BH नम्बर प्लेट का रेजिस्ट्रेशन किया गया बंद. 2 साल का एकसाथ जमा होगा TAX.

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

BH Number registration put on Hold

 

विभिन्न राज्यों में आने जाने के लिए प्राइवेट गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके वजह से भारत में नए नंबर से जारी किए गए जिसकी शुरुआत में BH लिखा हुआ करता है और इस नंबर सिस्टम के ऊपर में फिर से दिक्कत आने लगा है.

आज का Newspaper PDF Download – Click

कौन लोग ले सकते हैं नंबर.

 

BH Number Plate Cars Bike का प्रयोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मी कर सकते हैं जिनका कार्यालय के कार्य से अक्सर आना-जाना दूसरे राज्य में पड़ता है. इस नंबर प्लेट का उपयोग वैसे प्राइवेट कंपनियां और उनके कर्मचारी कर सकते हैं जिनके कार्य ऑफिस कम से कम 2 राज्यों में रजिस्टर्ड हो. साथ ही साथ इस नंबर प्लेट सिस्टम का उपयोग मीडिया और इससे जुड़े हुए लोग भी कर सकते हैं.

 

क्या हो रहा है दिक्कत

 

BH नंबर प्लेट सिस्टम को एक फैंसी नंबर प्लेट सिस्टम के तौर पर भारी संख्या में लोग आवेदन करने लग गए हैं जिसके वजह से परिवहन विभाग के ऊपर हर राज्यों में अलग दबाव बनना शुरू हो गया है. पहले केवल सरकारी नौकरी पैसे से वैसे जुड़े लोग जो एक राज्य से अधिक में कार्य कर रहे थे उनके केवल आवेदन आ रहे थे लेकिन इसके फैंसी प्रारूप में तुरंत प्राइवेट आवेदन भी भारी संख्या में आने लग गए हैं.

बिजली जाने के बाद अब घर में नहीं होगा अंधेरा, यह शानदार बल्ब बिखेरते रहेंगे रोशनी, सस्ते में यहां खरीदें

इस नंबर प्लेट सिस्टम में एक ही साथ 2 साल का टैक्स वसूला जाता है. लेकिन इस नंबर के लेने के उपरांत आप भारत में कहीं पर भी अपनी गाड़ी में रख सकते हैं या चला सकते हैं. आपको नंबर बदलवाने की आवश्यकता किसी अन्य राज्य में 30 दिनों से ऊपर रहने पर भी नहीं पड़ेगी.

 

बंद कर दिया गया रजिस्ट्रेशन.

 

BH नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन इंदौर में अब बंद कर दिया गया है हालांकि कमोबेश स्थिति यह अन्य शहरों और राज्यों की भी है. नए सिरे से इसके ऊपर से आधिकारिक आदेश आने के बाद रजिस्ट्रेशन इंदौर में फिर से चालू किया जाएगा. वन नेशन वन नंबर के तहत यह सर्विस शुरू किया गया था.

Flipkart, Amazon को TATA और Reliance ने किया पीछे, 90 हज़ार का Apple Laptop मात्र 3900 में ले जाए

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *