
जैसे कि आप सब जानते ही हैं कि हाल ही में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट की घोषणा हुई है। जिसमें बहुत से उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में पास होकर देश का नाम और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस साल यूपीएससी की टॉपर रही इशिता किशोर ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया रैंक वन हासिल की है। लेकिन हाल ही में उनके UPSC की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इशिता किशोर की UPSC की मार्कशीट हुई वायरल
हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में सिविल सेवा परीक्षा 2022 की परीक्षा में टॉप रैंक वन हासिल करने वाली बिहार की रहने वाली इशिता किशोर की संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मार्कशीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है
इशिता ने इस साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 1094 अंक लाकर टॉप रैंक वन हासिल की है। अगर बात करें यूपीएससी की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में इशिता किशोर के कितने अंक हैं? तो आपको हम बता दें कि इस साल टॉप रैंक 1 हासिल करने वाली इशिता किशोर के UPSC की लिखित परीक्षा में 901अंक हैं। जबकि इंटरव्यू में इशिता किशोर ने 193 अंक हासिल किये है।
हाईस्कूल और इंटर में टॉपर रही हैं इशिता किशोर
अगर बात करे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में टॉप 1 रैंक हासिल करने वाली इशिता किशोर के 10वीं और 12वीं कक्षा में कितने अंक थे। तो एक इंटरव्यू के दौरान बिहार की रहने वाली इशिता किशोर ने बताया था। कि उनकी स्कूलिंग बाल भारती स्कूल से हुई थी। जहाँ 10वीं कक्षा में उनके 90% अंक थे। तो वहीं 12वीं कक्षा में उनके 97% से अधिक अंक थे। इशिता कहती है वह शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी और वह ज्यादातर समय पढ़ाई पर ही अपना फोकस करती थी। इसके अलावा आज उन्होंने जो भी हासिल किया है। वह सब अपनी मेहनत और अपने परिवार के सहयोग से पूरा हुआ है।