IND vs AUS: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे करके इतिहास रच दिया। कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए।

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे करके इतिहास रच दिया। कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए। वह सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में विराट ने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कोहली ने अपनी 549वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस आंकड़े को छू लिया। दूसरी ओर, सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 577 पारी खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 588, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कालिस ने 594, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 608 और महेला जयवर्धने ने 701 पारियों में 25000 रन पूरे किए थे।

विराट कोहली
विराट कोहली – फोटो : BCCI
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का प्रदर्शन
फॉर्मेटमैचपारीरनशतक
टेस्ट106180819527
वनडे2712621280946
टी2011510740081
कुल4925492501274

 

कोहली को टॉड मर्फी ने किया आउट
केएल राहुल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर आए। उन्होंने 31 गेंद पर 20 रन बनाए। टॉड मर्फी ने विराट को स्टंप आउट कराया। हालांकि, उनके आउट होने के बावजूद टीम इंडिया ने इस मैच को छह विकेट से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। वहीं, भारतीय टीम 262 रन बनाने में कामयाब हुई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली। उसकी टीम दूसरी पारी में 113 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने चार विकेट पर 118 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
5/5 - (1 vote)

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *