Types of Vegetation- india

Types of Vegetation- india भारत में प्राकृतिक वनस्पति के प्रकार
Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Types of Vegetation- india

भारत में प्राकृतिक वनस्पति के प्रकार

(भारत के वनस्पति प्रकार)

  • उष्णकटिबंधीय सदाबहार वर्षा वन
  • पर्णपाती या मानसून प्रकार के वन
  • शुष्क पर्णपाती वन
  • पहाड़ के जंगल
  • ज्वारीय या मैंग्रोव वन
  • अर्ध-रेगिस्तानी और रेगिस्तानी वनस्पतियाँ

Types of Natural Vegetation in India

(Vegetation Types of India)

  1. Tropical Evergreen Rain Forests
  2. Deciduous or Monsoon Type of Forests
  3. Dry Deciduous Forests
  4. Mountain Forests
  5. Tidal or Mangrove Forests
  6. Semi-Desert and Desert Vegetations

उष्णकटिबंधीय सदाबहार वर्षा वन

  • उष्णकटिबंधीय सदाबहार वर्षा वन उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं जहाँ वर्षा 200 सेमी से अधिक होती है।
  • वे बड़े पैमाने पर अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, नागालैंड, पश्चिमी घाट, हिमालय के तराई क्षेत्रों और द्वीपों के अंडमान समूहों के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
  • ये खासी और जयंतिया की पहाड़ियों में भी पाए जाते हैं।
  • इस क्षेत्र के वृक्षों की तीव्र वृद्धि होती है।
  • इस क्षेत्र में पाए जाने वाले प्रमुख पेड़ चंदन, शीशम, गरजन, महोगनी और बांस हैं।
  • इसमें सभी प्रकार की प्रचुर मात्रा में वनस्पतियाँ हैं – पेड़, झाड़ियाँ और लताएँ जो इसे बहुस्तरीय संरचना प्रदान करती हैं।
  • हाथी, बंदर, लेमूर इन क्षेत्रों में पाए जाने वाले सामान्य जानवर हैं।

Tropical Evergreen Rain forests

  • The Tropical Evergreen rain forests are found in the areas where precipitation is more than 200 cm.
  • They are largely found in the Northeastern regions of Arunachal Pradesh, Meghalaya, Assam, Nagaland, the Western Ghats, the Tarai areas of the Himalayas, and the Andaman groups of Islands.
  •   They are also found in the hills of Khasi and Jaintia.
  • The trees in this area have intense growth.
  • The major trees found in this area are Sandal Wood, Rosewood, Garjan, Mahogany, and bamboo.
  • It has copious vegetation of all kinds – trees, shrubs, and creepers giving it a multilayered structure.
  • The elephants, monkey, lemur are the common animals found in these areas.

 

उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में पाये जाते हैं–
1. पश्चिमी घाटों के अधिक वर्षा वाले क्षेत्र
2. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
3. लक्षद्वीप समूह
4. असम राज्य के उत्तरी क्षेत्र
5. तमिलनाडु के तट।

Tropical evergreen forests are found in the following areas of India–
1. High rainfall areas of Western Ghats
2. Andaman and Nicobar Islands
3. Lakshadweep Group
4. Northern Region of Assam State
5. Coast of Tamil Nadu.

सदाबहार वनों में अधिकांशतः व्यापारिक महत्व के वृक्ष पाये जाते हैं। इन वनों में पाये जाने वाले प्रमुख वृक्ष निम्नलिखित हैं–
1. आबनूस (एबोनी)
2. महोगनी
3. रोज़वुड
4. रबड़
5. सिनकोना।

Many trees of commercial importance are found in evergreen forests. Following are the major trees found in these forests–
1. Ebony
2. Mahogany
3. Rosewood
4. Rubber
5. Cinchona.

सदाबहार वनों में पाये जाने वाले प्रमुख जानवर निम्नलिखित हैं–
1. हाथी
2. बन्दर
3. लैमूर
4. हिरण
5. एक सींग वाला गैंडा।

The main animals found in evergreen forests are–
1. Elephant
2. Monkey
3. Lemur
4. Deer
5. One Horned Rhinoceros.

world Level पर :-

  • उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन ऐसे वन क्षेत्र हैं जो भूमध्य रेखा से दक्षिण या उत्तर में लगभग 5° अक्षांश के भीतर पाए जाते हैं।
  • ये एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, और प्रशांत द्वीपों पर पाए जाते हैं।
  • विश्व वन्यजीव निधि के बायोम वर्गीकरण के भीतर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन को उष्णकटिबंधीय वर्षावन वन (या उष्णकटिबंधीय नम चौड़े पत्ते के वन) का एक प्रकार माना जाता है और उन्हें विषुवतीय सदाबहार तराई वन भी कहा जाता है।
  • इस जलवायु क्षेत्र में न्यूनतम सामान्य वार्षिक वर्षा 175 cm (69 इंच) और 200 cm (79 इंच) के बीच होती है।
  • औसत मासिक तापमान वर्ष के सभी महीनों के दौरान 18 °से. (64 °फ़ै.) से ऊपर होता है।
  • धरती पर रहने वाले सभी पशुओं और पौधों की प्रजातियों की आधी संख्या इन सदाबहार वन में रहती है।
  • सदाबहार वन कई क्षेत्रों में भूमि स्तर पर सूरज की रौशनी न पहुंच पाने के कारण बड़े वृक्षों के नीचे छोटे पौधे और झाड़ियां बहुत कम उग पाती हैं।
  • दक्षिण अमेरिका में स्थित विश्‍व के सबसे बड़े अमेजन वर्षा वन में अन्‍य उष्णकटिबंधीय वनों की तुलना में सर्वाधिक जैव विविधता पायी जाती है।
  • यह क्षेत्र लगभग 25 लाख कीट प्रजातियों, हजारों पौधों, पक्षियों और स्तनधारियों का घर है।
  • कम से कम 40,000 पौधों की प्रजातियों, 2,200 मछलियों, 1,294 पक्षियों, 427 स्तनधारियों, 428 उभयचर, और 378 सरीसृपों को वैज्ञानिक रूप से इस क्षेत्र में वर्गीकृत किया गया है।
  • सभी पाँच प्रजातियों में से एक अमेज़ॅन वर्षावन में पायी जाती हैं, और पाँच में से एक मछली प्रजाति अमेजोनियन नदियों में रहती है।
  • वैज्ञानिकों ने अकेले ब्राजील में 96,660 और 128,843 अकशेरुकी प्रजातियों का वर्णन किया है।
  • अमेजन के वन ग्लोबल वार्मिंग को विनियमित करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं साथ ही यह वन वर्ष भर में लाखों टन कार्बन डाई ऑक्‍साइड को अवशोषित करते हैं।
  • हाल ही में अमेजन वर्षा वनों में लगी आग ने इसे भारी नुकसान पहुंचाया है इस वर्ष अमेजन में 75 हजार वनाग्‍नि के केस दर्ज किए गए हैं, जो 2013 से दुगुना हैं।
  • अमेजन में जुलाई से अक्‍टूबर तक शुष्‍क मौसम रहता है, जिसमें आग लगना स्‍वभाविक है।
  • किंतु कई मानवीय गतिविधियों के कारण भी यहां आग लगा दी जाती है।
  • Tropical evergreen forests are forest regions that are found within about 5° of latitude south or north of the equator.
  • They are found in Asia, Australia, Africa, South America, Central America, and on the Pacific islands.
  • Tropical evergreen forest is considered a type of tropical rainforest forest (or tropical moist broadleaf forest) within the World Wildlife Fund’s biome classification and is also referred to as equatorial evergreen lowland forest.
  • The minimum normal annual rainfall in this climate zone is between 175 cm (69 in) and 200 cm (79 in).
  • The average monthly temperature is 18 °C during all the months of the year. (64 °F).
    Half of all animal and plant species living on the earth live in these evergreen forests.
  • Evergreen forests In many areas, due to the lack of sunlight reaching the ground level, very few small plants and shrubs grow under the big trees.

     

  • The world’s largest Amazon rain forest, located in South America, has the highest biodiversity compared to other tropical forests.

     

  • The region is home to about 2.5 million insect species, thousands of plants, birds and mammals.

     

  • At least 40,000 plant species, 2,200 fish, 1,294 birds, 427 mammals, 428 amphibians, and 378 reptiles have been scientifically classified in the region.

     

  • All but one in five species are found in the Amazon rainforest, and one in five fish species live in Amazonian rivers.

     

  • Scientists have described between 96,660 and 128,843 invertebrate species in Brazil alone.

     

  • The Amazon forests play an important role in regulating global warming, as well as absorbing millions of tons of carbon dioxide throughout the year.

     

  • Recently, the fire in the Amazon rain forests has caused huge damage to it. This year, 75 thousand cases of forest fire have been registered in Amazon, which is double from 2013.

     

  • The Amazon has a dry season from July to October, in which fires are natural.

     

  • But due to many human activities, fire is also set here.

वनों को मुख्य रूप से तीन प्रमुख क्षेत्रों में बांटा गया है:
• उष्णकटिबंधीय वन
• शीतोष्ण वन
• बोरियल वन (boreal )

Forests are mainly divided into three major areas:
• tropical forest
• temperate forest
• Boreal Forest

उष्णकटिबंधीय वन:

  •  ये वन दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया में भूमध्य रेखा के आसपास पाये जाते हैं।
  • यहां जीव-जंतुओं और वनस्पतियों की सबसे अधिक विविधता पायी जाती है।
  • यहां का तापमान वर्ष भर स्थिर रहता है जोकि लगभग 27°C तक होता है।
  • यहा एक वर्ष में कम से कम 200 सेमी (80 इंच) बारिश होती है। यहां पायी जाने वाली वनस्पतियों में ब्रॉडलिफ (Broadleaf ) वृक्ष, मॉस (mosses), फर्न (ferns), ताड़ और ऑर्किड (orchids) शामिल हैं।
  • जबकि बंदर, सांप, मेंढक, छिपकली और छोटे स्तनधारी यहां के मुख्य जीव-जंतु हैं। यहां की मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होती है।

tropical forest:

  • These forests are found around the equator in South America, Africa and Southeast Asia.
    The highest diversity of fauna and flora is found here.
  • The temperature here remains constant throughout the year, which is around 27°C.
  • It receives at least 200 cm (80 in) of rain in a year. The flora found here includes broadleaf trees, mosses, ferns, palms and orchids.
  • While monkeys, snakes, frogs, lizards and small mammals are the main fauna here. The soil here lacks nutrients.

उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों की विभिन्न उपश्रेणियाँ निम्नलिखित हैं:
• सदाबहार (Evergreen ) वन
• मौसमी (Seasonal) वन
• सूखे (Dry) वन
• मोंटेन (Montane) वन
• उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय शंकुधारी वन
• उप-उष्णकटिबंधीय वन

The following are the different subcategories of tropical rain forests:
• Evergreen Forest
• Seasonal forest
• Dry Forest
• Montane Forest
• Tropical and subtropical coniferous forests
• Sub-tropical forests

समशीतोष्ण वन:

  •  समशीतोष्ण वन उत्तरी अमेरिका, उत्तरपूर्वी एशिया और यूरोप में पाए जाते हैं।
  • सामान्य तौर पर, यहां का तापमान -30 से 30 डिग्री सेल्सियस तक होता है और जंगलों में प्रति वर्ष 75-150 सेमी (30-60 इंच) वर्षा होती है।
  • यहां पर्णपाती और शंकुधारी पेड़ों की अधिकता होती है।
  • यहां पाये जाने वाले पेड़ों में आम की प्रजातियाँ, ओक (बलूत), बीच (beech), मेपल (maple), एल्म (elm), बिर्च (birch) आदि शामिल हैं।
  • यहां के आम जानवरों में गिलहरी, खरगोश, पक्षी, हिरण, भेड़िये, लोमड़ी और भालू शामिल हैं।
  • वे ठंडे सर्दियों और गर्म गर्मी के मौसम दोनों के लिए अनुकूलित हैं।
  • शीतोष्ण सदाबहार शंकुधारी वन उत्तर पश्चिमी अमेरिका, दक्षिण जापान, न्यूजीलैंड और उत्तर पश्चिमी यूरोप में पाए जाते हैं।

Temperate Forests:

  • Temperate forests are found in North America, Northeast Asia, and Europe.
  • In general, temperatures here range from −30 to 30 °C and the forests receive 75–150 cm (30–60 in) of precipitation per year.
  • Deciduous and coniferous trees predominate here.
  • The trees found here include mango species, oak, beech, maple, elm, birch etc.
  • Common animals here include squirrels, rabbits, birds, deer, wolves, foxes and bears.
  • They are adapted to both cold winters and hot summer climates.
  • Temperate evergreen coniferous forests are found in northwestern America, southern Japan, New Zealand, and northwestern Europe.

 

  • समशीतोष्ण वनों की निम्नलिखित उपश्रेणियाँ हैं:
    • नम शंकुवृक्ष और सदाबहार विस्तृत वन
    • शुष्क शंकुवृक्ष वन
    • भूमध्यसागरीय वन
    • समशीतोष्ण ब्रॉड-लिव्ड (broad-leaved) वर्षावन

The temperate forests have the following subcategories:
• Moist conifer and broadleaf evergreen forest
• Dry Conifer Forest
• Mediterranean Forest
• Temperate broad-leaved rainforest

बोरियल (Boreal) वन: 

  • ये वन उप-आर्कटिक क्षेत्र में 50 और 60 डिग्री अक्षांश के बीच पाए जाते हैं।
  • इस क्षेत्र में साइबेरिया, स्कैंडिनेविया, अलास्का और कनाडा शामिल हैं। पेड़ शंकुधारी और सदाबहार होते हैं। यहां दो प्रकार के मौसम हैं एक हल्की गर्मी तथा दूसरी ठंडी शुष्क सर्दी।
  • यहां का तापमान -40 से 20 ° C तक होता है।
  • इन वनों में हर साल लगभग 40-100 सेमी (15-40 इंच) तक वर्षा होती है।
  • यहां की मिट्टी अम्लीय होती है जिनमें पोषक तत्वों की मात्रा कम होती है।
  • यहां के मुख्य पेडों में देवदार और स्प्रूस (spruce), फर (fir) आदि शामिल हैं।
  • भालू, लिनेक्स (lynx), भेड़िया, हिरण, वूल्वरिन (wolverines), कारिबू, चमगादड़ आदि पक्षी शामिल हैं।

Boreal Forest:

  • These forests are found in the sub-arctic region between 50 and 60 degree latitude.
  • This region includes Siberia, Scandinavia, Alaska, and Canada. The trees are coniferous and evergreen. There are two types of weather here, one mild summer and the other cold dry winter.
  • The temperature here ranges from -40 to 20 °C.
  • These forests receive about 40–100 cm (15–40 in) of precipitation annually.
  • The soil here is acidic in which the amount of nutrients is less.
  • The main trees here include deodar and spruce, fir etc.
  • Birds include bear, lynx, wolf, deer, wolverines, caribou, bats, etc.

पर्णपाती या मानसून प्रकार के वन

  • पर्णपाती वन हिमालय, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा, कर्नाटक, महाराष्ट्र झारखंड और आसपास के क्षेत्रों के निचले ढलान पर पाए जाते हैं।
  • इस क्षेत्र में वर्षा 100 से 200 सेमी के बीच होती है।
  • सागौन क्षेत्र में देखी जाने वाली प्रमुख प्रजाति है।
  • साथ ही देवदार, नीला गम, पल ऐश, साल, चंदन, एबोनी, अर्जुन, खैर और बांस भी देखने को मिलते हैं।
  • इस जंगल के पेड़ शुष्क सर्दियों और शुष्क गर्मियों के दौरान अपने पत्ते गिरा देते हैं।
  • जल की उपलब्धता के आधार पर इन वनों को फिर से नम और शुष्क पर्णपाती में विभाजित किया जाता है।

Deciduous or Monsoon type of forests

  • The Deciduous forests are found on the lower slope of the Himalayas, West Bengal, Chhattisgarh, Bihar, Orissa, Karnataka, Maharashtra Jharkhand, and the adjoining areas.
  • The precipitation in this area is between 100 cm and 200 cm. Teak is the dominant species seen in the area.
  • Along with that Deodar, Blue Gum, Pal Ash, Sal, Sandalwood, Ebony, Arjun, Khair, and Bamboo are also seen.
  • The trees in this forest shed their leaves during dry winter and dry summer.
  • Based on the availability of water, these forests are again divided into moist and dry deciduous.

शुष्क पर्णपाती वन

  • ये वन उन क्षेत्रों में उगते हैं जहाँ वर्षा 50 सेमी और 100 सेमी के बीच होती है।
  • ये मुख्य रूप से मध्य दक्कन के पठार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और राजस्थान के दक्षिण-पूर्व के क्षेत्रों में देखे जाते हैं।

Dry deciduous forests

  • These forests grow in areas where the precipitation is between 50 cm and 100 cm.
  • These are mainly seen in the areas of the Central Deccan plateau, Punjab, Haryana, parts of Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, and South-east of Rajasthan.

पर्वतीय वन/पर्वतीय वन

  • पर्वतीय वन वे हैं जो पहाड़ों में पाए जाते हैं।
  • पहाड़ के जंगल पहाड़ की ढलानों के साथ काफी भिन्न होते हैं।
  • हिमालय की तलहटी में 1500 मीटर की ऊंचाई तक साल, सागौन और बांस जैसे सदाबहार पेड़ प्रचुर मात्रा में उगते हैं।
  • ऊंचे ढलान पर चीड़, फ़िर और ओक जैसे समशीतोष्ण शंकुवृक्ष के पेड़ उगते हैं।
  • हिमालय की अधिक ऊंचाई पर रोडोडेंड्रोन और जूनिपर्स पाए जाते हैं।
  • इसके अलावा, फिर ये वनस्पति क्षेत्र, अल्पाइन घास के मैदान बर्फ के मैदान तक दिखाई देते हैं।

Mountain Forests/Montane Forests 

  • Montane forests are those found in mountains. Mountain forests differ significantly along the slopes of the mountain.
  • On the foothills of the Himalayas until a height of 1500 meters, evergreen trees like Sal, teak, and bamboo grow copiously.
  • On the higher slope, temperate conifer trees like pine, fir, and oak grow.
  • At the higher elevation of the Himalayas, rhododendrons and junipers are found. Further, then these vegetation zones, alpine grasslands appear up to the snowfield.

ज्वारीय या मैंग्रोव वन

  • ज्वारीय या मैंग्रोव वन तट के किनारे और डेल्टा के किनारों पर उगते हैं जैसे, कावेरी, कृष्णा, महानदी, गोदावरी और गंगा के डेल्टा।
  • पश्चिम बंगाल में इन वनों को ‘सुंदरबन’ के नाम से जाना जाता है।
  • इन वनों में ‘सुंदरी’ सबसे प्रमुख वृक्ष है।
  • ज्वारीय वनों के महत्वपूर्ण वृक्ष होगला, गारन, पसूर आदि हैं।
  • यह वन इमारती लकड़ी उद्योग का एक महत्वपूर्ण कारक है क्योंकि वे इमारती लकड़ी और जलाऊ लकड़ी प्रदान करते हैं।
  • पाम और नारियल के पेड़ तटीय पट्टी को सुशोभित करते हैं।

Tidal or Mangrove forests

  • The tidal or mangrove forests grow by the side of the coast and on the edges of the deltas e.g., the deltas of the Cauvery, Krishna, Mahanadi, Godavari, and Ganga.
  • In West Bengal, these forests are known as ‘Sundarbans’. The ‘Sundari’ is the most major tree in these forests.
  • The important trees of the tidal forests are Hogla, Garan, Pasur, etc. This forest is an important factor in the timber industry as they provide timber and firewood. Palm and coconut trees beautify the coastal strip.

अर्ध-रेगिस्तान और रेगिस्तानी वनस्पति

  • इस क्षेत्र में 50 सेमी से कम वर्षा होती है।
  • इस वनस्पति प्रदेश में कटीली झाड़ियाँ, बबूल तथा बबूल पाये जाते हैं।
  • भारतीय जंगली खजूर आमतौर पर यहाँ पाए जाते हैं।
  • इनकी जड़ें लंबी और मांस मोटा होता है।
  • इस क्षेत्र में पाए जाने वाले पौधे सूखे के दौरान सहन करने के लिए अपने तने में पानी जमा करते हैं।
  • ये वनस्पति गुजरात, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाई जाती है।

Semi-deserts and Deserts vegetations

  • This area receives rainfall of less than 50 cm. Thorny bushes, acacia, and Babul are found in this vegetation region.
  • The Indian wild date is generally found here. They have long roots and thick flesh. The plants found in this region store water in their stem to endure during the drought.
  • These vegetation are found in parts of Gujarat’s, Punjab, and Rajasthan.

वनों का वर्गीकरण

प्रशासनिक आधार पर

आरक्षित वन (Reserved Forests)संरक्षित वन (Protected Forests)असुरक्षित वन (Unprotected Forests)
  • सरकार की प्रत्यक्ष निगरानी में।
  • सरकार द्वारा देखभाल।
  • अवर्गीकृत वन।
  • पशु चरागाहों के व्यावसायिक उद्देश्य हेतु सार्वजनिक प्रवेश की अनुमति नहीं है।
  • स्थानीय लोगों को वन में  बिना किसी गंभीर क्षति किये वनोपज के उपयोग करने और मवेशी चराने की अनुमति है।
  • वृक्षों को काटने या मवेशियों को चराने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
  • देश के कुल वन क्षेत्र (TFA) का 53% हिस्सा इस श्रेणी के अंतर्गत आता है।
  • कुल वन क्षेत्र (TFA) का 29% हिस्सा इस श्रेणी के अंतर्गत आता है।
  • कुल वन क्षेत्र (TFA) का 18% हिस्सा इस श्रेणी के अंतर्गत आता है।

भारतीय संविधान के अनुसार वर्गीकरण

राज्य वन
(State Forests)
वाणिज्यिक वन
(Commercial Forests)
निजी वन
(Private Forests)
देश के लगभग सभी महत्त्वपूर्ण वन क्षेत्र शामिल जो सरकार (राज्य/केंद्र) के पूर्ण नियंत्रण में हैं।स्थानीय निकायों (नगर निगमों, ग्राम पंचायतों, ज़िला बोर्डों आदि) के स्वामित्व और प्रशासन वाले वन क्षेत्र।निजी स्वामित्व् के तहत शामिल वन क्षेत्र ।
कुल वन क्षेत्र (TFA) का लगभग 94% हिस्सा आच्छादित।कुल वन क्षेत्र (TFA) का लगभग 5% हिस्सा आच्छादित।कुल वन क्षेत्र (TFA) का 1 % से थोड़ा अधिक हिस्सा आच्छादित।

व्यावसायिकता के आधार पर 

व्यापारिक (Merchantable)गैर-व्यापारिक (Non- Merchantable)
  • वन जो सरलता से उपलब्ध हैं।
  • उच्च पर्वत चोटियों पर स्थित वन; गैर-पहुँच योग्य।
  • कुल वन क्षेत्र (TFA) का लगभग 82% हिस्सा आच्छादित।
  • कुल वन क्षेत्र (TFA) का लगभग 18% हिस्सा आच्छादित।

बनावट  के आधार पर

 

 

 

 

चौड़ी पत्ती वाले वन (Broad-Leaf Forests)
  • समशीतोष्ण वन
  • उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय मानसून वन।
  • पूर्वी-मध्य हिमालय के मध्य और ऊपरी हिस्सों पर तथा अरुणाचल प्रदेश जैसे पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों में पाए जाते हैं।
  • देश के पठारों, मैदानों और पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
  • देश के कुल वन क्षेत्र (TFA) का 6.50% हिस्सा आच्छादित।
  • देश के कुल वन क्षेत्र (TFA) का 94% हिस्सा आच्छादित।

 

Q1.देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?
A.पर्वतीय वन
B.उष्णार्द्र सदाबहार वन
C.आर्द्र मानसूनी वन
D.उष्णार्द्र पतझड़ वन
Ans: उष्णार्द्र पतझड़ वन
Q2.देश के उन भागों में जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 200 सेमी. से अधिक तथा वार्षिक औसत तापमान 24°C के आसपास, वर्ष भर आर्द्रता 70%” तक रहती है, किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?
A.पर्वतीय वन
B.उष्णार्द्र सदाबहार वन
C. मरुस्थलीय वन
D.उष्णार्द्र पतझड़ वन
Ans: उष्णार्द्र सदाबहार वन
Q3.देश के 100 से 200 सेमी. औसत वार्षिक वर्षा वाले भागों में किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती है ?
A.उष्णार्द्र सदाबहार वन
B.मैंग्रोव वन
C.उष्णार्द्र पतझड़ वन
D.मरुस्थलीय वन
Ans: उष्णार्द्र पतझड़ वन
Q4.50 सेमी. से कम औसत वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में सामान्यतया किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?
A.उष्णार्द्र मानसूनी वन
B.उष्णार्द्र पतझड़ वन
C.आर्द्र मानसूनी वन
D.मरुस्थलीय वन
Ans: मरुस्थलीय वन
Q5.दलदली अथवा ज्वार-भाटा क्षेत्रों में पाए जाने वाले वन को क्या कहा जाता है ?
A.मैंग्रोव वन
B.शोला वन
C.मानसूनी वन
D.पतझड़ वन
Ans: मैंग्रोव वन
Q6.भारत में मैंग्रोव वनस्पति का सर्वाधिक विस्तार किस राज्य में पाया जाता है ?
A.गोवा
B.प. बंगाल
C.आ. प्र.
D.ओड़िशा
Ans: प. बंगाल
Q7.भारत में चन्दन की लकड़ी के वन सबसे अधिक कहाँ पाए जाते हैं ?
A.असम की पहाड़ियों में
B.शिवालिक की पहाड़ियों में
C.नीलगिरि की पहाड़ियों में
D.सतपुड़ा की पहाड़ियों में
Ans: नीलगिरि की पहाड़ियों में
Q8.साइलेंट वेली (Silent Valley) के चर्चित होने का कारण है –
A.जनसंख्या विस्फोट
B.परमाणु केंद्र की स्थापना
C.अधिक जल संचयन
D.जैव विविधता एवं सदाबहार वन का संरक्षण
Ans: जैव विविधता एवं सदाबहार वन का संरक्षण
Q9.फूलों की घाटी स्थित है –
A.केरल
B.जम्मू-कश्मीर
C.उत्तराखंड
D.हिमाचल प्रदेश
Ans: उत्तराखंड
Q10.शांत-घाटी अवस्थित है –
A.केरल
B.कर्नाटक
C.उत्तराखंड
D.तमिलनाडु
Ans: केरल

Q11.पश्चिमी हिमालय में उच्च पर्वतीय वनस्पतियाँ 3000 मीटर तक की उंचाई तक ही उपलब्ध होती है जबकि पूर्वी हिमालय में 4000 मीटर की उंचाई तक मिलती है | एक ही पर्वत श्रेणी में इस प्रकार की विविधता का कारण है –
A.पूर्वी हिमालय का पश्चिमी हिमालय से अधिक ऊँचा होना
B.पूर्वी हिमालय का भूमध्य रेखा और समुद्र तल से पश्चिमी हिमालय की अपेक्षा अधिक निकट होना
C.पूर्वी हिमालय में प. हिमालय की अपेक्षा अधिक मानसूनी वर्षा होना
D.पूर्वी हिमालय की चट्टानों का पश्चिमी हिमालयी चट्टानों से अधिक उर्वर होना
Ans: पूर्वी हिमालय में प. हिमालय की अपेक्षा अधिक मानसूनी वर्षा होना
Q12.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I A. सागौन B. देवदार C. सुन्दरी D. सिनकोना सूची-II 1. हिमालय की तराई 2. मध्य भारत 3. सुन्दर वन 4. हिमालय के उच्च पर्वतीय क्षेत्र
A.A → 1, B → 4, C → 3, D → 2
B.A → 3, B → 2, C → 1, D → 4
C.A → 4, B → 1, C → 3, D → 2
D.A → 2, B → 3, C → 4, D → 1
Ans: A → 4, B → 1, C → 3, D → 2
Q13.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (वन प्रकार) A. उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती B. उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती C. अल्पाइन D. उष्णकटिबंधीय सदाबहार सूची-II (प्रदेश) 1. अरुणाचल प्रदेश 2. सह्याद्री 3. मध्य गंगा मैदान 4. तराई
A.A → 4, B → 3, C → 1, D → 2
B.A → 4, B → 2, C → 1, D → 3
C.A → 1, B → 3, C → 2, D → 4
D.A → 3, B → 1, C → 4, D → 2
Ans: A → 4, B → 3, C → 1, D → 2
Q14.पश्चिमी घाट पर पायी जाने वाली वनस्पति का प्रकार है –
A.सदाहरित
B.अल्पाइन
C.सवाना
D.पर्णपाती
Ans: सदाहरित
Q15.उष्ण कटिबन्धीय आर्द्र सदाबहार वन पाए जाते हैं –
A.अरावली पर्वतमाला पर
B.शिलांग पठार पर
C.शिवालिक श्रेणी पर
D.प्रायद्वीपीय पठार पर
Ans: प्रायद्वीपीय पठार पर

Q16.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I वार्षिक वर्षा) A. 100 से 200 सेमी° B. 50 से 100 सेमी. C. 50 सेमी. से कम D. 200 सेमी. से अधिक सूची-II (वनों के प्रकार) 1. उष्ण आर्द्र सदाबहार वन 2. उष्ण कटिबंधीय पतझड़ वन 3. उष्णकटिबंधीय शुष्क वन 4. मरुस्थलीय एवं अर्द्ध मरुस्थलीय वन
A.A → 2, B → 3, C → 1, D → 4
B.A → 2, B → 3, C → 4, D → 1
C.A → 1, B → 4, C → 3, D → 2
D.A → 4, B → 1, C → 2, D → 3
Ans: A → 2, B → 3, C → 4, D → 1
Q17.निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों की अपेक्षा शीतोष्ण कटिबंधीय वनों का उपयोग को अधिक आसान बनाता है ? 1. बाजार से निकटता 2. अधिक मुलायम लकड़ी 3. अधिक लम्बे वृक्ष 4. समरूपता नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर चुनिए –
A.1 और 3
B.2 और 4
C.2 और 3
D.3 और 4
Ans: 2 और 4
Q18.निम्न में से किन पहाड़ियों पर उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन पाए जाते हैं ?
A.नीलगिरि पहाड़ियां
B.अरावली पहाड़ियां
C.राजमहल पहाड़ियां
D.शिवालिक पहाड़ियां
Ans: नीलगिरि पहाड़ियां
Q19.निम्नलिखित में से कौन – सा राज्य शहतूत रेशम उत्पादित करता है ?
A.ओड़िशा
B.कर्नाटक
C.पश्चिम बंगाल
D.जम्मू-कश्मीर
Ans: कर्नाटक
Q20.गंगा-ब्रह्मपुत्र के डेल्टाई क्षेत्रों में किस वृक्ष की अधिकता के कारण इसे ‘सुंदरवन’ कहा जाता है ?
A.चन्दन
B.शीशम
C.सुन्दरी
D.इनमें से सभी
Ans: सुन्दरी
5/5 - (1 vote)

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *