Rajasthan University Main Exam Form 2023 Private/ Regular Student || राजस्थान यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन शुरू

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Rajasthan University Main Exam Form 2023 Private/ Regular Student || राजस्थान यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन शुरू

  •  राजस्थान यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन शुरू: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एग्जाम फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
  • Rajasthan University Main Exam Form, Rajasthan University Exam Form 2022,Rajasthan University Main Exam Form 2022 Uniraj Exam Form 2023: Overview, Uniraj Exam Form 2023: www.uniraj.ac.in, Rajasthan University Exam Form 2023 Last Date, Rajasthan University Exam Form 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
  • राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित संगठन महाविद्यालयों के मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं राजस्थान विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा फॉर्म 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 नवंबर 2022 से 24 नवंबर 2022 तक भरे जाएंगे
Rajasthan-University-Main-Exam-Form-2023
Rajasthan-University-Main-Exam-Form-2023

Rajasthan University Main Exam Form 2023 Latest News

  • राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध/संघटक महाविद्यालयों के निम्नांकित पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नियमित, स्वयंपाठी एवं पूर्व परीक्षार्थियों के मुख्य परीक्षा-2023 के परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाईट www.univraj.org पर ऑनलाईन माध्यम से भरे जाने हेतु कार्यक्रम निम्नानुसार घोषित किया जाता है,B.A., Bscएवं B.com part -1 || एवं ।।। (पास/ऑनर्स/एडीशनल) व स्नातकोत्तर (वार्षिक पद्धति) पूर्वाद्ध/उत्तरार्द्ध (समस्त नियमित, पूर्व छात्र व स्वयंपाठी परीक्षार्थी) BSC. (होम साईस, बायोटेक), BCA, BBA. (वार्षिक पद्धति), BPA./विज्यूअल आर्टस/बी.म्यूजिक/बी.डिजाईन, BA. (डीफ एण्ड डम्ब) (समस्त नियमित एवं पूर्व छात्र), समस्त एकवर्षीय सर्टीफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, एड-ऑन कोर्सेज, मॉडर्न यूरोपियन लेंग्वेजेज (सर्टीफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा) (समस्त नियमित परीक्षार्थी) बी.एड./बी.एस.सी. बी.एड./बी.ए. बी.एड./एल.एल.बी. पार्ट-प्रथम वर्ष (समस्त नियमित एवं पूर्व छात्र)

Rajasthan University Main Exam  दिशा निर्देश

  •  परीक्षा शुल्क की अदायगी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में विनिर्दिष्ट ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से होगी। परीक्षा शुल्क के भुगतान होने की सूचना मिलने पर भुगतान का अपडेट सुनिश्चित किये जाने पर (Payment Verify) ही पुनः भुगतान 24 घंटे पश्चात् ही किया जावे।
  • परीक्षा फॉर्म दिशा-निर्देशों का अवलोकन कर सावधानीपूर्वक भरें।
  • परीक्षा फार्म व नामांकन/योग्यता फार्म (परीक्षार्थी के राजस्थान विश्वविद्यालय में पूर्व में नामांकित नहीं होने की स्थिति में) की हार्ड कॉपी पर यथा स्थान हस्ताक्षर कर मय आवश्यक दस्तावेजों तथा पूर्व में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण सभी अंकतालिकाओं के साथ आगामी दो कार्य दिवसों में, परीक्षा फार्म पर अंकित संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा।
  • परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं कराने की स्थिति में प्रवेश पत्र जारी नहीं हो होगा। परीक्षार्थियों द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा फार्मो को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • अतः निर्धारित समय में संबंधित महाविद्यालय में ही परीक्षा फार्म जमा करायें। महाविद्यालयों द्वारा अग्रेषित परीक्षा फार्म ही स्वीकार होंगे।
  •  स्नातक (कला/विज्ञान)/स्नातकोत्तर भूगोल विषय की परीक्षा में जिन स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक विषय का चयन किया है उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। अतः निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रायोगिक विषयों में प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण करवाकर निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करावें। इस संबंध में शीघ्र वेबसाईट www.uniraj.ac.in and www.univraj.org पर विज्ञप्ति जारी होगी। ततपश्चात प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु संबंधित महाविद्यालयों में सम्पर्क करें, अन्यथा वे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
  • परीक्षा विज्ञप्ति एवं विस्तृत दिशा-निर्देश वेबवाईट www.unirai.ac.in and www.univraj.org पर उपलब्ध है। परीक्षा संबंधी कतिपय नियमों के लिए परिशिष्ठ “अ” देखें।
  • विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय हेण्डबुक के संबंधित अधिनियम विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फॉर्म अग्रेषित करने संबंधी प्रक्रिया हेतु दिशा-निर्देशों का अवलोकन करें।
Start Rajasthan University Exam Form 202309/11/2022
Last Date Online Application form24/11/2022
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram/ WhatsApp GroupClick Here

 

College Girls Group

College Boys Group

Complete Study Materials

 

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *