SSC GD Exam 2023 : एसएससी जीडी की परीक्षा में पकडे गए दो सॉल्वर

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

 

SSC GD Exam 2023 : आगरा के गांव तेहरा स्थित कुनाल कॉलेज में सोमवार को द्वितीय पाली की एसएससी जीडी की परीक्षा थी। कॉलेज के कर्मचारी परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र और आधार कार्ड को चेक करने के बाद प्रवेश दे रहे थे। इस दौरान दो परीक्षार्थी संदिग्ध नजर आए। इस पर उनसे पूछताछ की गई। वो सही से जवाब नहीं दे पा रहे थे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने सॉल्वर होने की बात कबूल की।

SSC GD Exam 2023 : एसएससी जीडी की परीक्षा में पकडे गए दो सॉल्वर

एसएससी जीडी की परीक्षा में सैंया के गांव तेहरा स्थित कुनाल कॉलेज में सोमवार को दो साल्वर गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों 50-50 हजार रुपये में ठेका लेकर परीक्षा देने आए थे। फर्जी आधार और प्रवेशपत्र दिखाने पर पकड़ लिए गए। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। दोनों के तार सॉल्वर गैंग से जुड़े है। पुलिस असली परीक्षार्थी और गैंग के सरगना की तलाश में लगी है। आरोपियों में ग्राम गीगना (थानाएका, फिरोजाबाद) निवासी रिंकू और फतेहाबाद निवासी राहुल हैं।

  Srinivasa Ramanujan Biography In Hindi : गणित के जादूगर श्रीनिवास रामानुजन का जीवन परिचय

रिंकू गांव बजरिया निवासी आशुतोष कुमार और राहुल गांव उझावली निवासी संजीव कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था। थानाध्यक्ष सैंया सुमनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि 50-50
हजार रुपये में सॉल्वर बनकर आए थे। इसके लिए 15 दिन पहले दोनों से अलग-अलग व्यक्ति ने बात की थी। तीन दिन पहले रकम दी गई थी। दो दिन पहले फर्जी दस्तावेज देकर गए थे। मगर, कॉलेज की चेकिंग में वो पकड़ लिए गए।

 फर्जी प्रवेशपत्र बनाकर करते है प्रवेश

पुलिस ने बताया कि परीक्षा में पास कराने वाला बड़ा गिरोह काम कर रहा है। वह कोचिंग में तैयारी करने वाले युवाओं को जाल में फंसाता है। रिंकू और राहुल भी कोचिंग में तैयारी क रहे हैं। वो स्नातक कर चुके हैं। राहुल ने हाल ही में लेखपाल भर्ती की परीक्षा दी थी। उसका परिणाम आना है।

  UP NHM Various Post Recruitment 2022 : यूपी में स्टॉफ विभिन्न के लिए निकली बड़ी भर्ती, कुल पद- 17000+

वहीं रिंकू भी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगा है। कोचिंग में पढ़ने के दौरान ही दोनों से अलग-अलग सॉल्वर गैंग के सदस्य उनसे मिले थे। कहा था कि बस परीक्षा देनी है। 50 हजार रुपये मिल जाएंगे। फर्जी दस्तावेज उन्हें दे दिए जाएंगे।

किसी तरफ की धरपकड़ नहीं होगी। आरोपी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र को स्कैन करते हैं। इसके बाद सॉल्वर की फोटो लगा दी जाती है। इसका प्रिंट निकाल लिया जाता है। यह असली जैसा लगता है। इसके साथ ही फर्जी आधार कार्ड भी तैयार करते हैं। असली परीक्षार्थी के आधार कार्ड पर भी अपना फोटो लगाकर सॉल्वर के लिए तैयार करते हैं। यह आधार कार्ड नकली होता है। परीक्षा केंद्र पर बस आधार कार्ड और प्रवेशपत्र देखाजता है और बायोमीट्रिक सत्यापन परीक्षा के बाद होता है.

 

2.5/5 - (2 votes)

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *