Success Story: पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा, 21 साल की उम्र में अंसार शेख ऐसे बने IAS

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Youngest IAS Officer IAS Ansar Shaikh: कुछ लोगों की ज़िंदगी में चाहे जितनी भी चुनौतियां आएं, वह उन्हें पार करके अपना एक खास मुकाम हासिल कर लेते हैं

  • आईएएस अंसार शेख महाराष्ट्र के जालना गांव के रहने वाले हैं
  • पिता अनस शेख महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में ऑटो चालक हैं
  •  मां शादी में रोटी बनाने का काम करती थीं
  • अंसार के पिता ने तीन शादियां की थीं
  • वह दूसरी पत्नी के बेटे हैं
  • गरीबी के कारण अंसार शेख के पिता और रिश्तेदारों ने उनसे स्कूल छोड़ने के लिए कहा था उनके पिता तो स्कूल तक भी पहुंच गए थे लेकिन वहां उनके शिक्षक ने उनके पिता को समझाया कि अंसार पढ़ाई में बहुत होशियार हैं
  • अंसार ने 12वीं में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए थे उसके बाद उनके घरवालों ने उनसे कभी कुछ नहीं कहा
  • पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है
  • 73 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.
  • उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करते हुए लगातार तीन सालों तक हर दिन लगभग 12 घंटे काम किया. 
  • उन्होंने एक साल के लिए कोचिंग जॉइन की थी. उनकी आर्थिक हालत को देखते हुए कोचिंग अकादमी ने उनकी फीस का एक हिस्सा माफ कर दिया था.
  • उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के अपने पहले ही प्रयास में 361वीं रैंक हासिल की थी.
  • अंसार शेख ने   IAS Officer बनने के बाद शादी की थी
  • उनकी बीवी का नाम वाइजा अंसारी है (Waiza Ansari)
  • अंसार शेख (IAS Ansar Shaikh Instagram) और उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और लोकप्रिय हैं.
  • अंसार शेख इंडिया के टॉप आईएएस अफसर तथा एक प्रसिद्ध लेखक भी हैं

अंसार शेख परिचय संक्षिप्त/IAS Ansar Shaikh Introduction Brief

नाम/Nameअंसार शेख/Ansar Shaikh
पिता का नाम/Father’s nameअज्ञात/Unknown
पिता का व्यवसाय/Father’s occupationड्राइवर/Driver
माता का नाम/Mother’s nameअज्ञात/Unknown
माता का व्यवसाय/Mother’s occupationगृहणी & सिलाई का काम/Housewife & Tailoring Work’s
जन्मतिथि/Date of Birth1 जून 1994/1 June 1994
उम्र/Age28 वर्ष/28 Year
हाइट/Height5’5″
UPSC रैंक/UPSC Rankतीन सौ इकसठ स्थान/Three hundred sixty-one(361) Rank
निवास स्थान/Permanent addressजलना, महाराष्ट्र/Jalna, Maharashtra
वर्तमान पता/Current addressकूचबिहार, पश्चिम बंगाल/Cooch Behar,West Bengal

अंसार शेख मार्क्स – IAS Ansar Shaikh Marks

Rank361
Mains693
Personality Test199
Total Marks892
% Markss44.04%

IAS Ansar Shaikh Social Media Account

4/5 - (1 vote)

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *