GK GS 200 + Most Important Questions For All Government Exams

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

प्रश्न 1. ‘क्रिकेट खेल का जन्मदाता’ किस देश का है?

Ans. इंग्लैंड को

Q.2. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन कितना होता है?

Ans. 155 ग्राम 168 ग्राम

Q.3. क्रिकेट के गेंद की परिधि कितनी होती है?

Ans. 20.79 सेमी से 22.8 सेमी.

Q.4. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है?

Ans. 38 इंच

Q.5. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प की ऊँचाई कितनी होती है?

Ans. 28 इंच

Q.6. क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है?

Ans. 20.12 मीटर

Q.7. वर्षा अथवा कम रोशनी के कारण बाधित क्रिकेट मैच में हार-जीत का निर्णय किस नियम के आधार पर होता है?

Ans. डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर

Q.8. भारत द्वितीय बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता किस वर्ष बना?

Ans. 2011 ई. में

Q.9. क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध आयोजन स्थल ‘शारजाह’ किस देश में है?

Ans. संयुक्त अरब अमीरात में

Q.10. ‘बीमर’ (Beamer) शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है?

Ans. क्रिकेट में

Q.11. ‘सिली प्वाइंट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?

Ans. क्रिकेट में

Q.12. ‘टू कलर्स’ किसकी आत्कथा है?

Ans. एडम गिलक्रिस्ट

Q.13. ‘शेन वार्न्स सेंचुरी-माई टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स’ किसकी लिखी पुस्तक है?

Ans. शेन वार्न

Q.14. डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के महान् खिलाड़ी थे?

Ans. क्रिकेट के

Q.15. रोनाल्ड पैरी की किस पुस्तक में ब्रैडमैन की ‘ड्रीम टीम’ का विवरण दिया गया है?

Ans. ब्रैडमैन बेस्ट में

Q.16. मिताली राज किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?

Ans. क्रिकेट की

Q.17. क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश की खिलाड़ी हैं?

Ans. आस्ट्रेलिया के

Q.18. क्रिकेट से संबंधित ‘प्रेमदासा स्टेडियम’ कहाँ स्थित है?

Ans. कोलम्बो (श्रीलंका) में

Q.19. ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है?

Ans. क्रिकेट से

Q.20. ‘प्रूडेंशियल कप’ किस खेल से संबंधित है?

Ans. क्रिकेट से

Q.21. ‘बेन्सन एण्ड हेजेज ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है?

Ans. क्रिकेट

Q.22. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

Ans. दुबई में

Q.23. पॉली उमरीगर किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे?

Ans. क्रिकेट के

Q.24. क्रिकेट की किस टेस्ट श्रृंखला से एशेज कप संबंधित है?

Ans. आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला

Q.25. एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला प्रथम क्रिकेटर कौन हैं?

Ans. सचिन तेंदुलकर

Q.26. विजय हजारे ट्राफी का संबंध किस खेल से है?

Ans. क्रिकेट से

Q.27. कोलिन काउड्रे किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे?

Ans. इंग्लैड

Q.28. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?

Ans. सी. के. नायडू

Q.29. भारत की पहली महिला अम्पायर कौन थी?

Ans. अंजलि राय

Q.30. भारतीय क्रिकेट के प्रथम टेस्ट सेन्चुरियन कौन थे?

Ans. लाला अमरनाथ

Q.31. किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया?

Ans. वीरेन्द्र सहवाग ने

Q.32. ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर चर्चित है?

Ans. डिकी बर्ड

Q.33. सौरव गांगुली : द महाराजा ऑफ क्रिकेट’ के लेखक कौन है?

Ans. देवाशीष दत्ता

Q.34. टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों (576) की साझेदारी किस-किस के बीच हुई है?

Ans. सनत जयसूर्या तथा रोशन महानामा के मध्य (श्रीलंका)

Q.35. वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) किस खेल का प्रसिद्ध मैदान है?

Ans. क्रिकेट

Q.36. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों की 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय निर्धारित है?

Ans. 45 मिनट

Q.37. रिचर्ड हेडली किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे?

Ans. न्यूजीलैंड

Q.38. किस पत्रिका को ‘क्रिकेट का बाइबिल’ कहा जाता है?

Ans. विजडन

Q.39. कौन-सा पुरस्कार ‘क्रिकेट का ऑस्कर’ कहलाता है?

Ans. आई.सी.सी. पुरस्कार

Q.40. भारत विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन प्रथम बार किस वर्ष बना?

Ans. 1983 ई. में

Share जरूर करें ‼️….

◼भारत के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे

❇दिल्ली
▪इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇मुम्बई
▪छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇चेन्नई
▪चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇कोलकाता
▪नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇बेंगलोर
▪केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇हैदराबाद
▪राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇रांची
▪बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇अहमदाबाद
▪सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇जयपुर
▪जयपुर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇तिरुवनंतपुरम
▪त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇गोवा
▪दाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇गुवाहाटी
▪लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोइ अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇अमृतसर
▪श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇कोचीन
▪कोचीन अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇पोर्ट ब्लेयर {अंड मान निकोबार}
▪वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇कोझिकोड
▪कालीकट अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇भुवनेश्वर
▪बिजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇नागपुर
▪बाबा साहेब अम्बेदकर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇लखनऊ
▪चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇वाराणासी
▪लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇मंगलौर
▪मंगलौर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇कोयंबतूर
▪कोयम्बटूर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇तिरुचिरापल्ली
▪तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇इम्फाल
▪इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

❇श्रीनगर
▪श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

✍गाँधी जी के उपनाम से जाने जाने वाले व्यक्ति

श्रीलंका के गांधी के रूप में जाना जाता है?
✅ए.टी. अरियाराटने

⁉️किसे सीमांत गांधी नाम से जाना जाता है?
✅खान अब्दुल गफ्फार खान

⁉️किसे बिहार के गाँधी के रूप में जाना जाता है?
✅डॉ राजेन्द्र प्रसाद

⁉️आधुनिक गांधी के रूप में किसे जाना जाता है?
✅बाबा आम्टे

⁉️ अमेरिकेन गांधी के रूप में कौन जाना जाता है?
✅मार्टिन लूथर किंग

⁉️बर्मी गांधी के रूप में कौन जाना जाता है?
✅जनरल आंग सान

⁉️अफ्रीकी गांधी के रूप में किसे जाना जाता है?
✅केनेथ कौंडा

⁉️दक्षिण अफ्रीका के गांधी के रूप में जाना जाता है?
✅नेल्सन मंडेला

✍ अनुसंधान और उनके मुख्यालय।

● भारतीय वन अनुसंधान संस्थान → देहरादून

● भारतीय वन्य जीव अनुसंधान संस्थान → देहरादून

● केन्द्रीय पक्षी शोध संस्थान → इज्जतनगर

● राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान → नागपुर

● राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान संस्थान → बीकानेर

● राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संस्थान → हैदराबाद

● राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी शोध संस्थान → नागपुर

● भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद → नई दिल्ली

● भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान → प्रयागराज

● केन्द्रीय मृदा एवं लवणता अनुसंधान संस्थान → करनाल

● भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान → बंगलौर

● भारतीय वन सर्वेक्षण केन्द्र → देहरादून

● प्राकृतिक इतिहास का राष्ट्रीय संग्रहालयनई → दिल्ली

● सलीम अली पक्षी विज्ञान तथा प्रकृतिक इतिहास → केन्द्र कोयम्बटूर

● भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण → कोलकाता

● भारतीय प्राणी सर्वेक्षण → कोलकाता

● राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान संस्थान → झाँसी

● केन्द्रीय मरूक्षेत्र अनुसंधान संस्थान → जोधपुर

● भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान → नई दिल्ली

● भारतीय मौसम वेधशाला → पूना

● जीवाणु प्रौद्योगिकी संस्थान → चण्डीगढ़

● राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान संस्थान → लखनऊ

● केन्द्रीय खनन अनुसंधान केन्द्र → धनबाद (झारखण्ड)

● भारतीय रासायनिक जैविकी संस्थान → कोलकाता

● केन्द्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान → जादूगोड़ा (झारखण्ड)

Share जरूर करें ‼️….

✍ नदियों की रोचक जानकारी~भूगोल

▪️. भागीरथी नाम से गंगा को कहां बुलाया जाता है ?
►-गंगोत्री के पास ( यह हिमानी गंगा का उद्गम स्थल है )

▪️. गंगोत्री कहां स्थित है और इसकी ऊंचाई कितनी है ?
►-उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3900 किमी की ऊंचाई पर गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी गंगा का उद्गम स्त्रोत है ।

▪️. अलकनंदा का उद्गम स्त्रोत क्या है ?
►-बद्रीनाथ के ऊपर सतोपंथ हिमानी (अलकापुरी हिमनद)

▪️. गंगा नदी को गंगा कहकर कहां से बुलाया जाता है ?
►-देवप्रयाग के बाद । जहां अलकनंदा और भागीरथी आपस में मिलती है । और
हरिद्वार के निकट मैदानी भाग में पहुंचती है ।

▪️. गंगा को पद्मा नाम से कहां पुकारा जाता है ?
►-बांग्लादेश

▪️ सिंधु भारत में किस राज्य से होकर बहती है ?
►-जम्मू-कश्मीर

▪️. भारत और पाकिस्तान के बीच संधि जलसंधि कब हुआ था ?
►-1960 ई. (भारत इस नदी का 20 प्रतिशत पानी ही इस्तेमाल कर सकता है)

▪️. नदियां ➨और उनके उदगम स्थल ➨संगम/मुहाना?
►-सिंधु ➨ सानोख्याबाब हिमनद (तिब्बत के मानसरोवर झील के पास)➨अरब सागर
गंगा ➨ गंगोत्री ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-यमुना ➨ यमुनोत्री हिमानी (बंदरपूंछ के पश्चिमी ढाल पर स्थित) ➨ प्रयाग (इलाहाबाद)

▪️-चंबल ➨ जाना पाव पहाड़ी (मध्यप्रदेश के मऊ के नजदीक) ➨ इटावा (उ.प्र)

▪️-सतलज ➨ राकस ताल (मानसरोवर झील के नजदीक) ➨ चिनाब नदी

▪️-रावी ➨ कांगड़ा जिले में रोहतांग दर्रे के नजदीक ➨ चिनाब नदी

▪️-झेलम ➨ शेषनाग झील {बेरीनाग(कश्मीर) के नजदीक} ➨ चिनाब नदी

▪️-व्यास ➨ व्यास कुंड (रोहतांग दर्रा) ➨ कपूरथला (सतलज नदी)

▪️-कोसी ➨ गोसाईथान चोटी के उत्तर में ➨ गंगा नदी (कारागोला के दक्षिण-पश्चिम में)

▪️-गंडक ➨ नेपाल ➨ गंगा (पटना के नजदीक)

▪️-रामगंगा ➨ नैनीताल के नजदीक हिमालय श्रेणी का दक्षिणी भाग ➨ कन्नौज के निकट गंगा नदी

▪️ शारदा (काली गंगा) ➨ कुमायूं हिमालय ➨ घाघरा नदी (बहराम घाट के निकट)

▪️-घाघरा या करनाली या कौरियाला ➨ नेपाल में तकलाकोट से ➨ गंगा नदी (सारण तथा बलिया जिले की सीमा पर)

▪️-बेतवा या वेत्रवती ➨ विंध्याचल पर्वत (मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के कुमारगांव के निकट) ➨ हमीरपुर (यमुना नदी में)

▪️-सोन ➨ अमरकंटक की पहाड़ियां ➨ पटना के नजदीक गंगा नदी में

▪️-ब्रह्मपुत्र ➨ तिब्बत के मानसरोवर झील से ➨ बंगाल खाड़ी

▪️-नर्मदा ➨ अमरकंटक (विध्याचल श्रेणी) ➨ खंभात की खाड़ी

▪️-ताप्ती ➨ मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के मुल्ताई के निकट ➨ खंभात की खाड़ी (सूरत के पास)

▪️-महानदी ➨ सिहावा (छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के निकट) ➨ बंगाल की खाड़ी (कटक के निकट)

▪️-क्षिप्रा ➨ काकरी बरडी नामक पहाड़ी (इंदौर) ➨ चंबल नदी

▪️-माही ➨ मध्यप्रदेश के धार जिला के अमझोरा में मेहद झील ➨ खंभात की खाड़ी

▪️लूनी ➨ अजमेर जिले में स्थित नाग पहाड़ (अरावली पर्वत) ➨ कच्छ की रन

▪️हुगली ➨ यह गंगा की शाखा है, जो धुलिया(पं बंगाल) के दक्षिण गंगा से अलग होती है.. ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-कृष्णा ➨ महाबलेश्वर के निकट पश्चिम पहाड़ ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-गोदावरी ➨ महाराष्ट्र के नासिल जिले त्र्यंबक गांव की एक पहाड़ी ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-कावेरी ➨ ब्रह्मगिरी पहाड़ी (कर्नाटक के कुर्ग जिले में) ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-तुंगभद्रा ➨ गंगामूल चोटी से तुंगा और काडूर से भद्रा (कर्नाटक) ➨ कृष्णा नदी

▪️-साबरमती ➨ जयसमुद्र झील (उदयपुर जिले में अरावली पर्वत पर स्थित) ➨ खंभात की खाड़ी

▪️-सोम ➨ बीछा मेंडा (उदयपुर जिला) ➨ माही नदी (बपेश्वर के निकट)

▪️-पेन्नार ➨ नंदीदुर्ग पहाड़ी (कर्नाटक) ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-पेरियार (यह नदी केरल में बहती है) ➨ परियार झील

▪️-उमियम ➨ उमियम झील (मेघालय)

▪️-बैगाई ➨ कण्डन मणिकन्यूर में मदुरै के निकट (तमिलनाडु) ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-दक्षिणी टोंस ➨ तमसाकुंड जलाशय (कैमर की पहाड़ियों में स्थित) ➨ सिरसा के निकट गंगा में

▪️-आयड़ या बेडच ➨ गोमुंडा पहाड़ी (उदयपुर के उत्तर में) ➨ बनास नदी

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *