
UPPCS Result 2022 : शुरू से मेधावीं रहीं प्रयागराज की प्राजकता बनीं एसडीएम, आठवीं रैंक के साथ
पीसीएस-2022 में टॉप टेन मेरिट में जगह बनाने वाली प्राजकता त्रिपाठी शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं। इन दिनों वह भारत सरकार के गृह मंत्रालय में तैनात हैं और अब पीसीएस में आठवीं रैंक के साथ प्राजकता का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हो चुका है।
पीसीएस-2022 में टॉप टेन मेरिट में जगह बनाने वाली प्राजकता त्रिपाठी शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं। इन दिनों वह भारत सरकार के गृह मंत्रालय में तैनात हैं और अब पीसीएस में आठवीं रैंक के साथ प्राजकता का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हो चुका है।
वैसे तो प्राजकता मूलत: पट्टी प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं, लेकिन उनके पिता सुरेश चंद्र त्रिपाठी काफी पहले प्रयागराज आकर बस गए थे। सुरेश चंद्र त्रिपाठी सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद से रिटायर हो चुके हैं और मां उर्मिला त्रिपाठी गृहणी हैं। प्राजकता के बाबा राजेश्वर सहायक त्रिपाठी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। प्राजकता ने पीसीएस परीक्षा में अपने तीसरे प्रयास में सफल हासिल की है।
उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई गोल्डन जुबली स्कूल से पूरी करने के बाद बीएससी की पढ़ाई सीएमपी डिग्री कॉलेज से की। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग से पीजी की पढ़ाई की और गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। प्राजकता ने पीसीएस-2022 में वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र चुना था और सफलता हासिल की। प्राजकता के बड़े भाई आशीष त्रिपाठी पीएनबी अलीगढ़ में मैनेजर और बहन प्रतिभा द्विवेदी गंगा ऋषिकुलम शांतिपुरम फाफामऊ में
असिस्टेंट कमिश्नर से एसडीएम बनीं श्वेता
नया कटरा में दिलकुशा पार्क के पास रहने वाली श्वेता मिश्रा का पीसीएस-2022 में 17वीं रैंक के साथ एसडीएम के पद पर चयन हुआ है। वर्तमान में वह उद्योग विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं। उनके पिता डीएन मिश्रा रेलवे के लखनऊ डिवीजन से सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद से रिटायर हो चुके हैं और मां कृष्णा मिश्रा गृहणी हैं। श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अधिवक्ता भाई मृत्युंजय कुमार मिश्रा को दिया है। श्वेता ने हाईस्कूल बिशप जॉनसन और इंटरमीडिट महर्षि पतंजलि से करने के बाद बीबीएस कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की। वह दो बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्ष इंटरव्य में शामिल हाे चुकीं हैं। पीसीएस में यह उनका पांचवा प्रयास था। उनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था
पूर्व आईपीएस की बेटी आकांक्षा बनीं डिप्टी एसपी
पूर्व आईपीएस अधिकारी ओपी पांडेय की बेटी आकांक्षा पांडेय का चयन पीसीएस में डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है। आकांक्षा की मां शारदा पांडेय केपी उच्च शिक्षण संस्थान में मैनेजर हैं। आकांक्षा वर्तमान में इलाहबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग से पीएचडी कर रहीं हैं। उन्होंने 2013 में एसएमसी से इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद इविवि से बीए किया और इसके बाद 2019 में भूगोल से एमए की पढ़ाई की। वह इविवि की संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा की टॉपर भी थीं। पीसीएस परीक्षा में आकांक्षा का वैकल्पिक विषय भूगोल था और उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में
प्रयागराज से कई अन्य मेधावियों का भी पीसीएस-2022 में चयन हुआ है। कोरांव तहसील के किहुनी गांव निवासी आशीष मिश्रा ने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की और उनका चयन बीडीओ के पद पर हुआ। उनके पिता प्रयागराज जनपद न्यायालय में अधिवक्ता हैं। वहीं, प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अंबुज कुमार मिश्रा का चयन भी पीसीएस में हो गया है। वह मूलत: आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
पीसीएस 2022 में सफलता अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बधाई दी है। नंदी ने कहा है कि पिछली सरकारों ने जहां भर्तियों में घोटाले का रिकार्ड बनाया, वहीं हमारी सरकार ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रकिया अपनाते हुए दस माह में परीक्षा सम्पन्न कराने के साथ ही परिणाम घोषित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं 364 चयनित अभ्यर्थियों में 110 महिलाओं का चयन महिला सशिक्तकरण का सशक्त उदाहरण है। इस परीक्षा में करीब प्रत्येक जनपद के अभ्यर्थियों का प्रतिनिधित्व नए उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर को दर्शाता है।
जीएस वर्ल्ड से दिव्या सहित कई मेधावियों का चयन
पीसीएस-2022 में जीएस वर्ल्ड से बड़ी संख्या में मेधावियों का चयन हुआ है। जीएस वर्ल्ड के निदेशक नीरज सिंह के अनुसार उनकी संस्था से टॉपर दिव्या सिकरवार के साथ ही छठवीं रैंक पर सल्तनत परवीन, 10वीं रैंक पर संदीप कुमार तिवरी, 15वीं रैंक पर निधि पटेल के अतिरिक्त अन्य 13 एसडीएम, 32 डिप्टी एसपी और विभिन्न पदों पर 127 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान को दिया है।