शायद आप जानते होंगे की हर विद्यार्थी की एक इच्छा और आकांक्षा होती है की वो अपने विद्यालय में सभी के बीच के मुख्य और महत्वपूर्ण बिंदु बने। परन्तु ज्यादातर वो विद्यार्थी यह बाजी मार ले जाते है जो पढ़ाई में होशियार होते है और कम होशियार बच्चे एक मोके की उम्मीद में रह जाते है। परन्तु आज आप इन thoughts के जरिए एक होनहार स्टूडेंट का परिणाम अपनी में दे सकते हो।
Thoughts for school assembly in hindi for student – थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी
सब को पता है की व्यर्थ में समय वक्त करना जीवन के लिए लाभकारी नहीं है परन्तु फिर भी इस चीज को हम नजर अंदाज क्यों कर देते है
कुछ कर गुजरने की इच्छा तभी आपके मन के अंदर आएगी जब आपके इरादे नेक और विश्वास अटूट होगा।
सुखों की वर्षा सब को प्रिय लगता है पर दुखों की आंधी कोई बर्दास्त नहीं करता ,ऐसा क्यों ये पता नहीं पर ये सत्य है ?
एक हार से अपने जीवन को नष्ट समझने वाले लोग मुर्ख होते है क्यूंकि वे ये नहीं जानते की हार आपको सफल बनने की मजबूती देती है न की जीवन को नष्ट करने की।
मनुष्य का उतावला पन उसके बने हुआ काम को बिगाड़ देता है।
झूठ बोलकर आप दुसरो की नजरों में तो ऊँचा बन जाते हो परन्तु खुद की नजरों में गिर जाते हो।
बिना स्वार्थ के भलाई करने वाला व्यक्ति कभी अज्ञानी और अहंकारी नहीं हो सकता है।
याद रखिये की विद्यार्थी जीवन का हर क्षण आपको कुछ नया सीखता है ,तो कृपया ऐसे व्यर्थ ना जाने दे
अपने सपने तो आकाश जितने बड़े होते है ,परन्तु हमारी मेहनत और परिश्रम एक धूल के कण जितने भी नहीं होते है।
लोग गलतियों से अपने लक्ष्य को भूल जाते है अरे गलतियां कुछ नया सीखती है और उसे सुधारने की सलाह देती है।
आप विद्यार्थी तभी कहलाओगे जब आपके मन में शांति ,धैर्यसीलता और जिज्ञासुपन होगा।
हम सक्सेस के लिए मेहनत करते है परन्तु हम उस वक्त अपना हौसला खो कर उस मेहनत को छोड़ देते है जिस वक्त हम सफलता बिल्कुल करीब होते है।