
UP Top Medical College: 12वीं के बाद अक्सर स्टूडेंट्स को अच्छे मेडिकल की तलाश रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं. यूपी के टॉप मेडिकल संस्थानों में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शामिल है
Top Medical College: उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. विभिन्न मीडिया रिपोर्टस बताती हैं कि देश के सबसे बड़े राज्य से सबसे ज्यादा लोग सरकारी नौकरियां भी पाते हैं. मीडिया रिपोर्टस में दिए आंकड़े बताते हैं देश को सबसे ज्यादा IAS IPS देने वाला राज्य भी UP ही है. जब बात करते हैं हायर एजुकेशन की तो उसमें मेडिकल की पढ़ाई भी टॉप स्तर रखती है. आज हम बताने जा रहे हैं यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेजों के बारे में. उत्तर प्रदेश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की ये लिस्ट NIRF रैंकिग 2022 के मुताबिक है. यहां पर पढ़ाई भी बेहद सस्ते में कर सकते हैं. ये संस्थान up में हैं लेकिन ओवरऑल देश के भी टॉप संस्थान कहलाते हैं
NIRF रैंकिग 2022 की लिस्ट में मेडिकल कैटेगिरी में कुल 50 मेडिकल संस्थानों के नाम शामिल हैं. इसमें से 4 यूपी में स्थित हैं. जानिए कौन से हैं वो संस्थान और उसमें MBBS की फीस कितनी है
NIRF रैंकिग 2022 में मेडिकल संस्थानों की लिस्ट में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) को 5वीं रैंक मिली है. यहां का मेडिकल संस्थान ‘Institute of Medical Sciences, वाराणसी’ नाम से जाना जाता है. यहां की MBBS की पूरे कोर्स की फीस सिर्फ 1.34 लाख है. दाखिले का क्राइटेरिया 12वीं में 50 फीसदी नंबर हैं. (तस्वीर BHU फैकल्टी बिल्डिंग
NIRF रैंकिग 2022 में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences) को रैंक 7 मिली है. यहां से मेडिकल की पढ़ाई पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की होती है. एमबीबीएस ग्रेजुएट कोर्स है. ये संस्थान बहुत से डिसिप्लीन में 22 कोर्सेज ऑफर करता है. जिसमें MD, DM, M.Ch, PhD और PDCC शामिल है. SGPGIMS लखनऊ PG कोर्सेज में B.Sc और M.Sc Allied Health Sciences में भी कराता है
King George`s Medical University को nirf रैंकिंग 2022 में 11वीं रैंक मिली है. यहां से mbbs सस्ते में हो जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ की MBBS और BDS (King George’s Medical University Lucknow MBBS) फीस मात्र 18000 रुपए प्रति सेमेस्टर
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शामिल (Aligarh Muslim University) को NIRF रैंकिंग 2022 में 22वीं रैंक मिली है. यहां पर MBBS में एडमिशन 12th पास और नीट में अच्छी रैंक लाने वालों को मिलता है. एएमयू में एमबीबीएस की फीस सालाना 46 हजार रुपए है. इस फीस की फीस की एवरेज प्रति महीना सिर्फ 3833 रुपए बैठती है. कम फीस वाले मेडिकल के संस्थानों के बारे में जानकारी नहीं होने के चलते बहुत से स्टूडेंटस MBBS की पढ़ाई का प्लान ड्रॉप कर देते हैं. लेकिन यूपी के इन टॉप कॉलेजों में सस्ते में एमबीबीएस किया जा सकता है