
PCS Success Story आलोक कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( पीसीएस) की परीक्षा में 34वीं रैंक लेकर डिप्टी एसपी बने
हैं। इससे पहले वर्ष 2018 में पीसीएस में सफल होकर आलोक फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर की नौकरी कर रहे थे। सरकारी नौकरी के साथ पीसीएस की तैयारी करते रहे।
इंदिरानगर के आलोक कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( पीसीएस) की परीक्षा में 34वीं रैंक लेकर डिप्टी एसपी बने हैं। इससे पहले वर्ष 2018 में पीसीएस में सफल होकर आलोक फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर की नौकरी कर रहे थे। सरकारी नौकरी के साथ पीसीएस की तैयारी करते रहे। कम समय में उनका सिलेबस पूरा करने में उनकी पत्नी मानसी ने पूरा साथ दिया।
मानसी भी पीसीएस की तैयारी कर रही हैं, लेकिन इंटरव्यू में उनका चयन नहीं हो पाया। बकौल आलोक, दिन में दो से तीन घंटे समय निकालकर पढ़ाई करता था। करंट अफेयर्स के नोट्स उनकी पत्नी बनाती थीं, इससे कम समय में करंट अफेयर्स की तैयारी हो गई। परीक्षा में नोट्स काफी उपयोगी रहे। एचबीटीआइ कानपुर से बीटेक केमिकल साइंस की पढ़ाई करने वाले आलोक ने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के अभ्यर्थियों के सफलता का सबसे बड़ा कारण टू द प्वाइंट जवाब देना है।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम से पांच मेधावी बने पीसीएस अधिकारी
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम की ओर से लोक सेवा आयोग की परीक्षा की निश्शुल्क तैयारी कराई जा रही है। इस संस्थान से मार्गदर्शन लेकर पांच अभ्यर्थियों ने राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुए हैं। इसमें शुभम कुमार डिप्टी एसपी, नम्रता पांडेय वरिष्ठ डायट प्रवक्ता, वेद प्रकाश ट्रेजरी अधिकारी, अनिरुद्ध कुमार नायब तहसीलदार और हर्ष कुमार सिंह सहायक जिला चकबंदी अधिकारी बने हैं।