Spread The Love And Share This Post In These Platforms
- यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है।
- गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेबसाइट है।
- YouTube वेबसाइट को 70% से ज्यादा User Mobile पर Use करते है।
- यूट्यूब पर प्रतिदिन Average View 1,000,000,000 आते है।
- यूट्यूब पर Monthly 1.9 बिलियन से ज्यादा User Login करते है।
- प्रतिदिन यूट्यूब पर 1 बिलियन घंटे से ज्यादा का कंटेंट देखा जाता है, जो की FaceBook और Netflix दोनों के Watch Time को मिलकर भी इनसे ज्यादा है।
- यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो लुइस फोंसी और डैडी यांकी का ‘डेस्पासिटो’ गाना है, जिसे अब तक 7.9 बिलियन लोगो ने देख लिया है।
- यूट्यूब 103 देशो में अलग अलग भाषाओं में लॉन्च किया जा चुका है।
- यूट्यूब पर प्रतिदिन 720,000 Hours से अधिक का कंटेंट अपलोड होता है।
- यूट्यूब को गूगल ने लॉन्च होने के डेढ़ साल बाद ही $1.65 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था।
- के सबसे पहले Youtuber का नाम जावेद करीम है, जिन्होंने यूट्यूब बनाया है, यह यूट्यूब के सह-संस्थापक भी है।
- यूट्यूब पर सबसे पहले वीडियो 23 अप्रैल 2005 को जावेद करीम ने अपलोड की थी, जिसका टाइटल Me at the zoo है, यह एक 18 सेकेंड की छोटी सी Video Clip है।
- यूट्यूब की स्थापना 14 February 2005 को वेलेंटाइनडे के दिन Jawed Karim, Chad Hurley, Steve Chen के द्वारा की गयी थी।
- YouTube वीडियो शेयरिंग कंपनी से पहले एक Dating Website थी। जिसे बाद में Video Sharering वेबसाइट बनाया गया।
- यूट्यूब पर 51 मिलियन से भी अधिक यूट्यूब चैनल मौजूद है।
- iPhone में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला App YouTube है।
- YouTube पर अन्य Video प्लेटफॉर्म की तुलना में सबसे ज्याद 4K Video मौजूद है।
- Twitter पर प्रतियेक मिनट में लगभग 400 से ज्यादा Tweet होते है, जिनमे से ज्यादातर में YouTube का लिंक होता है।
- यूट्यूब का हेडक्वार्टर्स San Bruno, California, United States में स्तिथ है।
- गूगल ने यूट्यूब को खरीदने के 9 महीने बाद ही यूट्यूब पर अपना पहला विज्ञापन अगस्त 2007 में चलाया था।
- यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर टी-सीरीज के है, टी-सीरीज के यूट्यूब पर 211 मिलियन सब्सक्राइबर है।
- यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ से आप कई तरह से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप यह लेख पूरा पढ़ें
Spread The Love And Share This Post In These Platforms