UPSC RANK – 03  GAMINI SINGLA Marksheet || IAS GAMINI SINGLA Marksheet | onlystudy as insurance for your future

UPSC RANK - 03  GAMINI SINGLA Marksheet || IAS GAMINI SINGLA Marksheet
Spread The Love And Share This Post In These Platforms

onlystudy as insurance for your future

भारत में सरकारी नौकरी का क्रेज़ छात्रों के बीच जितना है, उतना और कहीं भी नहीं है। और जब बात हो सिविल सेवा में जाने की, तो वो सर्वोच्च नौकरी है जो अधिकतम छात्रों का सपना होता है। तो सोचिए जिसने UPSC Civil Services Examination में टॉप किया हो, उसकी ख़ुशी कितनी होगी?

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिज़ल्ट जारी कर दिया है, जिसमें टॉप तीन स्थान पर लड़कियाँ ही हैं।

 

आज आप 3rd UPSC Topper Gamini Singla  के माध्यम से जानने वाले हैं कि गामिनी सिंगला कौन हैं ? IAS Gamini Singla Marks, Optional Subject, Attempt, Education के बारे में जानने के लिए यह लेख पढ़ते रहें।

आईएएस गामिनी सिंगला कौन हैं?

गामिनी सिंगला यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 की तृतीय टॉपर हैं, जिन्होंने Sociology Optional के साथ अपने दूसरे प्रयास में इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। पहले प्रयास में ये Prelims Exam क्लीयर नहीं कर सकीं, फिर उसके बाद कड़ी मेहनत कर Civil Services Preparation को मज़बूत किया और दूसरे प्रयास में UPSC 3rd Topper बन गईं।

 

UPSC Topper Gamini Singla Marks

गामिनी सिंगला को written exam में 858 marks और interview में 187 marks मिले हैं, और दोनों को मिलाकर 2075 marks में से 1045 marks लाकर गामिनी सिंगला यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तीसरी टॉपर बनी हैं। बात करें इनके Optional Subject के बारे में, तो इन्होंने Sociology ऑप्शनल के साथ सिविल सेवा परीक्षा को पास किया है।

 

Gamini Singla Biography in Hindi

UPSC Topper Gamini Singla सिविल सेवा परीक्षा में तीसरा स्थान लाकर टॉप की हैं जो पंजाब के बठिंडा से हैं, और इनके माता-पिता दोनों हिमाचल प्रदेश सरकार के अंतर्गत मेडिकल ऑफ़िसर हैं। इन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा माउंट कार्मेल स्कूल, अनंतपुर साहिब से, और उसके बाद पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से Computer Science Engineering में ग्रैजूएशन की है।

 

कम्प्यूटर साइंस से ग्रैजूएट होने के बाद इनको JP Morgan में एक जॉब का ऑफ़र मिला था, लेकिन इन्होंने ज्वाइन नहीं किया और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का सोचा।

UPSC Preparation करने के बाद जब इन्होंने अपना पहला प्रयास दिया, तो Prelims भी पास नहीं कर सकीं। फिर गामिनी सिंगला ने अपनी तैयारी को और मज़बूत कर दूसरा प्रयास दिया जिसमें वो All India Rank 3 लाकर सफलता प्राप्त किया। आशा है कि सिविल सेवा में आकर गामिनी जी समाज और देश की सेवा अच्छे-से करेंगे।

 

IAS बनकर करेंगी सेवा 

 

गामिनी ने कहा कि महिलाएं कड़ी मेनहत और समर्पण के दम पर कोई भी मुकाम हासिल करने में सक्षम हैं.

गामिनी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से फोन पर कहा,

‘मैं वाकई बहुत खुश हूं. यह सपने के पूरे होने जैसा है.

मैंने आईएएस का विकल्प चुना और देश की तरक्की और लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहती हूं.’

बता दें कि गामिनी ने दूसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है. गामिनी ने बताया कि उन्होंने अधिकतर सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. उन्होंने कहा, ‘मैं 9-10 घंटे पढ़ाई करती थी. मैंने पटियाला के विनोद सर से कोचिंग ली.

परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने अधिकतर सेल्फ स्टडी पर फोकस किया और कामयाबी हासिल की.

मेरे पिता ने एग्जाम की तैयारी काफी मदद की.’

 

 

यूपीएससी एग्जाम में गामिनी सिंगला ने ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है. वहीं, रैंक 1 श्रुति शर्मा और रैंक 2 अंकिता अग्रवाल को मिली है. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, 600 से अधिक उम्मीदवारों का चयन आईएएस, आईपीएस और अन्य पदों के लिए यूपीएससी के माध्‍यम से किया गया है.

आयोग ने कुल 685 सक्‍सेसफुल कैंडिडेट्स की लिस्‍ट जारी की है.

 

Gamini Singla UPSC marksheet

Subject Marks

Essay (paper I) – 125

General Studies 1  (papaer II) – 132

General Studies 2  (papaer III) –  122

General Studies 3 (papaer IV) – 126

General Studies 4 (papaer V) – 111

Optional 1 (Sociology ) (paper VI) – 152

Optional 2 (Sociology ) (paper VII) – 148

Written Total 858

Personality test 187

Final total 1045

 

Gamini singla UPSC booklist

 

Gamini Singla booklist for GS 1

 

History – Class 6th to 12th NCERT books, Freedom Struggle– A brief history of modern India By spectrum, Post-Independence India– Nitin Sangwan book, World History– vision ias notes

 

Art & culture– Indian art and culture by Nitin Singhania, Ancient India by RS Sharma, Medieval India by Satish Chandra.

 

Geography– Ncert books of class vI-X (brief reading), Class XI-XII (Very Important), certificate Physical & human geography By GC Leong, Oxford student atlas for India.

 

Gamini Singla booklist for GS2

 

Constitution and Polity– ncert books of class 11th and 12th, Indian polity by Laxmikanth, Current affairs.

 

Governance– 2nd arc report, current affairs

 

International Relationship– Ministry of external affairs website, current affairs

 

Gamini Singla booklist for GS3

 

Economy– Ncert books of class 10th to 12th, Indian economy by Sanjeev Varma, current affairs

 

Environment– Class 9th ncert book, Environment by Shankar IAS, PMF ias website.

 

Internal Security– Internal security & disaster management by- Ashok Kumar and Vipul, Current affairs,.

 

Disaster Management– 2nd arc third report-crisis management, NDMA guideline, current affairs

 

Science & Technology– Current affairs, newspaper

 

Gamini Singla booklist for GS4

 

Ethics– 2nd arc fourth report- Ethics in governance, Citizen-Centric administration, Lexicon for ethics, integrity & aptitude by chronicle

Topper Marksheets 2021 ( Latest Year )

 

UPSC RANK – 01   SHRUTI SHARMA Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 02  ANKITA AGARWAL Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 03  GAMINI SINGLA Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 04  AISHWARYA VERMA Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 05  UTKARSH DWIVEDI Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 06  YAKSH CHAUDHARY  Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 07  SAMYAK S JAINDownload Marksheet PDF
UPSC RANK – 08 ISHITA RATHI Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 09 PREETAM KUMARDownload Marksheet PDF
UPSC RANK – 10  HARKEERAT SINGHDownload Marksheet PDF

 

4/5 - (4 votes)

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *