
UPPSC Result: पीसीएस का रिजल्ट जारी, हमीरपुर के अमित का डिप्टी एसपी पद पर चयन, बोले- पत्नी को
(यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2022 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें हमीरपुर जिले के जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ है।
UP PCS result released, Hamirpurs Amit
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस फाइनल परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। इसमें हमीरपुर जिले के रोजगार एवं सहायता अधिकारी अमित कुमार का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ है। इससे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
Trending Videos
शहर के आजाद नगर रमेड़ी तरौस निवासी अमित कुमार का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ है। पिता राम गोपाल ने बताया कि अमित ने शहर के सरस्वती विद्या मंदिर से 2008 में इंटरमीडिएट किया। कुछेछा महाविद्यालय से बीएससी किया और तैयारी में जुट गए।
2017 में पीसीएस की परीक्षा पास कर जिला रोजगार सहायता अधिकारी बनें। अब 2022 बैच में उनका चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ है। अमित ने बताया कि नौकरी के साथ घर परिवार की जिम्मेदारी के बीच पत्नी वंदना सहयोग