Spread The Love And Share This Post In These Platforms
Youngest IAS Officer IAS Ansar Shaikh: कुछ लोगों की ज़िंदगी में चाहे जितनी भी चुनौतियां आएं, वह उन्हें पार करके अपना एक खास मुकाम हासिल कर लेते हैं
आईएएस अंसार शेख महाराष्ट्र के जालना गांवके रहने वाले हैं
पिता अनस शेख महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में ऑटो चालक हैं
मां शादी में रोटी बनाने का कामकरती थीं
अंसार के पिता ने तीन शादियांकी थीं
वह दूसरी पत्नी के बेटे हैं
गरीबी के कारण अंसार शेख के पिता और रिश्तेदारों ने उनसे स्कूल छोड़ने के लिए कहा था उनके पिता तो स्कूल तक भी पहुंच गए थे लेकिन वहां उनके शिक्षक ने उनके पिता को समझाया कि अंसार पढ़ाई में बहुत होशियार हैं
अंसार ने 12वीं में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए थे उसके बाद उनके घरवालों ने उनसे कभी कुछ नहीं कहा
पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है
73 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.
उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करते हुए लगातार तीन सालों तक हर दिन लगभग 12 घंटे काम किया.
उन्होंने एक साल के लिए कोचिंग जॉइन की थी. उनकी आर्थिक हालत को देखते हुए कोचिंग अकादमी ने उनकी फीस का एक हिस्सा माफ कर दिया था.
उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के अपने पहले ही प्रयास में 361वीं रैंक हासिल की थी.
अंसार शेख ने IAS Officer बनने के बाद शादी की थी
उनकी बीवी का नाम वाइजा अंसारी है (Waiza Ansari)
अंसार शेख (IAS Ansar Shaikh Instagram) और उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और लोकप्रिय हैं.
अंसार शेख इंडिया के टॉप आईएएस अफसर तथा एक प्रसिद्ध लेखक भी हैं