Sub Inspector पुलिस विभाग का एक प्रतिष्ठित पद होता है, जो सहायक उप निरीक्षक (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) से ऊपर और निरीक्षक (इंस्पेक्टर) से नीचे होता है। आजकल बहुत से युवाओं का सपना SI बनकर पुलिस फ़ोर्स ज्वाइन करने का होता है, यदि आप भी उनमें से एक हैं तो आज की यह पोस्ट SI Kaise Bane आपके बहुत काम आने वाली है।
बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जिनको कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी SI की Job नही मिल पाती, पर इसका मतलब ये नही होता की आप अपने SI बनने के Dream को छोड़ दे, बल्कि आपको इस बात का पता लगाना चाहिए आप अपनी तैयारी में क्या और कहाँ कमी छोड़ रहे हैं। यदि आप सही रणनीति, मेहनत और लगन के पर दोस्तों Sub Inspector बनने से पहले आपको SI Ke Liye Qualification, Syllabus, Exam Pattern और सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए इसके बारे में पता होना जरुरी है। इसलिए आज मैंनें इस लेख Sub Inspector in Hindi में SI से जुड़ी ये सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपके साथ शेयर की है।
इसके अलावा SI Ki Taiyari Kaise Kare इसके लिए मैंने कुछ बेहतरीन टिप्स भी बताई हैं, जो आपके लिए सब इंस्पेक्टर बनने में बहुत उपयोगी होंगी।
Sub Inspector Kaise Bane
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पहले आपको SI की परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए 12वीं के बाद आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से ग्रेजुएशन न्यूनतम 50% अंकों के साथ होना अनिवार्य है। Sub Inspector की परीक्षा राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाती है, जो मुख्य रूप से तीन चरणों में पूर्ण होती है – लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू। ये तीन चरण पार करने के बाद आपको SI बनने की ट्रेनिंग दी जाती है, और इसके बाद ही आपको Sub Inspector के पद पर ज्वाइनिंग मिलती है।
हर साल हजारों से भी अधिक संख्या में अभ्यर्थी SI की पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं, जिसके लिए स्टूडेंट्स दिन-रात कड़ी मेहनत भी करते हैं, पर सफलता उन्हीं को मिलती है, जो हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क यानि सही स्ट्रेटजी के साथ तैयारी करते हैं, क्योंकि जब तक आप इसके लिए एक सही Strategy नही बनायेंगे तब तक Sub Inspector की Job पाना मुश्किल है।
ub Inspector in Hindi
Sub Inspector को हिंदी में उप निरीक्षक कहते है। एक पुलिस अधिकारी जिसका रैंक एक निरीक्षक और हेड कांस्टेबल के अंतर्गत आता है, वह सब इंस्पेक्टर होता है। SI भारतीय पुलिस के Rules And Regulation के तहत अदालत में चार्ज शीट दायर कर सकते हैं।
SI Kya Hota Hai ये तो आप जान गए होंगे, आईये अब आगे मैं आपको Sub Inspector Qualification और SI Kese Bnte H इसके बारे में बताती हूँ।
SI Ke Liye Qualification
राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे बताई गयी योग्यता होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर बनने के लिए योग्यता
शैक्षिक योग्यता
पुलिस Sub Inspector की परीक्षा में भाग लेने के लिए Candidate के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की Degree न्यूनतम 50% अंकों के साथ होना अनिवार्य है। अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से Graduation नही किया है तो आप इसके Exam में भाग नही ले सकते है।
आयु सीमा
पुलिस Sub Inspector की परीक्षा में भाग लेने के लिए Candidate की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
पुलिस Sub Inspector की परीक्षा में भाग लेने के लिए Candidate की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना अनिवार्य है।
- SC/ST Candidate Age Limit – अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की आयु वर्ग के Candidate के लिए Age में 5 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है।
- OBC Candidate Age Limit – OBC वर्ग के Candidate के लिए Age में 3 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है।
- सब इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
Sub Inspector Syllabus
Sub Inspector की परीक्षा में भाग लेने से पहले आपको इसके Exam Pattern और Syllabus के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि SI की परीक्षा में प्रश्न इसी सिलेबस के आधार पर पूछे जाते हैं, इसलिए आपको SI स्टडी मटेरियल और एग्जाम पैटर्न को फॉलो करते हुए अपनी सब इंस्पेक्टर की तैयारी करनी चाहिए।