तो चलिए हम लोग शुरू करते हैं आज का अपना करंट अफेयर ध्यान से पढ़िए का बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट चीजें घटी है कल तक की न्यूज़ में अच्छे से पढ़ लेगा और इसको जो इंपॉर्टेंट लगे आप उसको नोट कर लीजिएगा ठीक है यह नहीं कि आप दिल्ली पढ़िए पढ़ने के साथ-साथ आपको थोड़ा नोट भी बनाना जरूरी है ठीक है सब अच्छे से पढ़ते रहिए हां कोई अगर सजेशन होगा तो जरूर लास्ट में कमेंट बॉक्स में दीजिएगा जिससे हम लोग चीजों को और बेहतर कर सकें और भी जो स्टडी मैटेरियल आपको चाहिए इस साइट पर सब कुछ आपको मिल जाएगा पीडीएफ डेली क्वीज होता तो आप लोग तो चलिए शुरू करते हैं आज का करंट अफेयर बहुत इंपोर्टेंट नहीं है चलिए चलते हैं
So let us start today’s current affair, read carefully that a lot of important things have happened, you will read it well in the news till tomorrow and you will take note of the important thing that it is not that you should read Delhi. Along with reading, you also need to make some notes, okay keep reading all well, yes if there is any suggestion, then definitely give it in the comment box in the last so that we can improve things and whatever study material you need on this site But you will get everything if you had PDF Daily Quiz, then you guys, let’s start today’s current affair is not very important, let’s go
- Total 9 Question In Detail both Hindi and English
Q1-रूस ने किस देश के लिए रॉकेट इंजन की सप्लाई पर रोक लगा दी है ?/ Russia has stopped the supply of rocket engines to which country?
a) भारत/India
b) इंडोनेशिया/Indonesia
c) उत्तर कोरिया/North Korea
d) अमेरिका/America
Correct Answer – D ( America )
यूक्रेन-रूस विवाद को लेकर अमेरिका ने रूस पर कई सारे प्रतिबंध लगाए है
Russia ( Europe ) ने America ( North America ) को रॉकेट इंजन की सप्लाई पर रोक लगा दी है
इस बात की जानकारी रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के हेड दिमित्री Rogozin ने दी
रूस ने अमेरिका को 1990 से लेकर अब तक 122, RD-180 इंजन दिए हैं
तो आशा करते हैं आप को पहला प्रश्न अच्छे से समझ में आ गया होगा और इसका एक्सप्लेनेशन भी यह प्रश्न जो रसिया और यूक्रेन का युद्ध चल रहा है उसके चलते जो विश्व के बहुत से देश रूस के खिलाफ है तो उसको लेकर जो उनके ऊपर बैन लगाए गए और उसके ऊपर तो रूस ने भी एक कार्रवाई करते हुए इंजंस की सप्लाई जो अमेरिका को हो रही थी उसको बंद कर दिया है तो आशा करते हैं बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट नहीं उससे तो इसके बारे में आपको कुछ चीजें अच्छी पता चली है तो चले हम लोग बढ़ते हैं नेट क्वेश्चन की तरफ
Q2) पाकिस्तान के किस-पूर्व राष्ट्रपति का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है ? Which Former
President of Pakistan Has Passed Away At The Age of 92?
a) आरिफ अल्वी/Arif Alvi
b) रफीक तरार /Rafiq Tarar
c) आसिफ अली जरदारी/Asif Ali Zardari
d) परवेज़ मुशर्रफ़/Pervez Musharraf
Correct : B
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति रफीक तरार का लाहौर में निधन हो गया.
वे 1997-2001 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे.
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की पार्टी ने वर्ष 1997 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनका समर्थन
किया था जिसके बाद वह देश के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए थे.
आशा करते हैं कि आपको दूसरे प्रश्न का भी उत्तर समझ में आ गया होगा जो पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे उनका देहांत जो हुआ उसके बारे में था तो यह भी स्टैटिक जीके में आता है करें और फिर तो यह भी ग्रुप डी एग्जाम से पूछा जा सकता है तो चले बढ़ते हैं नेक्स्ट क्वेश्चन की ओर
Q3) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने किस अभियान की शुरुआत की है?/ which
campaign has been launched by the Minister of Micro, Small and Medium Enterprises Narayan
Rane?
a) समर्थ
b) साहस
c) प्रथम
d) उन्नति
Correct : A
नारायण राणे ने “समर्थ” नाम से महिलाओं के लिए एक विशेष उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान शुरू
किया है
» ‘समर्थ’ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के अवसर पर नई दिल्ली में लॉन्च किया गया है
→ उद्देश्य:- महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना
Q4) किस देश ने फेसबुक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है?/which country has completely banned
Facebook?
a) रूस/Russia
b) चीन/China
face’jook
c) भारत/India
d) बांग्लादेश/Bangladesh
Correct : Russia
» रूस की सेंसरशिप एजेंसी रोसकोनाडजोर (Roskommadzor) ने फेसबुक पर रूसी मीडिया के
साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है
फेसबुक ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह लाखों लोगों को विश्वसनीय सूचना से वंचित कर रहा है.
- फेसबुक पर बैन लगाने के बाद रूस ने Twitter पर भी कार्रवाई की है
Q5) 2 सीजन के लिए आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर किसे बनाया गया है? / who has been made
the official partner of IPL for 2 seasons?
a) विवो/Vivo
b) रुपे/Rupay/
c) बाटा इंडिया/Bata India
d) एडिडास/adidas
Correct : RuPay (b)
अगले दो सीज़न के लिए BCCI ने रुपे (Rupay) को IPL के आधिकारिक पार्टनर के रूप में साइन
किया है
» रुपे (Rupay) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) का प्रमुख उत्पाद है
» रुपे अगले दो साल में कुल 140 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा
- टाटा समूह IPL का title sponsor बन गया है
Q6) डोनेट-ए-पेंशन कार्यक्रम किसने शुरू किया है?/who has launched the Donate-a-Pension
program?
a) श्रम और रोजगार मंत्रालय/Ministry of Labor & Employment
b) गृह मंत्रालय/Home Ministry
c) वित्त मंत्रालय/Finance Ministry
d) नीति आयोग/NITI Aayog
Correct : A
→ इसे श्रम मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के Future के लिए लॉन्च किया गया है
इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना के तहत शुरू किया गया है
- इस योजना के तहत, भारत के नागरिक अपने support staff जैसे घरेलू कामगार, ड्राइवर, हेल्पर
आदि के premium contribution को Donation कर सकते हैं
» मंत्रालय ने असंगठित श्रमिकों के “ई-श्रम” कार्यक्रम आयोजित किया हैं
Q7) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितनी महिलाओं को नारी शक्ति
पुरस्कार से सम्मानित किया ? How many women were honored with Nari Shakti Puraskar by
President Ram Nath Kovind on the occasion of International Women’s Day?
a) 29
b) 39
c) 50
d) 60
Correct : A
» राष्ट्रपति ने महिलाओं के सशक्तीकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 महिलाओं को 2020 और
2021 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया
→ उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली 29 महिलाओं को 28 पुरस्कार प्रदान किए
» इनमें 2020 के लिए 14 पुरस्कार और 2021 के लिए 14 पुरस्कार शामिल हैं
Q8) प्रियंका नुटक्की भारत की किस नंबर की महिला ग्रैंडमास्टर बनी है ? Priyanka Nutkki has
become the number one female Grandmaster of India?
a) 23वीं/
b) 24वीं
c) 25वीं
d) 47वीं
Correct : D
वह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली हैं
19 वर्षीय प्रियंका नुटक्की ने 47 वीं राष्ट्रीय महिला शतरंज चैंपियनशिप में अपना अंतिम woman
Grandmaster Criteria हासिल कर लिया है
India’s first woman Grandmaster :- Subbaraman Vijayalakshmi
Q9) किसके सहयोग से केंद्र सरकार ने कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव ध्यान शुरू किया है? With whose
cooperation the Central Government has started the Kanya Shiksha Pravesh Utsav Dhyan?
a) यूनेस्को/UNESco
b) यूनिसेफ/UNICEF/
c) डब्ल्यूएचओ/ WHO
d) यूनाइटेड नेशन/united nation
Correct : B
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय और यूनिसेफ के साथ साझेदारी में कन्या शिक्षा
प्रवेश उत्सव अभियान शुरू किया है
यह अभियान उन छात्राओं को फिर से जोड़ने के लिए शुरू किया गया है जिन्होंने किन्ही कारणों से
स्कूल जाना छोड़ दिया है
हमारी साइट पर अपना समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हम आपके बेहतर भविष्य के लिए कामना करेंगे अच्छे से पढ़ाई करते रहिए तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम