसे World Wide Fund for Nature (WWF) द्वारा मनाया जाता है
Q4) 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट एक्टर का अवार्ड किसे दिया गया?
who was given
the Best Actor Award at the 94th Oscar Awards Ceremony?
a) per fer/Will Smith
b) ट्रॉय कोटसर/Troy Kotsar
c) जैन कैंपियन/ Jane campion
d) जो वॉकर/loe walker
Correct ✅ A
– लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित हुई
– यूक्रेन के सपोर्ट में सेरेमनी में रखा मौन
• इस साल का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को मिला उन्हें यह अवॉर्ड
फिल्म ‘किंग्से रिचईस’ के लिए मिला है
जेसिका चेस्टेन (‘द आईज ऑफ टैमी फाए’) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला
Q5) Annual Frontier Report-2022 के अनुसार कौन सा शहर विश्व स्तर पर सबसे अधिक ध्वनि
प्रदूषित शहर बना है ?
According To The Annual Frontier Report-2022, which City Has Become
The Most Noise Polluted City Globally?
and Mismatches
a) दिल्ली/Delhi
b) ढाका/Dhakav
८) न्यूयॉर्क/New York
d) नैरोबी/Nairobi
Correct ✅ B
– संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा प्रकाशित ‘एनुअल फ्रंटियर रिपोर्ट, 2022’ के
अनुसार बांग्लादेश की राजधानी ढाका को विश्व स्तर पर सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषित शहर के
रूप में स्थान दिया गया है
– 2021 में सबसे उच्चतम स्तर 119 डेसिबल का ध्वनि प्रदूषण दर्ज किया गया