
Today’s Current Affairs 7th October 2022 in Hindi
1. प्रश्न : अभी हाल ही में भारतीय मूल की किस महिला वैज्ञानिक को प्रतिष्ठित ‘इंस्पायरिंग वीमेन इन साइंस’ पुरस्कार के लिए नॉमिनेट गया है ?
उत्तर : वैज्ञानिक मैत्रेयी वैरागकर को
- भारतीय मूल की बायोमेडिकल वैज्ञानिक मैत्रेयी वैरागकर एक न्यूरोसाइंटिस्ट और न्यूरोइंजीनियर है
- जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करके उन्नत न्यूरोटेक्नोलॉजी विकसित है
- वर्तमान में वह कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, डेविस में पोस्टडॉक्टोरल स्कॉलर हैं
2. प्रश्न : इस वर्ष 2022 का भारतीय वायु सेना दिवस दिल्ली के बजाय किस राज्य में कराई जाएगी ?
उत्तर : चंडीगढ़ में
- देश में एयरफोर्स डे परेड 8 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सुखना लेक पर पहली बार आयोजित हो रही है |
- इस परेड में वाले एयर शो में 80 से ज्यादा लड़ाकू विमान व हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे. शो में एएन -32, एमआइ -17, मिग -29, प्रचंड, मिग -35, आइएल -76, सुखोई-30, एडब्ल्यू एनसी, मिग -29, जुगआर, राफेल, चिनूक, तेजस, अपाचे और हार्वर्ड एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं
3. प्रश्न : भारत राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग किस दिन अपना स्थापना दिवस मनायेगा ?
उत्तर : 12 अक्टूबर, 2022 को
- भारत के माननीय उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
- रविवार, 09 अक्टूबर, 2022 को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में एक “मानवाधिकार दौड़” का आयोजन कर रहा है |
- स्कूली बच्चों और एनएचआरसी सदस्यों, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों सहित लगभग 2,000 आमंत्रित प्रतिभागी इस “दौड़” में भाग लेंगे, जिसमें आम जनता भी भाग ले सकती है।
4. प्रश्न : किस के द्वारा जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी को) में निवेश सम्मेलन का उद्घाटन किया जयेफ्गा ?
उत्तर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा
- सात और आठ अक्टूबर को आयोजित‘इंवेस्ट राजस्थान समिट’ सम्मेलन में देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपति शामिल होंगे।
- अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) वीनू गुप्ता ने बताया कि उद्योगपति एल एन मित्तल (आर्सेलर मित्तल समूह), गौतम अडाणी (अडाणी समूह), सी के बिड़ला (सी के बिड़ला समूह), पुनीत चटवाल (इंडियन होटल्स कंपनी), प्रवीर सिन्हा (टाटा पावर कम्पनी लि.), कमल बाली (वोल्वो समूह), अजय श्रीराम (डीसीएम श्रीराम), अनिल अग्रवाल (वेदांता समूह), बी संथानम (सेंट गोबेन) तथा संजीव पुरी (आईटीसी) ने सम्मेलन में आने की सहमति दी है।
5. प्रश्न : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए कितने करोड़ रूपये का मुआबजा राशी दी है ?
उत्तर :मुआबजा के तौर पर सरकार ने 202.64 करोड़ रुपए की राशी किसानो के लिए प्रदान की है
6 . प्रश्न : किस खिलाडी ने 36 वां नेशनल चैम्पियन शिप के तलवारबाजी में गोल्ड मेडल जीता है?
उत्तर : झुंझुनूं के सुनील जाखड़
7 . प्रश्न : सुनील जाखड़ इससे पहले नेशनल चैम्पियनशिप में पांच गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। फिलहाल वह भारतीय सेना की राजपूताना राइफल में तैनात हैं।
उत्तर : दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि
8. प्रश्न : किस दिन से प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत की जाएगी ?
उत्तर : 7 अक्टूबर 2022 से
- प्रो कब्बड्डी के ख़िताब के के लिए 12 टीमो के बिच मुकाबला को खेला जायेगा |
- सभी मैचो का मुकाबला दो शहरो में किया जायेगा ,जिनके नाम क्रमश: बेंगलुरु एवं पुणे है |
- यह प्रो कबड्डी लीग का 9वां सीजन है जो शुक्रवार 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।
- इस लीग में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस साल प्रो कबड्डी लीग का आयोजन दो शहरों में किया जाएगा।
- इसमें पहला चरण बेंगलुरु और दूसरा चरण पुणे में खेला जाएगा। इन सभी 12 टीमों के बीच लीग स्टेज में कुल 66 मैच खेले जाएंगे।
- इस टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे।
- जिसमें पहला मुकाबला पिछले सीजन की विजेता टीम दबंग दिल्ली और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स और तीसरा मुकाबला यूपी योध्दा और पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा।
9 . प्रश्न : किस फ्रांसीसी लेखक को साहित्य का नाबेल पुरष्कार से सम्मानित किया जा रहा है ?
उत्तर : एनी एनॉक्स
- इस पुरष्कार को लेखक एनी एनॉक्स को साहस और नैदानिक तीक्ष्णता के लिए दिया जा रहा है
10 . प्रश्न : किस देश में कफ सिरप से गाम्बिया में 66 बच्चों की जान गई वो कंपनी किस देश की है ?
उत्तर : भारत की है
WHO ने किया अलर्ट जरी diethylene glycol और ethylene glycol कंपाउंड का दवाओं में बच्चो के लिए हानिकारक है
Diethylene glycol और Ethylene Glycol कंपाउंड का दवाओं में इस्तेमाल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में प्रतिबंधित है।