पढ़ाई के बिना मनुष्य अपने जीवन में कुछ भी करने में असमर्थ रहता है यदि उसे ज्ञान ही नहीं होगा तो वह अपने जीवन में कुछ करने के काबिल नहीं रहेगा तो चलिए अब हम बात करते हैं इसके बारे में पढ़ाई से जुड़े सभी समस्याओं का परिचय आज हम आपको देंगे
पढ़ाई क्यों जरूरी है?
पढ़ाई उतनी ही जरुरी है जिस प्रकार हमारे शरीर को सुडौल बनाने के लिए हमें भोजन की आवश्यकता होती है उसी तरह हमारे दिमाग का भी विकास करने के लिए Padhai की आवश्यकता होती है क्योंकि हम जितना अधिक यूज अपने दिमाग का करेंगे हमारा दिमाग उतनी ही अधिक तरक्की करेगा जितना ध्यान हम अपने Education में लगाएंगे उतनी ही हमारी सोचने समझने की क्षमता बढ़ेगी हम
जितना अधिक पढ़ने की कोशिश करेंगे उतनी ही हम दुसरो की बातों को समझने और परखना का ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे क्योंकि पढ़ाई हमारी जिंदगी का एक ऐसा पार्ट है जो हमारे बिहेवियर में अधिक बदलाव लाता है क्योंकि इसके जरिए हमें लोगों की बात और जल्दी समझने का मौका मिलता है
पढ़ाई क्या है?
पढ़ाई मानव के जीवन का सारांश है इसके द्वारा हम किसी भी व्यक्ति के सत्य को जान सकते हैं इसके द्वारा इंसान को वह सब कुछ मिल जाता है जिसकी कल्पना वह करता है आपने अभी तक जितने भी सक्सेसफुल और ज्ञानी लोगों को देखा है उनकी सफलता के पीछे केवल एक ही राज है और वह है Padhai
Education ही केवल एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने जीवन के सारे इच्छाओं को पूरी कर सकता है जब बच्चा 4 साल की उम्र में पढ़ना शुरू करता है तो वह 25 साल तक पूरी हो जाती है
उसे अपने जीवन का पढ़ाई में 15 से 21 साल देने होते हैं कुछ लोग सिर्फ यह समझते हैं पढ़ाई सिर्फ एक अच्छी नौकरी अच्छे कमाई का ही हिस्सा है
लेकिन यह बात कुछ हद तक सही भी है क्योंकि मनुष्य केवल अच्छी नौकरी के लिए ही नहीं पढ़ता बल्कि इसके जरिए वह अपनी बुद्धि का विकास करने में भी सक्षम होता है
Padhai Kyo Karte hai?
अगर हम बात करें की हम क्यों पढ़ते हैं तो यह सवाल दरअसल हमारे समाज में शिक्षा को लेकर बने नजरिए पर एक टिप्पणी करता है भारत के आजादी की लड़ाई इसी शैक्षणिक चेतना से पैदा हुई थी
उस समय राष्ट्रवाद (Nationalism) ने साम्राज्यवाद (Imperialism) से 1 तीखी लड़ाई लड़ी थी क्योंकि उस समय बड़े पैमाने पर अनपढ़ रहे समाज को भी यह समझ थी कि Padhai लिखाई का मकसद सिर्फ पैसे कमाना नहीं है बल्कि यह देश और समाज के काम आनी हैं
पढ़ाई करने के बहुत से फायदे है जैसे कि
- Padhai करने से हमारा दिमाग का अभ्यास होता रहता है
- आपकी विश्लेषण क्षमता का बढ़ावा और अधिक होता है
- इससे हमें प्रेरणा भी मिलती है और साथ ही साथ हमारी शब्दकोश मैं भी बढ़ावा मिलता है
- पढ़ने से हमारी यदासत मजबूत और अधिक तेज होती है
- इससे हमारे एकाग्रता भी बढ़ती है और हमारा तनाव कम करने में हमारी मदद भी करती है
- जब हम कभी भी रात में पढ़ाई करते हैं तो हमारी नींद और ज्यादा बेहतर हो जाती है
Hindi Me Padhai Kyo Jaruri Hai?
हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए हमें हिंदी को सीखना चाहिए कयोंकि वह हमारी मातृभाषा है मातृभाषा को केवल जानना ही जरूरी नहीं है बल्कि इसे पढ़ना आना भी जरूरी है यह हमारे जीवन मूल्य संस्कृति एवं संस्कारों की परिचायक भी है
Hindi बहुत ही सहज सरल और सुगम भाषा है क्योंकि इसे समझने, बोलने और चाहने वालों की संख्या दुनिया में बहुत अधिक है इसीलिए हिंदी में पढ़ना और लिखना आना बहुत जरूरी है क्योंकि हिंदी के बिना हम अपने ही देश में कुछ करने के काबिल नहीं रह सकेंगे
हम कहां कहां से पढ़ाई कर सकते हैं?
आजकल विद्यार्थियों के लिए Padhai की समस्या बिल्कुल सरल है जो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं वह भी Internet के जरिए Online पढ़ सकते हैं और जो कॉलेज में पढ़ते हैं उनके लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है
क्योंकि आजकल सारे काम ऑनलाइन हो जाते हैं जो विद्यार्थी स्कूल या कॉलेज में जाते हैं रोजाना समय पर उन्हें अटेंड करें और जो बच्चे घर बैठ कर पढ़ रहे हैं
वह इंटरनेट का भी सहारा ले सकते हैं क्योंकि स्कूल या कॉलेज से घर आने के बाद आप इंटरनेट की सहायता से अपने Padhai कर सकते हैं इसके अलावा भी आप कोचिंग संस्था पर जा सकता है
ऑनलाइन पढ़ाई करने का महत्व
आधुनिक युग में इंटरनेट पर पढ़ाई बहुत ही जरूरी हो चुकी है क्योंकि इसमें आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती आप घर बैठकर किसी भी सब्जेक्ट के बारे में पढ़ सकते हैं और ज्यादा समय भी व्यर्थ नहीं होता
आप केवल गूगल पर ही Padhai नहीं कर सकते बल्कि आजकल बहुत सारे ऐप भी हैं जिनके जरिए आप पढ़ाई कर सकते हैं यूट्यूब के जरिए आप Padhai कर सकते हैं और Group Video Calling के द्वारा भी पढ़ाई कर सकते हैं PDF बना सकते हैं
ऐसी आपके फोन में बहुत सारे सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप ऑनलाइन Padhai कर सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले क्वेश्चन और उनके आंसर (FAQ)
प्र. 1. पढ़ते कैसे हैं?
ऊ. यदि में आपको बताऊ की सही पढ़ाई कैसे करते है तो इसके लिए आपको इन बातो को ध्यान रखना होता है जैसे कि
- टाइम मैनेज करें
आप अपने Padhai के लिए सबसे पहले टाइम मैनेज करें इसमें आप पढ़ाई पर बिताए जाने वाले हर दिन के समय को दर्ज करें इससे आपकी Padhai में सुधार आएगा और आप टाइम के जरिए ही अपने सभी सब्जेक्ट पर ध्यान दे पाएंगे और आप का संतुलन भी बना रहेगा
- भरपूर नींद लें
अध्ययनों के अनुसार अच्छी नींद आपकी समरण शक्ति और ध्यान केंद्रित करने में आपके क्षमता बढ़ाती है रात भर जागकर Padhai करने का तरीका अच्छा होता है लेकिन सारी रात रट्टा मार कर पढ़ना यह आपके लिए गलत है,
रात भर ली गई अच्छी नीदं आप के प्रदर्शन को और भी अच्छा बनाना मैं आपकी सहायता करती है इस लिए समय पर भरपूर नींद लें
- Old Papers की मदद लें
यदि आप पढ़ाई के पैटर्न को जानना चाहते हैं तो आप इसके लिए पिछले साल के पुराने पेपर भी ले सकते हैं इससे आपको यह जानकारी मिल जाएगी की पेपर में किस तरह के Questions आते हैं और ज्यादा से ज्यादा उन्हें सॉल्व करने की कोशिश करें
- नोट्स बनाएं
यदि आप चाहते हैं आपकी Padhai में ज्यादा टाइम बर्बाद ना हो तो इसके लिए आप Padhai के शुरुआती दिनों से ही अपने नोट्स बनाना शुरु कर दें क्योंकि नोट्स बनाने से आपकी आदत में और अधिक सुधार आता इसके जरिए आप एग्जाम टाइम में अपना समय कम बर्बाद कर पाएंगे और आपकी तैयारी भी अच्छे से हो पाएगी
प्र. 2. पढ़ाई करने का बेस्ट तरीका क्या होना चाहिए?
ऊ. पढ़ाई करने का सबसे बेस्ट तरीका होना चाहिए कि विद्यार्थी को एकांत में बैठकर पढ़ना चाहिए कभी-कभी जब हम पढ़ने बैठते हैं तो विद्यार्थी ध्यान इधर-उधर भटकने लगता है या गली में शोर शराबे की वजह से या फिर जब हम कहीं खराब माहौल में बैठकर पड़ने लगते हैं विद्यार्थी को मॉक टेस्ट भी देना चाहिए ताकि उसे पता चल सके कि वह अपने पढ़ाई में कितना ध्यान रख पाता है.